ज्वालामुखी क्या होता है l ज्वालामुखी के प्रकार (Volcano in Hindi)

Share via Whatsapp

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ज्वालामुखी क्या होता है l ज्वालामुखी के प्रकार (Jwalamukhi kya hota hai l Jwalamukhi ke prakar) एवं ज्वालामुखी से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानकारी देने वाले है जैसे कि लावा क्या होता है, लावा कब निकलता है, लावा और मैग्मा में अंतर, ज्वालमुखी क्यों और कब फटता है, ज्वालामुखी के फटने से कौन कौन सी गैसे और पदार्थ निकलते है, ज्वालामुखी की आवाज कैसे होती है, और ज्वालामुखी का वैश्विक वितरण आदि l 

आइये सबसे पहले ज्वालामुखी क्या होता है?(Jwalamukhi kya hota hai) यह जान लेते है l 

भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है l क्षेत्रफल और जनसँख्या में

Table of Content

ज्वालामुखी क्या होता है ?(Jwalamukhi kya hota hai?)

Jwalamukhi kya hota hai. Jwalamukhi ke prakar

ज्वालामुखी से तात्पर्य उस छिद्र या दरार से होता है जिसका सम्बन्ध सीधे पृथ्वी के आतंरिक भाग से होता है l 

ये छिद्र पृथ्वी के आतंरिक भाग के गर्म तत्व मैग्मा व उसमे बनने वाली गैस के दबाव को बाहर निकालने के लिए एक सेफ्टी वाल की तरह कार्य करता है l इसमें से गर्म गैस, गर्म लावा, राख, जलवाष्प आदि निकलते है l 

ज्वालामुखी क्रिया दो प्रकार की होती है - आतंरिक और बाहरी 

आतंरिक क्रिया में मैग्मा अन्दर ही फैलकर ठंडा हो जाता है और ग्रेनाईट और नीस्ट चट्टानों का निर्माण होता है l 

विश्व की 10 सबसे बड़ी झीलें कौन सी है?

बाहरी क्रिया में मैग्मा धरातल के ऊपर एक नलीनुमा छिद्र जिसे ज्वालामुखी नली कहते है, के रास्ते ऊपर आ जाता है और इसके साथ ही गैस, पानी, गर्म पानी, राख, और चट्टानों के टुकड़े आदि भी बाहर आ जाते है l 

ज्वालामुखी के फटने से कौन कौन सी गैसे एवं पदार्थ निकलते है ?

ज्वालामुखी में विस्फोट होने पर सबसे पहले गैस और जलवाष्प ही निकलता है जिसमे सबसे ज्यादा मात्रा जलवाष्प (60-70%) की होती है l 

गैसों में कार्बन डाई ऑक्साइड, नाइट्रोजन, अमोनिया और सल्फर डाई ऑक्साइड निकलती है l इसके पश्चात विखंडन से मलवे के रूप में धूल, राख, चट्टान के टुकड़े जिन्हें टफ कहते है और मटर के दाने के सामान टुकड़े जिन्हें मैपली कहते है कुछ इंच से लेकर फीट तक के टुकड़े जिन्हें बोम्ब कहते है एवं नुकीले बड़े पत्थर जिन्हें ब्रेसिया कहते है आदि निकलते है l 

भारत की प्रमुख झीले

लावा क्या होता है और कब निकलता है ?

लावा, इसे मैग्मा भी कहते है l यह भूगर्भ में स्थित ठोस तत्वों का तरल स्वरुप होता है और जब यह बाहर निकलकर ठंडा हो जाता है तो पुनः ठोस में बदल जाता है l 

मैग्मा पृथ्वी के भीतर पिघली हुई चट्टानों का स्वरुप होता है जिसमे कि गैसों के मध्य क्रियाएं होती रहती है और कमजोर भूपटल पाकर यें गैसयुक्त मैग्मा ऊपर उठने लगता है और तेजी से ऊपर की ओर आने पर इसमें भयंकर विस्फोट होता है l 

चट्टानें टूट फूट कर इधर उधर बिखर जाती है धूल, वाष्प और गैसे ऊपर की ओर उठकर फ़ैल जाती है l 

उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियाँ

इसके पश्चात् छिद्र से लावा या मैग्मा निकलने लगता है l लावा ठंडा होते जाता है और विस्फोट से निरंतर लावा निकलता रहता है निरंतर ऐसा होने से एक शंकु का निर्माण हो जाता है l 

यें शंकु बड़े होते होते ज्वालामुखी पर्वत का आकार ले लेते है ज्वालामुखी में धरातल से ऊपर तक एक नली जुडी होती है जिसे ज्वालामुखी नली कहते है इस नली के ऊपरी भाग में ज्वालामुखी का बाहरी छेद होता है जिसे क्रेटर कहते है l 

यदि किसी कारण वश ज्वालामुखी धस जाता है और उसका क्रेटर काफी चौड़ा हो जाता है तो इसे काल्डेरा कहते है और कभी कभी इसमें पानी भर जाने के कारण इसमें जीवों की उत्पत्ति हो जाती है l

भारत के प्रमुख वन्य जीव अभ्यारण कौन से है?

लावा दो प्रकार का होता है - बेसिक लावा, और एसिड लावा l

बेसिक लावा - यह हल्का पतला होता है और धरातल पर दूर तक फैलता है l इसमें सिलिका की मात्रा कम होने से शंकु का निर्माण होता है l 

उदाहरण - हवाई द्वीप का मोना लोवा 

एसिड लावा - यह अत्यधिक गाढ़ा होता है l इसमें सिलिका की मात्रा अधिक होती है यह दूर तक न फैलकर एक गुम्बदाकार शंकु का निर्माण करता है l’

उदाहरण - इटली का स्ट्रोम्बोली व फ़्रांस का पाइप दी ओंस 

लावा और मैग्मा में क्या अंतर है ?

पृथ्वी के भीतर उपस्थित चट्टानें जो पिघली हुई अवस्था में होती है उन्हें मैग्मा कहते है जबकि जब यह पिघलकर पृथ्वी की सतह से बाहर निकलता है तब इन पिघली हुई चट्टानों के स्वरुप को लावा कहा जाता है l 

ज्वालामुखी के प्रकार (Jwalamukhi ke prakar)

क्रियाशीलता के आधार पर ज्वालामुखी के तीन प्रकार होते है -

  • सक्रिय ज्वालामुखी 
  • प्रसुप्त ज्वालामुखी 
  • शांत ज्वालामुखी 

जनसँख्या की दृष्टि से विश्व के 10 सबसे बड़े देश

सक्रिय ज्वालामुखी क्या होता है ?

वे ज्वालामुखी जिनके मुख से लगातार उद्भेदन और ज्वालामुखी पदार्थ निकलते रहते है उन्हें सक्रिय ज्वालामुखी कहते है वर्त्तमान में इनकी संख्या लगभग 500 है l 

विश्व के प्रमुख सक्रिय ज्वालामुखी 

क्रम संख्या 

ज्वालामुखी 

स्थिति 

1.

कलाइयु, मोनालोवा  

हवाई द्वीप 

2.

माउंट एटना 

सिसिली द्वीप 

3.

स्ट्रोम्बोली 

लेम्बारी द्वीप 

4.

कोटोपैक्सी 

इक्वाडोर 

5.

माउंट इरेबस 

अंटार्टिका 

6.

बेरन 

अंदमान निकोबार 

7.

ओजसडेलसलाडो 

अर्जेंटीना 

प्रसुप्त ज्वालामुखी क्या होता है ?

ऐसे ज्वालामुखी जो निकट अतीत में कभी फूटे होंगे और जिनमें बहुत समय से कोई उद्गार नहीं हुआ है परन्तु इनमे कभी भी उद्गार हो सकता है l उन्हें प्रसुप्त ज्वालामुखी कहते है l 

विश्व के प्रमुख प्रसुप्त ज्वालामुखी 

क्रम संख्या 

ज्वालामुखी 

स्थिति 

1.

विसूवियस 

इटली 

2.

फ्यूजीयामा 

जापान 

3.

क्रकाताओं 

इंडोनेशिया 

4.

नारकोडम

अंदमान 

5.

म्यान 

फिलिपीन्स 

शांत ज्वालामुखी क्या होता है ?

ऐसे ज्वालामुखी जिनमें प्राचीन समय में न विस्फोट हुआ है और न आगे भविष्य में ही कभी विस्फोट होने की संभावना है इस प्रकार के ज्वालामुखी को शांत ज्वालामुखी कहते है l 

विश्व के प्रमुख शांत ज्वालामुखी 

क्रम संख्या 

ज्वालामुखी 

स्थिति 

1.

कोह्सुल्तान, देवबंद 

ईरान 

2.

पोप 

म्यांमार 

3.

क्लीमंजारो 

तंजानिया 

4.

चिम्बराजो 

इक्वाडोर 

5.

एकांकगुआ 

एंडीज 

ज्वालामुखी कैसे फटते है ?

पृथ्वी के भीतर अत्यधिक गहराई में तापमान बहुत अधिक गर्म होता है जिससे कि वहाँ पर कुछ चट्टानें धीरे धीरे पिघलने लगती है और इन चट्टानों के पिघलने से एक गाड़ा पदार्थ बनता है जिसे मैग्मा कहते है l यह मैग्मा धीरे धीरे ऊपर उठता है और यह मैग्मा कुछ छिद्रों और दरारों से पृथ्वी की सतह को धकेलता है और बाहर की ओर निकलता है l यह मैग्मा जब पृथ्वी से बाहर की ओर निकलता है तो इसे लावा कहते है l 

भारत का भूगोल: भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार

ज्वालामुखी विस्फोट कितना भयंकर होगा यह बात मैग्मा की सरंचना पर निर्भर करता है l यदि मैग्मा पतला होता है तो इससे गैसे आसानी से बाहर निकल जाती है और इस प्रकार के मैग्मा में जब विस्फोट होता है तो यह ज्वालामुखी से बाहर निकल जाता है l 

वही अगर मैग्मा गाड़ा होता है तो गैसे आसानी से बाहर नहीं निकल पाती l इसके भीतर दवाब तब तक बनता रहता है जब तक गैसे हिंसक रूप लेकर फट नहीं जाती इस प्रकार मैग्मा हवा में फट जाता है l 

ज्वालामुखी की आवाज कैसी होती है?

जोर से विस्फोट, बुलबुले फूटना, गड़गड़ाहट, फुफकार और जेट इंजन की तरह गर्जना इस तरह की आवाजे ज्वालामुखी से आती है l 

ज्वालामुखी का वैश्विक वितरण 

ज्वालामुखी के वैश्विक वितरण में को स्पष्ट करने में प्लेट विवर्तनिकी सिद्धांत सहायक सिद्ध होता है।

लगभग 15% ज्वालामुखी रचनात्मक प्लेटो के किनारे पाए जाते है क्योंकि ज्वालामुखी उद्गार विनाशात्मक रचनात्मक प्लेटो के चारों ओर पाए जाते है l और 80% ज्वालामुखी विनाशकारी प्लेटो के चारों ओर होते है l 

भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

ज्वालामुखी निम्न मेखलाओं या पेटियों में वितरित है - 

परिप्रशांत महासागरीय पेटी 

प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपों के चारों ओर बड़ी संख्या  में ज्वालामुखी की पेटियां है l यहाँ ज्वालामुखियो की संख्या अत्यधिक पायी जाती है विश्व के ज्वालामुखियों का लगभग 2/3 हिस्सा पाया जाता है l यें विनाशात्मक पेटी के चारो ओर ही पाए जाते है l परि प्रशांत महासागरीय पेटी को प्रशांत महासागर का अग्निवलय (Fire wings of Pacific Ocean) भी कहा जाता है।  

यह पेटी अंटार्कटिका के माउंट इरेबस से शुरू होती है और दक्षिण अमेरिका के एंडीज पर्वतमाला और उत्तरी अमेरिका की रॉकीज पर्वतमाला का अनुशरण करते हुए अलास्का, रूस, जापान, फिलीपींस द्वीप को पार कर मध्य महाद्वीपीय मेखला में मिल जाती है।

विश्व में कुल कितने महासागर है?

मध्य महाद्वीपीय पेटी 

मध्य महाद्वीपीय पेटी यूरेशिया अफ्रीका प्लेट से लगी हुई है l इसमें नवीन पर्वत पूर्व से पश्चिम की ओर फैले है l 

यह पेटी आइसलैंड से प्रारभ होकर स्कॉटलैंड होते हुए अफ्रीका कैमरून पर्वत तक जाती है l 

मध्य अटलांटिक पेटी 

यह पेटी रचनात्मक प्लेट के किनारे मिलती है जिसके कारण दरार एवं भ्रंशन होता है l 

इसका सबसे सक्रिय क्षेत्र आइसलैंड है इसमें उत्तरी अटलांटिक महासागर में स्थित सेंट हेलेना, एजोर द्वीप आदि प्रसिद्ध है l 

अंतरा प्लेट ज्वालामुखी 

कई बार प्लेट सीमा या किनारों के स्थान पर महासागरीय और महाद्वीपीय प्लेटो के अंदर ज्वालामुखी क्रियाएं दिखती हैं। प्लेट विवर्तनिकी द्वारा इनकी व्याख्या संभव नहीं हो पाई है अतः इसका कारण माइक्रो प्लेट गतिविधियों को माना गया है l 

इस पेटी की प्रमुख श्रंखला हवाई द्वीप से प्रारंभ होकर कमचटका तक जाती है l 

विश्व के प्रमुख देश राजधानी और मुद्रा

ज्वालामुखी के अन्य स्वरुप क्या क्या होते है ?

गीजर, गर्म जलस्त्रोत, धूंआरे और काल्डेरा ज्वालामुखी उद्गार के अन्य स्वरुप है l हम इनके बारे में एक एक करके आपको जानकारी देंगे l

गीजर क्या होता है ?

गीजर गर्म जल के स्त्रोत होते है जिनमे से एक एक करके गर्म जल और वाष्प निकलता रहता है l 

संयुक्त राज्य अमेरिका के येलो स्टोन नेशनल पार्क में ओल्ड फैथफुल और एक्सेल्सियर गीजर इसके उदाहरण है l 

धूंआरे क्या होते है ?

एक ऐसा छिद्र जिसके के सहारे जलवाष्प और गैस निकलता है l वास्तव में यह ज्वालामुखी क्रिया के अंतिम चरण को दर्शाता है l 

धूंआरे में से जो जलवाष्प निकलता है उसका तापमान गीजर से निकलने वाले जलवाष्प की अपेक्षा अधिक होता है l 

बादल सफ़ेद क्यों दिखाई देते है? 

विश्व के प्रमुख धूंआरो में अलास्का की दस सहस्त्र धूम घाटी, ईरान का कोह्सुल्तान धूंआरा, न्यूजीलैंड का वाइट टापू का धूंआरा और हवाई द्वीप का धूंआरा आदि प्रसिद्ध है l 

इटली और यू.एस.ए में गर्म वाष्प और गैसों से बिजली उत्पन्न की जाती है l 

काल्डेरा क्या होता है ?

जब क्रेटर किसी कारण से धंस जाता है तो यह बड़ा रूप धारण कर लेता है और इसका आकार क्रेटर से काफी अधिक होता है l तो इसे काल्डेरा कहा जाता है - जैसे आसो काल्डेरा जापान 

जो काल्डेरा अत्यधिक विस्तृत हो जाता है उसे सुपर काल्डेरा कहते है जैसे क्रेटरलेक यू.एस.ए, लेकटोवा सुमात्रा l 

पाइरोक्लास्ट

ज्वालामुखी उद्भेदन के पश्चात् पृथ्वी पर आये चट्टानों के बड़े बड़े टुकड़े पाइरोक्लास्ट कहलाते हैं, यें सबसे पहले निकलते हैं।

ज्वालामुखी शंकु

ज्वालामुखी विस्फोट के पश्चात् लावा निरंतर जमा होने से जिस स्थलाकृति का निर्माण होता है। उसे ज्वालामुखी शंकु कहते हैं।

आसमान नीला क्यों दिखाई देता है?

ज्वालामुखी से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य 

  • विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी (इक्वाडोर), दक्षिण अमेरिका में स्थित है l इसकी ऊँचाई 5897 मीटर है l 
  • विश्व का सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी दक्षिण अमेरिका का ओजसडेलसलाडो (अर्जेंटीना-चिली सीमा पर) है l 
  • विश्व की सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित मृत ज्वालामुखी एंडीज पर्वत पर स्थित एकांकगुआ (6960 मीटर) है जो दक्षिण अमेरिका में है l 
  • क्रकाताओं ज्वालामुखी जावा और सुमात्रा के मध्य सुंडा जलसन्धि पर स्थित है l 
  • इटली के विसूवियस ज्वालामुखी के कारण कोम्बिआई पाम्पर, हरकुलेनियम, स्कैवी शहर पूर्णतः नष्ट हो गए l 
  • जब ज्वालामुखी लावा ऊपर उठकर ठंडा होकर नीचे गिरता है तो इन टुकड़ो क सिन्डर कहते है l 
  • ज्वालामुखी के क्रेटर में वर्षा का जल इकठ्ठा हो जाने से झील का निर्माण होता है l भारत की लोनर झील, दक्षिण अमेरिका की टिटिकाका झील, अफ्रीका की विक्टोरिया झील इस प्रकार की झील का उदाहरण है l 
  • दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका में गीजर नहीं पाए जाते l 
  • इटली के स्ट्रोम्बोली को भूमध्यसागर का प्रकाश स्तम्भ कहते है l 
  • ऑस्ट्रेलिया में एक भी ज्वालामुखी नहीं है l 
  • विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी किलायु ज्वालामुखी जो हवाई द्वीप में स्थित है l 
  • ज्वालामुखी को प्रकृति का सुरक्षा वाल्ब कहा जाता है l 
  • विश्व की अधिकाँश ज्वालामुखी घटनाएं विनाशात्मक प्लेट किनारों पर घटित होती हैं l 
  • विश्व के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी नवीन मोड़दार पर्वतीय क्षेत्रों में पाए जाते है l 
  • ज्वालामुखी के उद्गार के समय निकलने वाली गैस में जलवाष्प की मात्रा 80 से 90% तक होती है l 
  • सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी अमेरिका एवं एशिया महाद्वीपों के तटीय क्षेत्रों में पाये जाते हैं। 
  • पश्चिम अफ्रिका का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी माउंट कैमरून है।
  • अंटार्कटिका महाद्वीप का एक मात्र सक्रिय ज्वालामुखी माउंट इरेबस है।
  • दक्षिणी अमेरिका एवं अफ्रिका महाद्वीप में (ओगोर्स के अलावा) गेसर नहीं पाये जाते हैं। 

ज्वालामुखी क्या होता है FAQ’S

  • दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन सा है?

हवाई स्थित पूहहोनु ज्वालामुखी को विश्व का सबसे गर्म और बड़ा ज्वालामुखी घोषित किया गया है l यह लगभग 171 मील लंबा और 56 मील चौड़ा है। यह लगभग पूरी तरह से जलमग्न है।

  • सबसे ज्यादा ज्वालामुखी वाला देश कौन सा है?

इंडोनेशिया सबसे ज्यादा ज्वालामुखी वाला देश है l 

  • किस देश में ज्वालामुखी नहीं है?

ऑस्ट्रेलिया में एक ही ज्वालामुखी नहीं है l 

  • ज्वालामुखी विस्फोट से निकलने वाली गैसों में सर्वाधिक मात्रा किसकी पाई जाती है?

ज्वलामुखी विस्फोट से निकालने वाली गैसों में सर्वाधिक मात्रा जलवाष्प (80-90%) की होती है l 

  • विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी कहाँ स्थित है?

विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी इक्वाडोर में स्थित कोटोपैक्सी ज्वालामुखी है l 

निष्कर्ष (Conclusion) 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ज्वालामुखी क्या और और उसके कितने प्रकार होते है, के साथ साथ ज्वालामुखी के बारे में अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है l 

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे share भी कर सकते है और यदि ज्वालामुखी से सम्बंधित अन्य किसी प्रकार की जानकारी आप प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दिए गए comment box में आप हमसे पूछ सकते है l 

यह भी पढ़े 

भारत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे 

विश्व के प्रमुख घास के मैदान

स्थल-रुद्ध देश (landlocked country) किसे कहते हैं

विश्व में सबसे बड़ा छोटा लम्बा ऊँचा

पर्वत, पठार और मैदान में अंतर

विश्व के 10 सबसे ऊँचे पर्वत शिखर

भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची

विश्व के 7 महाद्वीप कौन-कौन से है

भारत की सीमा कितने देशों से लगती है

पृथ्वी क्या है (What is Earth In Hindi)

उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल (Best Tourist Places in Uttarakhand in Hindi)

कर्क रेखा, मकर रेखा और भूमध्य रेखा क्या है

कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है

Comments