Question
When the Union Cabinet (in the year 2002) sent the Ordinance on Electoral Reforms back to the President without any change, then under which Article of the Indian Constitution did the President give his assent?
जब केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने (वर्ष 2002 में) चुनाव सुधारों पर अध्यादेश में बिना किसी बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापस भेजा, तब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन - से अनुच्छेद के अंतर्गत उसे अपनी सहमती दी ?
A.
B.
C.
D.
Answer C.
Answer explanationShare via Whatsapp
C.Under Article 123 of the Constitution, the President has the power to issue ordinances when Parliament is not in session. The power of an ordinance is equal to that of a law made by the Parliament and it comes into force immediately. When the Union Cabinet (in 2002) sent the Ordinance on Electoral Reforms back to the President without any change, the President passed Articles of the Indian Constitution. Under 123 he gave his consent. So the correct answer is option C.
C.संविधान के अनुच्छेद 123 के तहत राष्ट्रपति के पास संसद के सत्र में न होने की स्थिति में अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है। अध्यादेश की शक्ति संसद द्वारा बनाए गए कानून के बराबर ही होती है और यह तत्काल लागू हो जाता है। जब केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने (वर्ष 2002 में) चुनाव सुधारों पर अध्यादेश में बिना किसी बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापस भेजा, तब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के अनु. 123 के अंतर्गत उसे अपनी सहमती दी। इसलिए सही उत्तर विकल्प C है।
Comments

View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)

Question
The Supreme Court can review any decision or order passed by it. In which article of the constitution this arrangement is provided?
सर्वोच्च न्यायालय अपने द्वारा सुनाये गये किसी निर्णय या आदेश का पुनरावलोकन कर सकता है | यह व्यवस्था संविधान के किस अनुच्छेद में उपबंधित है ?
A.
B.
C.
D.
Answer C.
Question

How many members are elected from Lok Sabha for the Public Accounts Committee?

लोक लेखा समिति के लिए लोकसभा से कितने सदस्य निर्वाचित किए जाते हैं ?

A.
B.
C.
D.
Answer C.
Question
Anti-defection law is given in which schedule of Indian constitution?
भारतीय संविधान के किस अनुसूची में दलबदल विरोधी कानून दिया गया है?
A.
B.
C.
D.
Answer B.
Question
Under which article of the constitution Hindi has been given the status of official language?
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है ?
A.
B.
C.
D.
Answer A.