Question

If the total sum of three consecutive whole numbers is 1350 then find the sum of the smallest and the largest numbers.

तीन क्रमिक पूर्ण संख्याओं का कुल योग 1350 है तो सबसे छोटी और सबसे बड़ी संख्याओं का योग ज्ञात करिए l 

A.
B.
C.
D.
Answer C.
Answer explanationShare via Whatsapp
C.

Solution:

I Method:

Let the three consecutive whole numbers = x, x+1, x+2

As per the question -

x+x+1+x+2 = 1350

3x+3 = 1350

3x = 1347

x = 1347/3

x = 449

Smallest number = x = 449

Largest number = x+2 = 449+2 = 451

Sum of smallest and largest numbers = 449+451 = 900

 

II Method:

If the sum of n (n is always odd) consecutive numbers is known then the exact middle number = sum/n

As per the question -

Exact middle number = 1350/3 = 450

In the question, the sum of three consecutive whole numbers is given and we know the exact middle number. Then to find the first number, we will subtract 1 from the middle number and to find the third number, we will add 1 to the middle number.

Smallest number = Middle number - 1 = 450-1= 449

Largest number = Middle number + 1 = 450+1 = 451

Sum of the smallest and largest numbers = 449+451 = 900

Hence, the correct answer is option C.

C.

हल:

I Method:

माना तीन क्रमिक पूर्ण संख्याएँ = x, x+1, x+2

प्रश्नानुसार -

x+x+1+x+2 = 1350

3x+3 = 1350

3x = 1347

x = 1347/3

x = 449

सबसे छोटी संख्या = x = 449

सबसे बड़ी संख्या = x+2 = 449+2 = 451

सबसे छोटी और सबसे बड़ी संख्याओं का योग = 449+451 = 900

 

II Method:

यदि n (n हमेशा विषम हो) क्रमागत संख्याओं का योग ज्ञात हो तब ठीक बीच वाली संख्या = योग/n 

प्रश्नानुसार - 

ठीक बीच वाली संख्या = 1350/3 = 450

प्रश्न में तीन क्रमिक पूर्ण संख्याओं का योग दिया हुआ है और हमें ठीक बीच वाली संख्या ज्ञात हो गयी है तब पहली संख्या ज्ञात करने के लिए बीच वाली संख्या में से 1 घटा देंगे और तीसरी संख्या ज्ञात करने के लिए बीच वाली संख्या में 1 जोड़ देंगे l 

सबसे छोटी संख्या = बीच वाली संख्या - 1 = 450-1= 449

सबसे बड़ी संख्या = बीच वाली संख्या + 1 = 450+1 = 451 

सबसे छोटी और सबसे बड़ी संख्याओं का योग = 449+451 = 900

अतः सही उत्तर विकल्प C है l 

Comments

View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)

Question

What is the sum of all natural numbers between 100 and 200 formed by multiplying by 3 -

3 से गुना करके बनी 100 और 200 के बीच की सभी प्राकृत संख्याओं का योग क्या है -

A.
B.
C.
D.
Answer B.
Question
Which is the largest 3 digit number that is exactly divisible by 15, 25 and 30?
सबसे बड़ी 3 अंकों की संख्या जो 15, 25 और 30 से बिल्कुल विभाज्य है?
A.
B.
C.
D.
Answer D.
Question
Find the largest four digit number divisible by 16.
16 से विभाज्य चार अंकों की सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए।
A.
B.
C.
D.
Answer A.
Question

Find the sum of all positive multiples of 3 less than 50-

50 से कम 3 के सभी धनात्मक गुणजो का योग ज्ञात कीजिये-

A.
B.
C.
D.
Answer C.