मनुष्य पक्षियों की तरह क्यों नहीं उड़ सकते ? जानें वजह

Share via Whatsapp

आसमान में उड़ते पक्षियों को देखकर आपके मन में भी यें प्रश्न जरूर आया होगा कि ‘हम पक्षियों की तरह क्यों नहीं उड़ पाते है ?’ आप में से कई लोग यह सोच लेते होंगे की शायद हमारे पास पक्षियों जैसे पंख नहीं है तभी हम उड़ नहीं सकते परन्तु यह इस प्रश्न का सटीक उत्तर नहीं नहीं है क्योंकि यदि आप अपने शरीर से कृतिम पंखो को जोड़ भी लेते है तब भी आप उड़ने में सक्षम नहीं होंगे l तो फिर प्रश्न यह उठता है कि आखिरकार पक्षी पंखो के साथ कैसे उड़ते है l तो आइये इसका उत्तर जानते है l 

पक्षी हवा में कैसे उड़ पाते है ?

दरअसल पक्षियों की शारीरिक बनावट इस प्रकार होती है कि वह आसमान में ऊँची उड़ान भर सकते है l उनका शरीर और हड्डियाँ बहुत ही हल्की होती है l 

पक्षियों के शरीर में वायु की थैलियाँ होती है जो कि उनके वजन को और कम कर देतीं है l इसके साथ ही पक्षियों की मासंपेशियाँ उनके शरीर के वजन की तुलना में काफी मजबूत होती है l मजबूत मासंपेशियों की वजह से पक्षी अपने पंखो से आसानी से उड़ सकते है l यही वजह है कि पक्षी का शरीर जितना बड़ा होगा उसके पंखो का आकार भी उतना ही बड़ा होगा l 

आपने देखा होगा की पक्षियों का शरीर सपाट एवं चिकना होता है और इस प्रकार की शारीरिक बनावट के कारण ही यह तेजी से उड़ने में सक्षम होते है क्योंकि उड़ते समय इन्हें हवा का प्रतिरोध कम महसूस होता है l जब कोई पक्षी अपने पंख फडफडाता है तो वह अपने पंखो से हवा को नीचे धकेलता है और स्वयं ऊपर की ओर उठता है l 

क्या मनुष्य पंख लगाकर हवा में उड़ सकते है ?

क्या हम भी पंख लगाकर हवा में उड़ सकते है ? इसका उत्तर है नहीं क्योंकि जहां एक ओर पक्षियों का शरीर इतना हल्का और हवा में उड़ने के लिए अनुकूल होता है वहीँ दूसरी ओर मनुष्यों का शरीर पक्षियों की तुलना में बहुत ही भारी होता है और इतने भारी शरीर के साथ उड़ने के लिए बहुत ही बड़े पंखो की आवश्यकता होगी l इसके बावजूद भी हमारे शरीर में वायु की थैलियाँ नहीं होती है और हमारे शरीर की मासंपेशियाँ इतनी मजबूत नही होती है कि हम इतने बड़े पंखो के साथ उड़ने में सक्षम हो सकें l यही कारण है कि हम अपने शरीर में कृतिम पंखो को भी जोड़ लें तब भी हम नहीं उड़ सकते l 

आपने यह भी देखा होगा कि छोटे पक्षी तो आसानी से आसमान में उड़ पाते है वही दूसरी ओर भारी वजन वाले पक्षियों को उड़ने में परेशानी होती है जैसी कि मोर और मुर्गी अपने भारी वजन के कारण आसमान में ज्यादा ऊंचाई तक नहीं उड़ पाते है वहीँ कुछ पक्षी तो इतने भारी होते है की वह उड़ नहीं सकते केवल जमीन में चल सकते है l जैसे की शुतुरमुर्ग और पेंगुइन l 

इसी प्रकार हम मनुष्य भी अपने भारी वजन और शारीरिक बनावट के कारण हवा में उड़ नहीं सकते l 

उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल कि “मनुष्य पक्षियों की तरह क्यों नहीं उड़ सकते ?” पसंद आया होगा l आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ share भी कर सकते है और साथ ही यदि आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो आप नीचे comment में पूछ सकते है l 

यह भी पढ़े 

Comments