Question
Consider the following question and decide which of the statements is sufficient to answer the question.
Question:
Find the value of P.
Statement:
1. p : p^2 :: p^2 : 1000
2. p^2 + 2pn + n^2 = 21
निम्नलिखित प्रश्न पर विचार करे और निर्णय करे कि कौन सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है l
प्रश्न:
P का मान ज्ञात करे l
कथन:
1. p : p^2 :: p^2 : 1000
2. p^2 + 2pn + n^2 = 21
Answer B.
B.From statement 1 -
p : p^2 :: p^2 : 1000
p/p^2 = p^2/1000
1/p^2 = p/1000
p^3 = 1000
p = √1000
p = 10
So from statement 1, we can find the value of p.
From statement 2 we cannot find the value of p because in statement 2 two four p and n are given and we cannot get the value of two variables from one equation.
Hence statement 1 alone is sufficient.
So the correct answer is option B.
B.कथन 1 से -
p : p^2 :: p^2 : 1000
p/p^2 = p^2/1000
1/p^2 = p/1000
p^3 = 1000
p = √1000
p = 10
अतः कथन 1 से, हम p का मान ज्ञात कर सकते हैं l
कथन 2 से हम p का मान ज्ञात नहीं कर सकते है क्योंकि कथन 2 में दो चार p और n दिए गए है और हम एक समीकरण से दो चर का मान नहीं प्राप्त कर सकते हैं l
अतः केवल कथन 1 पर्याप्त है।
इसलिए सही उत्तर विकल्प B है l
View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)
Question
The square root of which of the following numbers will be an irrational number?
निम्नलिखित में से कौन सी संख्या का वर्गमूल एक अपरिमेय संख्या होगा?
Answer A.
Question
A can do a piece of work alone in 20 days, while B takes 16 days to do it himself. They take 8 days to work with C. If C and D can do a piece of work in 60 days l Then how many days will be required by D to do the work by himself?
A 20 दिनों में अकेले काम के एक भाग को कर सकता है l जबकि B को इसे खुद करने में 16 दिन लगते है l C के साथ मिलकर काम करने में उन्हें 8 दिन लगते है l यदि C और D 60 दिनों में काम कर सकते है l तो D को खुद से काम करने में कितने दिन की आवश्यकता होगी?
Answer C.
Question
A is cleaning a rectangular hall whose entrance is in the east. After entering the room, A starts cleaning on his left. On one stroke A makes a 180-degree angle with the broom. Now which broom facing the direction.
A एक आयताकार हॉल को साफ़ कर रहा है जिसका प्रवेश द्वार पूर्व में है l कमरे में प्रवेश करने के बाद, A अपनी बायीं ओर सफाई प्रारंभ करता है l एक स्ट्रोक पर A झाड़ू के साथ 180 डिग्री का कोण बनाता है l अब झाड़ू कौन सी दिशा की ओर सम्मुख है l
Answer A.
Question
The mean of four numbers is 22. The mean of the smallest three numbers among them is 19. If the range of the data is 15, then what will be the mean of the largest three numbers?
चार संख्याओं का माध्य 22 है | उनमें से सबसे छोटी तीन संख्याओं का माध्य 19 है | यदि आंकड़ों की रेंज 15 है, तो सबसे बड़ी तीन संख्याओं का माध्य क्या होगा?
Answer A.