उत्तराखंड का राज्य चिन्ह, पुष्प, पक्षी, पशु, वृक्ष 

Share via Whatsapp

उत्तराखंड का राज्य चिन्ह, पुष्प, पक्षी, पशु, वृक्ष: उत्तराखंड भारत के उत्तर में स्थित एक राज्य है l उत्तराखंड राज्य का निर्माण 9 नवम्बर 2000 को उत्तर प्रदेश के 13 हिमालयी जिलों को काटकर भारतीय गणराज्य के 27 वें राज्य एवं हिमालयी राज्यों में 11 वें राज्य के रूप में किया गया था। वर्ष 2007 तक इसे ‘उत्तरांचल’ नाम से जाना जाता था l 1 जनवरी 2007 को इसका नाम ‘उत्तराखंड’ कर दिया गया l 

राज्य भर में बड़ी संख्या में हिंदू मंदिरों और तीर्थस्थलों के पाए जाने के कारण उत्तराखंड को अक्सर देवभूमि अर्थात "देवताओं की भूमि" के रूप में जाना जाता है।

भारत की सबसे लम्बी एवं हिन्दुओं की सबसे पवित्र नदी गंगा एवं यमुना का उद्गम भी उत्तराखंड से ही होता है l 

आसमान नीला क्यों दिखाई देता है?

उत्तराखंड राज्य भारत के पड़ोसी देशों में उत्तर में तिब्बत और पूर्व में नेपाल की सीमा से लगा हुआ है l उत्तराखंड राज्य की सीमायें पश्चिम में हिमाचल प्रदेश एवं दक्षिण में उत्तर प्रदेश से लगी हुई है l 

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून है l उत्तराखंड का उच्च न्यायलय नैनीताल जिले में स्थित है l 

Note: हिंदी उत्तराखंड की राजभाषा है जबकि संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है l 

उत्तराखंड का राज्य चिन्ह, पुष्प, पक्षी, पशु, वृक्ष

उत्तराखंड राज्य की स्थापना के बाद राज्य के लिए कुछ प्रतीक चिन्हों का निर्धारण किया गया l जिसमे उत्तराखंड का राज्य चिन्ह, पुष्प, पक्षी, पशु, वृक्ष आदि शामिल है l तो चलिए जानते है उत्तराखंड के राज्य प्रतीक चिन्हों के विषय में l 

Table of Content

उत्तराखंड का राज्य चिन्ह (State Emblem of Uttarakhand)

  • उत्तराखण्ड का राज्य-चिह्न सफ़ेद पृष्ठभूमि पर हीरे के आकार वाला नीली परिधि में तीन पर्वत चोटियों की श्रंखला और नीचे चार जलधाराओं से युक्त आकृति है l
  • इस आकृति के ऊपर मध्य में लाल पृष्ठभूमि में भारत का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक का लाट अंकित है l
  • अशोक के लाट के नीचे मुण्डकोपनिषद से लिया गया भारत का राष्ट्रीय वाक्य “सत्यमेव जयते” अंकित है l 
  • उत्तराखंड राज्य चिन्ह के निचले भाग में नीले रंग से “उत्तराखंड राज्य” अंकित है l 

Uttarakhand GK Question in Hindi 

  • राज्य चिन्ह की सफ़ेद पृष्ठभूमि उत्तराखंड के लोगों की शांतिप्रिय प्रकृति को दर्शाती है l
  • ऊपरी भाग में स्थित लाल रंग की पृष्ठभूमि उत्तराखंड राज्य आन्दोलन में शहीद आन्दोलनकारियों के रक्त के प्रतीक स्वरुप दर्शित है l
  • तीन पर्वत चोटियों की श्रंखला उत्तराखंड की भौगोलिक एवं पारस्थितिक प्रकृति को दर्शाता है तथा इसके नीचे की चार जलधारायें गंगा नदी को दर्शाती हैं।
  • नीला रंग राज्य की शुद्ध एवं पवित्र नदियों के जल को दर्शाता है l 

उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल

  • प्रशासनिक एवं राजकीय कार्यों के लिए स्वीकृत उत्तराखण्ड का राज्य चिह्न, उत्तराखण्ड सरकार की राजकीय मोहर है l 
  • राज्य चिन्ह में उत्तराखंड की भौगोलिक स्वरुप की झलक देखने को मिलती है l 

उत्तराखंड का राज्य पुष्प (State Flower of Uttarakhand) 

  • उत्तरखंड का राज्य पुष्प ब्रह्मकमल है l
  • ब्रह्म कमल हिमालयी क्षेत्रों में 4800-6000 मी की ऊंचाई पर पाया जाने वाला पुष्प है l 
  • ब्रह्म कमल का वैज्ञानिक नाम ‘सोसूरिया अबवेलेटा’ (Saussurea Obvallata) है l
  • यह एस्टेरेसी कुल का पौधा है। सूर्यमुखी, गेंदा, डहलिया, कुसुम एवं भृंगराज इस कुल के अन्य प्रमुख पौधे हैं। 

उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम

  • भारत में Epiphyllum oxypetalum को भी 'ब्रह्म कमल' कहते हैं।
  • उत्तराखंड में स्थानीय भाषा में इसे 'कौल पद्म' नाम से जानते हैं। 
  • उत्तराखंड में ब्रह्म कमल की 24 प्रजातियां मिलती हैं पूरे विश्व में इसकी 210 प्रजातियां पाई जाती है l
  • उत्तराखंड में फूलों की घाटी, केदारनाथ, शिवलिंग बेस, पिंडारी ग्लेशियर आदि क्षेत्रो में यह पुष्प बहुतायत में मिलते है l
  • ब्रह्म कमल के खिलने का समय जुलाई से सितंबर है ब्रह्म कमल, फैनकमल कस्तूरा कमल के पुष्प बैगनी रंग के होते हैं l
  • इस पुष्प का वर्णन वेदों में भी मिलता है महाभारत के वन पर्व में इसे 'सौगंधिक पुष्प' कहा गया है।
  • पौराणिक मान्यता के अनुसार इस पुष्प को केदारनाथ स्थित भगवान शिव को अर्पित करने के बाद विशेष प्रसाद के रूप में बांटा जाता है।

उत्तराखंड के शहरों के प्राचीन नाम 

  • ब्रह्म कमल के पौधों की ऊंचाई 70 से 80 सेंटीमीटर होती है जुलाई से सितंबर तक मात्र 3 माह तक फूल खिलते हैं बैगनी रंग का इसका पुष्प टहनियों में ही नहीं, बल्कि पीले पत्तियों से निकले कमल पात के पुष्पगुच्छ के रूप मे खिलता है जिस समय यह पुष्प खिलता है उस समय वहां का वातावरण सुगंध से भर जाता है l 

भारत के शास्त्रीय नृत्य

उत्तराखंड का राज्य पशु (State Animal of Uttarakhand)

  • उत्तरखंड का राज्य पशु ‘कस्तूरी मृग’ है l
  • यह हिमशिखरों पर 3600 से 4400 मी की ऊंचाई पर पाया जाता है l
  • इस मृग का वैज्ञानिक नाम “मास्कस काइसोगोस्टर” (Moschus Chrysogaster) है l
  • इसे ‘हिमालियन मास्क डिअर’ के नाम से भी जाना जाता है l
  • अवैध शिकार के कारण इस प्रजाति के मृग विलुप्ति की कगार पर पहुचं रहे है l
  • इस प्रजाति के मृग उत्तराखंड के केदारनाथ, फूलों की घाटी, उत्तरकाशी, एवं पिथौरागढ़ जिले में 2000 से 5000 मी की ऊंचाई पर स्थित जंगलों में पायें जाते है l
  • कस्तूरी मृग उत्तराखंड के आलावा कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, एवं सिक्किम में पाए जाते है l 

उत्तराखंड के प्रमुख दर्रे

  • इस मृग का रंग भूरा एवं इसके शरीर पर काले-पीले धब्बे होते है l
  • इसके एक पैर में चार खुर होते है l
  • नर मृग की पूंछ छोटी एवं बाल रहित होती है l
  • इसका वजन सामान्यतः 10 से 20 किग्रा होता है और ऊंचाई लगभग 20 इंच तक होती है l
  • इस मृग की सूंघने एवं सुनने की क्षमता बहुत अधिक होती है l 
  • इस मृग के मुंह में दो बड़े-बड़े दांत होते है और इसकी आयु लगभग 20 वर्ष होती है l 
  • कस्तूरी केवल नर मृग में पाया जाता है l जिसका निर्माण एक वर्ष से आयु के मृग के जननांग के समीप ग्रंथि से श्रावित द्रव के नाभि के पास एक गाठनुमा थैली में एकत्र होने से होता है l इसी गाँठ का ऑपरेशन कर गाढ़े द्रव के रूप में कस्त्रुई प्राप्त किया जाता है l
  • एक मृग में एक बार में सामान्यतः 30 से 45 ग्राम तक कस्तूरी प्राप्त की जा सकती है और इससे तीन तीन वर्ष के अंतराल पर कस्तूरी प्राप्त की जा सकती है l

भारत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

  • कस्तूरी मृग बेहद शर्मीली प्रवृति का जीव है और यह अपना निवास स्थल किसी भी परिस्थिति में नहीं छोड़ता है l 
  • मादा मृग की गर्भधारण अवधि 6 माह होती है और एक बार में सामान्यतः एक ही मृग का जन्म होता है l 
  • कस्तूरी जटिल प्राकृतिक रसायन है जिससे अद्वितीय सुगंध प्राप्त होती है l
  • इसका उपयोग सुगन्धित सामग्री के आलावा दमा, निमोनिया, हृदय रोग, टायफाइड, मिर्गी आदि रोगों की औषिधियों के निर्माण में किया जाता है l 

विश्व के प्रमुख घास के मैदान 

  • कस्तुरी की मांग एवं मूल्य अधिक होने के कारण इनका अवैध शिकार होता है l
  • जिससे इनकी संख्या एवं लिंगानुपात में तेज़ी से गिरावट आ रही है l यद्यपि सरकार द्वारा इनके संवर्धन एवं संरक्षण के लिए कई प्रयास किये जा रहे है l लेकिन कोई विशेष सफलता नहीं मिल पा रही है l 

सरकार द्वारा किये गए कुछ प्रयास इस प्रकार है -

  • 1972 में तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चमोली के केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत 967.2 वर्ग किमी क्षेत्र में कस्तूरी मृग विहार की स्थापना की गयी है l 
  • 1977 में महरुड़ी कस्तूरी मृग अनुसन्धान केंद्र के स्थापन की गयी है l 
  • 1982 में चमोली जिले के कांचुला खर्क में एक कस्तूरी मृग प्रजनन एवं संरक्षण केंद्र की स्थापना की गयी है l 
  • 1986 में पिथौरागढ़ में अस्कोट अभ्यारण की स्थापना की गयी है l 
  • राज्य की वन्य जीव गणना 2005 के अनुसार कस्तूरी मृगों की संख्या 274 (2003 में) बढ़कर 279 हो गयी है l 

भारत के कितने राज्य तटरेखा से लगते है? 

उत्तराखंड का राज्य पक्षी (State Bird of Uttarakhand)

  • उत्तराखंड का राज्य पक्षी मोनाल है l
  • यह पक्षी हिमालयी क्षेत्र में लगभग 2500 से 5000 मी (8000 -200000 फीट) की ऊंचाई पर पाया जाता है l
  • इसे हिमालयी मोनाल या हिमालय के मयूर के नाम से जाना जाता है l
  • यह हिमालयी पक्षी विश्व के सबसे सुन्दर पक्षियों में गिना जाता है l 
  • मोनाल का वैज्ञानिक नाम ‘लोफ़ोफ़ोरस इम्पॅजेनस’ (Lophophorus Impejanus) है l 

स्थल-रुद्ध देश (landlocked country) किसे कहते हैं

  • मोनाल एवं डफिया एक ही प्रजाति के पक्षी है परन्तु मोनाल मादा पक्षी एवं डफिया नर पक्षी है l 
  • यह उत्तराखंड का राज्य पक्षी होने के साथ साथ ‘नेपाल का राष्ट्रीय पक्षी’ भी है l 
  • उत्तराखंड, कश्मीर, असं, नेपाल में स्थानीय भाषा में इस पक्षी को मन्याल या मुनाल के नाम से जाना जाता है l 
  • इन पक्षियों का आवास क्षेत्र पाकिस्तान, भारत, नेपाल, भूटान, म्यानमार तथा चीन में है।
  • नर का आकार 26 से 29इंच एवं मादा की लंबाई 24 से 26 इंच तक होती है l 

विश्व में सबसे बड़ा छोटा लम्बा ऊँचा

  • नीले, हरे, काले आदि रंगों के मिश्रण वाले इस पक्षी की पूँछ हरी होती है l
  • इस प्रजाति के नर पक्षी में मोर की तरह ‘रंगीन कलगी’ होती है l
  • मादा पक्षी केवल भूरे रंग की होती है l 
  • मोनाल पक्षी का प्रिय भोजन वनस्पति, जड़े, पत्तियां, झाड़ियों एवं घास की कोपलें, शाहबलूत के फल, बीज, बॅरी, कीड़े-मकोड़े एवं आलू है l
  • आलू की फसल को यह पक्षी बहुत नुकसान पहुंचता है l 
  • इनके प्रजनन का समय मई-जून होता है l
  • ये पक्षी एक मौसम में केवल एक बार ही अंडे देती है l
  • अंडे को सेने में नर पक्षी कोई सहायता नहीं करता है मादा पक्षी अकेले ही अण्डों को सेती है l 
  • यह पक्षी अपना घोंसला नहीं बनाते अपितु किसी चट्टान या पेड़ के छिद्र में अपने अंडे देते है l
  • यह हल्के बादामी रंग के होते हैं और इनमें चॉकलेटी रंग के चित्ते होते हैं।
  • मांस एवं खाल के लिए मोनाल पक्षी का बहुत शिकार होता है जिससे दिन-प्रतिदिन इनकी संख्या घटती जा रही है l

उत्तराखंड का राज्य वृक्ष (State Tree of Uttarakhand)

  • उत्तरखंड का राज्य वृक्ष बुरांस है l
  • यह वृक्ष 1500 से 4000 मी की ऊंचाई पर पाया जाता है l 
  • बुरांस का वैज्ञानिक नाम ‘रोडोडेन्ड्रोन अरबोरियम’ (Rhododendron Arboreum) है l 
  • यह एक पर्वतीय वृक्ष होता है और इसे मैदानों में नहीं उगाया जा सकता है l 
  • बुरांस के फूल बसंत के मौसम में खिलते है और अपनी सुन्दर फूलों से उत्तराखंड के प्राकृतिक सौन्दर्य को और भी बड़ा देते है l 
  • बुरांस के फूलों का रंग गहरा लाल होता है l
  • 11 हजार फुट की ऊंचाई पर सफ़ेद रंग के बुरांस पाया जाता है l 

पर्वत, पठार और मैदान में अंतर

  • बुरांस का फूल मकर संक्रांति के बाद गर्मी बढ़ने के साथ धीरे-धीरे खिलना शुरू होता है और बैशाखी तक पूरा खिल जाता है l उसके बाद गर्मी बढ़ने के कारण इसके फूल सूखकर गिरने लगते है l 
  • बुरांस के फूल का रस हृदय रोग के लिए अत्यंत लाभकारी होता है l
  • बुरांस के फूलों से रंग भी बनाया जाता है l 
  • बुरांस के वृक्ष की लम्बाई लगभग 20 से 25 फीट होती है l इसके पत्तों से खाद बनाया जाता है l 
  • बुरांस के पेड़ के संरक्षण के लिए लगातार प्रायर किये जा रहे है इसके अवैध कटान को रोकने के लिए वन अधिनियम १९७४ में इसे संरक्षित वृक्ष घोषित किया गया है परन्तु इसके पश्चात् भी यह संरक्षित नहीं हो पा रहा है l 

भारत की बजट प्रणाली का इतिहास

उत्तराखंड का राज्य फल (State Fruit of Uttarakhand)

  • उत्तराखंड का राज्य फल काफल है l
  • काफल का पेड़ 4000 फीट से 6000 फीट की उंचाई में उगता है।
  • काफल का वैज्ञानिक नाम ‘मिरिका एस्कुलेंटा’ (Myrica Esculenta) है l 
  • यह एक सदाबहार वृक्ष है। 
  • यह छोटा गुठली युक्त बेरी जैसा फल होता है जो कि गुच्छों में आता है काफल जब कच्चा होता है तब यह हरे रंग का होता है और पकने पर बेहद लाल हो जाता है, तभी इसे खाया जाता है।
  • काफल का स्वाद थोड़ा खट्टा एवं थोड़ा मीठा होता है l
  • इसे ‘बॉक्स मर्टल’ और ‘बेबेरी’ भी कहा जाता है। 

पृथ्वी की कितनी परते हैं

  • उत्तराखंड में काफल को देवों का फल माना जाता है l 
  • ये फल उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश और नेपाल के पर्वतीय क्षेत्रों में पाया जाता है ।
  • मार्च के महीने से काफल के पेड़ में फल आने शुरू हो जाते हैं और अप्रैल महीने की शुरुआत के बाद यह हरे-भरे फल लाल हो जाते हैं और मई-जून तक काफल के फल रहते है l
  • काफल का पेड़ अनेक प्राकृतिक औषधीय गुणों से भरपूर है।
  • आयुर्वेद में काफल को भूख की अचूक दवा माना जाता है यानी कि यह फल भूख बढाता है।
  • काफल के पेड़ की छाल चर्मशोधन में प्रयोग की जाती है l
  • काफल का फल खाने से गर्मी में ठंडक का एहसास होता है साथ ही यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है l
  • यह हृदय रोग, मधुमय रोग उच्च एंव निम्न रक्त चाप आदि रोगों में बहुत लाभदायक होता है l 

विश्व के 10 सबसे ऊँचे पर्वत शिखर

  • उत्तराखंड के कई परिवार गर्मियों में काफल को बेचकर अपनी रोजी-रोटी कमाते है l
  • काफल का फल अधिक देर तक रखे जाने पर खाने योग्य नहीं रह पाता है l
  • इसलिए इसे एक स्थान से दूर कहीं दूसरे स्थान को नहीं भेजा जा सकता है l अतः उत्तराखंड आकर ही काफल का स्वाद चखा जा सकता है l 
  • इतने औषिधीय गुणों से संपन्न होने के कारण भी काफल के फल का संरक्षण नहीं किया जा रहा है l इनकी संख्या अत्यंत कम हो गयी है l

उत्तराखंड की राज्य तितली (State Butterfly of Uttarakhand) 

  • उत्तराखंड की राज्य तितली 'कॉमन पीकॉक' नाम की तितली प्रजाति है जिसे राज्य वन्य जीव बोर्ड ने राज्य तितली का दर्जा 2016 में दिया है।
  • इस तितली का वैज्ञानिक नाम 'पैपिलियो पॉलिटर' (Papilio Polyctor) है l 
  • 'कॉमन पीकॉक' तितली की एक दुर्लभ प्रजाती है यह भारत के हिमालयी क्षेत्रों में 7000 फीट की ऊंचाई में पाई जाती है।
  • इसका आकर 90 से 130 मिमी तक होता है l 
  • इस तितली का रंग मोर जैसा होने के कारण ही इसका नाम 'कॉमन पीकॉक बटरफ्लाई' रखा गया है।
  • इस खास तितली को मार्च से अक्टूबर के मध्य देखा जा सकता हैं।

महाद्वीपों का महाद्वीप किसे कहा जाता है

  • उत्तराखंड में तितलियों की 500 से अधिक प्रजातियाँ पायी जाती है इसलिए इसे तितलियों का घर भी कहा जाता है l 
  • 1996 में इसने ‘भारत की सबसे सुंदर तितली’ के रूप में लिम्का बुक में अपना रिकाॅर्ड बनाया l 
  • काॅमन पिकाॅक का अस्तित्व तिमूर के पेड़ पर निर्भर है, यह तिमूर के पत्ते खाती है एवं तिमूर के पेड़ पर अंडे देती है ।
  • कॉमन पीकॉक सर्दी के मौसम में प्यूपा रूप में सुप्त अवस्था में चली जाती है। मार्च के महीने में प्यूपा फिर से सक्रिय हो जाता है l 
  • महाराष्ट्र ‘ब्लू मॉर्मन’ को राज्य तितली घोषित करने वाला प्रथम राज्य है जबकि उत्तराखंड तितली को राज्य चिन्ह में शामिल करने वाला देश का दूसरा राज्य है। 

भारत में कितनी भाषाएँ बोली जाती है?

उत्तराखंड की राज्य मिठाई (State Dessert of Uttarakhand)

  • उत्तराखंड की राज्य मिठाई बाल मिठाई है l
  • यह मिठाई भूरे चॉकलेटी रंग की होती है जिसके ऊपर चीनी के सफ़ेद दाने चिपके होते है l
  • अल्मोड़ा की बाल मिठाई सबसे अधिक प्रसिद्ध है l
  • अल्मोड़ा को ‘उत्तराखंड का सांकृतिक नगर’ भी कहा जाता है l 
  • भारत ही नहीं अपितु विदेशों में भी अल्मोड़ा की बाल मिठाई की खूब मांग रहती है l 

उत्तराखंड का राज्य खेल (State Game of Uttarakhand) 

उत्तराखंड का राज्य खेल फुटबॉल है l 2011 में भाजपा सरकार ने फुटबॉल को राज्य खेल का दर्जा दिया l 

उत्तराखंड का राज्य गीत (State Song of Uttarakhand) 

  • उत्तराखंड का राज्य गीत ‘उत्तराखण्ड देवभूमि मातृभूमि’ है l
  • यह गीत हेमंत बिष्ट द्वारा लिखा गया है और इसे लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी एवं गायिका अनुराधा निराला जी ने गाया है l
  • इस गीत में कुल 7 पद्य है जिसमे से पहले तीन पद्य हिंदी एवं अंतिम चार पद्य गढ़वाली एवं कुमाऊँनी में लिखे गए है l 
  • 6 फ़रवरी 2016 को ‘उत्तराखण्ड देवभूमि मातृभूमि’ को ‘उत्तराखंड का राज्य गीत’ का दर्जा दिया गया l 

उत्तराखंड राज्य गीत की पंक्तियाँ इस प्रकार है l 

उत्तराखण्ड देवभूमि मातृभूमि शत शत वन्दन अभिनन्दन - (२)

दर्शन संस्कृति धर्म साधना - (२) 

श्रम रंजित तेरा कण-कण।

अभिनन्दन! अभिनन्दन!

 

उत्तराखण्ड देवभूमि मातृभूमि शत शत वन्दन अभिनन्दन॥

गंगा यमुना तेरा आँचल दिव्य हिमालय तेरा शीष,

सब धर्मों की छाया तुझ पर चार धाम देते आशीष,

श्रीबद्री केदारनाथ हैं - (२) 

कलियर हेमकुण्ड अतिपावन।

अभिनन्दन! अभिनन्दन!

 

उत्तराखण्ड देवभूमि मातृभूमि शत शत वन्दन अभिनन्दन॥

अमर शहीदों की धरती है थाती वीर जवानों की, 

आन्दोलनों की जननी है ये कर्मभूमि बलिदानों की,

फूले-फले तेरा यश वैभव - (२) 

तुझ पर अर्पित है तन-मन।

अभिनन्दन! अभिनन्दन!

 

उत्तराखण्ड देवभूमि मातृभूमि शत शत वन्दन अभिनन्दन॥

रँगीली घाटी शौकों की याँ मडुवा झुँगरा भट अन-धन,

ताल थाल बुग्याल गिली चर बून तराई भाबर बण,

भाँति-भाँति लगै गुँजर हैं चाहीं - (२) 

फिर लै उठास भरी छ मन।

अभिनन्दन! अभिनन्दन!

 

उत्तराखण्ड देवभूमि मातृभूमि शत शत वन्दन अभिनन्दन॥

गौड़ी भैंस्यूँन गुँजता गोठ्यार ऐपण सज्या हर घर हर द्वार,

आम धाण की धुरी बेटी-ब्वारी कला प्राण छन शिल्पकार,

बण पुँगड़ा सेरा पन्द्रों मा - (२) 

बँटणा छन सुख-दुख सँग-सँग।

अभिनन्दन! अभिनन्दन!

 

उत्तराखण्ड देवभूमि मातृभूमि शत शत वन्दन अभिनन्दन॥

कस्तूरी मृग ब्रह्म कमल है भ्योंली बुराँस घुघुति मोनाल,

ढोल नगाड़े दमुआ हुड़का रणसिंघा मुरुली सुर-ताल,

जागर हार में थड्या झुमैलो - (२) 

झ्वड़ा छपेली पाण्डव नर्तन।

अभिनन्दन! अभिनन्दन!

 

उत्तराखण्ड देवभूमि मातृभूमि शत शत वन्दन अभिनन्दन॥

कुम्भ हरेला बसन्त फुल देई उतरिणी कौथिग नन्दा जात,

सुमन केसरी जीतू माधो चन्द्र सिंह वीरों की थात,

जियारानी तीलू रौतेली - (२) 

गौरा पर गर्वित जन-जन।

अभिनन्दन! अभिनन्दन!

उत्तराखण्ड देवभूमि मातृभूमि शत शत वन्दन अभिनन्दन… शत शत वन्दन अभिनन्दन॥

उत्तराखंड के राज्य प्रतीक चिन्हों की सूची

क्र. सं

राज्य प्रतीक

नाम

वैज्ञानिक नाम

1.

राज्य चिन्ह

उत्तराखंड का राज्य चिन्ह

2.

राज्य पुष्प

ब्रह्मकमल

सोसूरिया अबवेलेटा

3.

राज्य पशु

कस्तूरी मृग

मास्कस काइसोगोस्टर

4.

राज्य पक्षी

मोनाल

लोफ़ोफ़ोरस इम्पॅजेनस

5.

राज्य वृक्ष

बुरांस

रोडोडेन्ड्रोन अरबोरियम

6.

राज्य फल

काफल

मिरिका एस्कुलेंटा

7.

राज्य तितली

कॉमन पीकॉक

पैपिलियो पॉलिटर

8.

राज्य मिठाई

बाल मिठाई

 -

9.

राज्य खेल

फुटबॉल

 -

10.

राज्य गीत

उत्तराखंड देवभूमि मातृभूमि

 -

यह भी पढ़े 

Comments