गिरगिट अपना रंग कैसे बदलते है ?

Share via Whatsapp

girgit apna rang kaise badalte hai.

सोचिये कि आप एक बगीचे में बैठे हुए अपने आस पास कि प्रकृति का आनन्द ले रहे है और आपकी नजर एक गिरगिट पर पड़ती है जो कि देखते ही देखते आपकी आँखों के सामने से गायब हो जाता है और आप एकदम आश्चर्यचकित हो जाते है l आपको अपनी आँखों पर विश्वास नहीं होता l पर जरा रुकिए, जब आप ध्यान से देखते है तो गिरगिट वही पर बैठा होता है l वह बस अपने आप को अपने आस पास के वातावरण के रंग में इस प्रकार ढाल लेता है कि वह आपको दिखाई नहीं देता l यह सब देखकर आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिरकार गिरगिट ने अपने रंग को इस प्रकार कैसे बदल लिया कि वह हमारी आँखों से ओझल हो गया l 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस बारे में ही बताने वाले है कि “गिरगिट अपना रंग कैसे बदलते है l” तो चलिए जानते है - 

गिरगिट अपना रंग कैसे बदलते है ?

गिरगिट के रंग बदलने के पीछे कुछ वैज्ञानिक कारण होते है इसके लिए सबसे पहले तो यह जान लेते हैं कि कोई भी वस्तु हमें उस रंग की इसलिए दिखाई देती है क्योंकि वह उस रंग के प्रकाश को परावर्तित करती है l जैसे कि कोई वस्तु हमें काली दिखाई दे रही है तो इसका अर्थ यह है कि वह अपने ऊपर पड़ने वाले सभी प्रकाश के रंगों को अपने अंदर अवशोषित कर लेता है और यदि कोई वस्तु हमें सफेद दिखाई देती हैं तो इसका अर्थ यह है कि वह अपने ऊपर पड़ने वाले प्रकाश के सभी रंगों को परावर्तित कर देती है l उदाहरण के लिए यदि कोई वस्तु हमें लाल दिखाई दे रही है जैसे- सेब, तो वह केवल लाल रंग के प्रकाश को परावर्तित करता है और अन्य सभी रंगों को अवशोषित कर लेता है l यह समझने के बाद आपको आसानी होगी कि गिरगिट इतने रंग कैसे बदल लेता है l 

गिरगिट की त्वचा की कोशिकाएँ इरिडोफ़ोर कहलाती हैं, जिनमें ग्वानिन और मेलेनिन से बने नेनो क्रिस्टल होते हैं। ये क्रिस्टल गिरगिट की त्वचा में फ़ैल और सिकुड़ सकते है अर्थात अपनी संरचना में परिवर्तन कर सकते है l

यें नैनो क्रिस्टल इस प्रकार से व्यवस्थित रहते हैं कि छोटी तरंग दैर्ध्य के प्रकाश को परावर्तित कर सके जैसे - काले, नीले l

जब गिरगिट अपनी त्वचा कोशिकाओं को फैलता है तो ये क्रिस्टल दूर दूर हो जाते है और पूरे शरीर में फ़ैल जाते है और लम्बी तरंग दैर्ध्य के प्रकाश को परावर्तित करते है l जैसे पीला, लाल l यही कारण है कि जब ये क्रिस्टल पास पास होते है तो गिरगिट गहरे रंग का और जब दूर दूर होते है तो गिरगिट हलके और चमकीले रंग का दिखाई देता है l 

अतः त्वचा की कोशिकाओं में उपस्थित इन क्रिस्टलों का फैलना और सिकुड़ना ही गिरगिट के रंग परिवर्तन के लिए जिम्मेदार है l 

गिरगिट रंग क्यों बदलते है ?

गिरगिट छिपकली की ही एक प्रजाति होती है जो अक्सर अपने आस-पास के वातावरण में घुलने-मिलने और ध्यान से बचने के लिए अपना रंग बदल लेती है l परन्तु यह पूरी तरह से गिरगिट के रंग बदलने के पीछे का कारण नहीं है l 

गिरगिट अपने शरीर के तापमान को नियंत्रित करने के लिए और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए अपने रंग को परिवर्तित करते है l जैसे कि ज्यादा ठण्ड पड़ने पर गिरगिट गहरे रंग का हो सकता है जिससे की वो गर्मी को अवशोषित कर सके और ज्यादा गर्मी पड़ने पर यह हल्के रंग का हो सकता है जिससे कि यह सूर्य से आने वाले किरणों को परावर्तित कर सके l 

इसके अलावा जब वे उत्साहित महसूस कर रहे होते हैं, जैसे कि किसी प्रतियोगी से लड़ने या साथी को आकर्षित करने की कोशिश करते है तब उनका रंग चमकीला लाल और पीला दिखाई देता है l 

गिरगिट अपने प्रतिद्वंदी के प्रति समर्पण दर्शाने के लिए गहरे रंग में बदल जाते हैं l 

रंग बदलने की इस क्षमता के कारण गिरगिट को काफी फायदे भी होते है जैसे कि यह शिकारी की नजरो से अपने आप को छुपा लेता है l इसके आलावा शिकार करते समय भी यह अपने आप को आस पास के वातावरण में इस प्रकार ढाल लेता है कि इसके शिकार को इसकी भनक भी नहीं लगती और यह आसानी से शिकार को पकड़ लेता है l 

गिरगिट की एक दिलचस्प बात यह भी है यह एक बार में अपनी एक आँख से आगे तो एक आँख से पीछे की ओर देख सकता है l यह अपनी दोनों आँखों को स्वतंत्र रूप से घुमा सकता है l 

अब आपको समझ आ गया होगा कि गिरगिट अपना रंग कैसे और क्यों बदलते है l 

क्या गिरगिट काटते है ?

गिरगिट एकाकी जीव होते है जो कि आमतौर पर अकेला रहना पसंद करते है l गिरगिट के काटने की संभावना बहुत कम होती है वे अपनी आत्मरक्षा के अंतिम उपाय के रूप में केवल आपको काट सकते है l 

विश्व का सबसे बड़ा गिरगिट कौन सा है ?

विश्व का सबसे बड़ा गिरगिट पार्सन्स गिरगिट ( कैलुम्मा पार्सोनी ) है, जिसकी लंबाई 68 सेमी (27 इंच) तक होती है।

सोते समय गिरगिट किस रंग के होते है l 

सोते समय गिरगिट के शरीर की कोशिकाएं शिथिल हो जाती है जिससे की वे हल्के रंग के दिखाई देते है l 

गिरगिट की उम्र कितनी होती है?

गिरगिट की कई प्रजातियाँ होती है और प्रजातियों का अलग-अलग जीवनकाल होता है l इनका जीवनकाल लगभग 5 से 20 साल तक हो सकता है l

गिरगिट का वैज्ञानिक नाम क्या है?

गिरगिट का वैज्ञानिक नाम कैमिलिओनिडाए है l 

गिरगिट कितना जहरीला होता है?

गिरगिट जहरीले नहीं होते है और उनके काटने से किसी भी प्रकार की संक्रामक बिमारी नही होती है l 

गिरगिट कितनी डिग्री देख सकता है?

गिरगिट एक ही समय में अपने आगे और पीछे दो वस्तुओं को देखने में सक्षम होता है l यह अपने चारो ओर 360 डिग्री तक देख सकता है l 

क्या गिरगिट अंगों को फिर से उगाते हैं?

गिरगिट अपनी पूँछ और कुछ अंगो को फिर से पुनर्जीवित कर सकते है l 

गिरगिट का असली रंग क्या है?

गिरगिट का अपना कोई रंग नहीं होता है इसकी त्वचा पारदर्शी होती है l यह यह उत्साहित होने पर, शरीर के तापमान नियंत्रण और शत्रु के प्रति समर्पण दिखने के लिए अपने रंग में परिवर्तन कर सकते है l 

गिरगिट के खून का रंग क्या होता है?

गिरगिट के खून का रंग हरा होता है l 

गिरगिट क्या खाता है?

गिरगिट छोटे कीड़ों जैसे टिड्डे, झींगुर, तितलियों और चींटियों को अपना भोजन बानाते है l इसके साथ ही गिरगिट कुछ पेड़ की पत्तियों को भी अपना भोजन बनाते है l 

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा “गिरगिट अपना रंग कैसे बदलते है” के बारे में दी गयी जानकारी पसंद आई होगी l आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ share भी कर सकते है साथ ही आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते है l 

यह भी पढ़े 

Comments