जब कभी आपने आसमान की ओर देखा होगा तो आसमान की सुन्दरता में चार चांद लगाने वाले बादलों को अवश्य देखा होगा उन्हें देखकर आपके मन में एक बात अवश्य आई होगी कि आसमान में उपस्थित बादल सफ़ेद क्यों दिखाई देते है l हमारी प्रकृति में तो बहुत से रंग उपस्थित है फिर बादल हमें पीले, नीले, हरे क्यों नहीं दिखाई देते है, सफ़ेद ही क्यों दिखाई देते है ? यदि आपको भी इस सवाल का जवाब जानने में दिलचस्पी है तो हमारे आज के इस आर्टिकल में आपको इस प्रश्न का उत्तर अवश्य मिल जायेगा l
बादल सफ़ेद क्यों दिखाई देते है, को जानने से पहले हम यह जान लेते है कि बादल कैसे बनते है l
क्योंकि बादल बनने की प्रक्रिया को जानकार आप काफी हद तक यह समझ जाएंगे कि बादल सफ़ेद क्यों दिखाई देते है l तो चलिए जानते है कि बादल कैसे बनते है ?
जब कभी हमारी धरती का तापमान बढ़ने लगता है तो धरती में स्थित समुद्र, झील, तालाब और नदियों का पानी सूर्य की गर्मी से वाष्प बनने लगता है l
वाष्प युक्त यह गर्म वायु हल्की होने के कारण ऊपर की ओर उठने लगती है। ऊपर की ओर बढ़ते हुए यह धीरे-धीरे ठंडा होकर छोटी-छोटी बूंदों में बदल जाती है। ये छोटी-छोटी बूंदें इतनी हल्की होती हैं कि हवा में तैरती हैं।
ऊपर की ओर तापमान कम होने के कारण जब अधिक वाष्प युक्त वायु एक स्थान पर जमा हो जाती है तो उसका स्वरूप धुएँ के समान हो जाता है, वाष्प युक्त जल का यह रूप बादल कहलाता है।
ये जलवाष्प धूल, और धुएँ के कणों पर संघनित होकर बूंदों में बदल जाता है, ये बूँदें वर्षा के रूप में हमारी धरती पर गिरती हैं। और हमें वर्षा का जल प्राप्त होता है l
बादल की परिभाषा: वायुमण्डल में उपस्थित जलवाष्प के संघनन से बने जल के कणों या हिम कणों की दृश्य मात्रा को बादल कहते हैं।
अब तो आप जान गए होंगे कि बादल कैसे बनते है l तो चलिए जानते है कि बादल सफ़ेद क्यों दिखाई देते है l
बादल हमें सफ़ेद प्रकाश के परावर्तन के कारण दिखाई देते है l आइये जानते है कि यह प्रक्रिया कैसे होती है l
जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा कि बादल जलवाष्प की छोटी छोटी बूंदों से मिलकर बना होता है l और सूर्य का प्रकाश जब बादल में उपस्थित इन छोटी छोटी बूंदों पर पड़ता है l तो ये बूँदें सूर्य से आने वाले प्रकाश को परवार्तित कर देती है l और सूर्य की किरणे कई भागो में बाटकर बिखर जाती है इसलिए सूर्य के प्रकाश में उपस्थित कोई भी रंग बदलो द्वारा अवशोषित नहीं हो पाता है l और बादलो में केवल सफ़ेद रंग ही बचता है, यही कारण है कि हमें बादल सफ़ेद दिखाई देते है l
सरल भाषा में कहा जाए तो ‘’सूर्य के प्रकाश का बादलों में उपस्थित बूंदों द्वारा परावर्तन होने के कारण हमें बादलो का रंग सफ़ेद दिखाई देता है l ’’
अब तो आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल ही गया होगा कि बादल सफ़ेद क्यों दिखाई देते है l
अब आपके मन में एक प्रश्न अवश्य आया होगा कि आसमान में सफ़ेद बादलों के आलावा काले बादल और लाल बादल भी दिखाई देते है l अब ऐसा कैसे संभव है ? जबकि हमने आपको ऊपर बताया कि बादल में उपस्थित बूंदे सूर्य के प्रकश को परावर्तित कर देती है l
तो चलिए जानते है कि ऐसा क्यों होता है l सबसे पहले जानते है कि बादल काले क्यों दिखाई देते है ?
आपने एक बात गौर की होगी कि आंधी या बारिश आने से पूर्व आसमान में घने काले बादल छा जाते है l आखिर ऐसा क्यों होता है l
आपको बता दें कि बादलों का काला रंग उनकी मोटाई के कारण होता है अर्थात वर्षा होने से पूर्व बादल में पानी की बूंदों की मात्रा बहुत अधिक होती है जिससे कि बादल बहुत अधिक घने हो जाते है l
बादल जितने अधिक घने होंगे उतना ही कम सूर्य का प्रकाश उनसे होकर आर पार हो पायेगा l जिससे कि बादल में उपस्थित बूंदे सूर्य के प्रकाश को अवशोषित कर लेती है l और उसके प्रकाश को धरती पर नहीं आने देते l जिससे कि हमें बादल काले रंग के दिखाई देते है l
आशा है कि आपको समझ आ गया होगा की बादल काले क्यों दिखाई देते है l
चलिए अब जानते है कि बादल लाल क्यों दिखाई देते है ?
यदि आपने कभी सुबह और शाम के समय आसमान में बादलो को देखा होगा तो आपने एक बात गौर कि होगी कि बादलो का रंग सुबह और शाम के समय लाल होता है l ऐसा इसलिए होता है कि दिन की अपेक्षा सुबह और शाम के समय सूर्य पृथ्वी से अधिक दूरी पर होता है l और सूर्य से आने वाली किरणों को पृथ्वी तक आने में अधिक दूरी तय करनी पड़ती है l चूँकि सूर्य के प्रकाश में उपस्थित सभी रंगों में से लाल रंग के प्रकाश की तरंग दैर्ध्य सबसे अधिक होती है l और लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है l इसलिए सूर्य की अन्य किरणों का रंग हमें दिखाई नहीं देता l
अतः सुबह और शाम के समय हमें केवल लाल रंग ही दिखाई देता है l यही कारण है कि सुबह और शाम के समय हमें बादल लाल दिखाई देते है l
हमने बहुत आसान भाषा में आपको बदलो के रंगों के विषय में समझाने का प्रयास किया है l उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी l
यह भी पढ़े: