Question
Which one of the following Articles of the Constitution provides that the law decided by the Supreme Court shall be binding on all courts within the territory of India?
संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गई है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा विनिश्चित विधि भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर सभी न्यायालयों पर आबद्धकर होगी ?
Answer A.
A.141 of the Constitution provides that the law decided by the Supreme Court shall be binding on all courts within the territory of India.
Article 143 includes the power of the President to consult the Supreme Court.
So the correct answer is option A.
A.संविधान के 141 में यह व्यवस्था की गई है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा विनिश्चित विधि भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर सभी न्यायालयों पर आबद्धकर होगी।
अनुच्छेद 143 में सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श करने के लिए राष्ट्रपति की शक्ति शामिल है।
इसलिए सही उत्तर विकल्प A है।
View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)
Question
Which of the following is the first State in India formed on the basis of languages?
निम्नलिखित में से कौन भारत में भाषाओं के आधार पर गठित पहला राज्य है?
Answer C.
Question
In how many ways Indian citizenship can be acquired?
भारतीय नागरिकता कितने तरीकों से हासिल की जा सकती है?
Answer C.
Question
The right to equality in the Indian Constitution is provided by five articles. this is -
भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पांच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया है | यह है -
Answer C.
Question
Match List-I with List-II and select the correct answer from the codes given below the lists :
List-I List-II
A. Article-323A 1. Election
B. Article 324 2. Administrative Tribunal
C. Article 330 3. Functions of the Public Service Commission
D. Article 320 4. Reservation of Scheduled Tribes and Scheduled Tribes members in the Lok Sabha
सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची-II
A. अनुच्छेद-323A 1. निर्वाचन
B. अनुच्छेद 324 2. प्रशासनिक अधिकरण
C. अनुच्छेद 330 3. लोक सेवा आयोग के कार्य
D. अनुच्छेद 320 4. लोकसभा के लिए अनुसिचित जनजाति तथा अनुसूचित जनजाति सदस्यों के आरक्षण
Answer C.