Question
Which of the following river flows from south to north?
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती है ?
Answer D.
D.- Betwa river flows from south to north.
- It is a river flowing through the states of Madhya Pradesh and Uttar Pradesh in India.
- It is a tributary of river Yamuna.
- It joins the Yamuna near Hamirpur.
- It originates from Kumhargaon in Raisen district in Madhya Pradesh and flows in the north-east direction through the districts of Bhopal, Vidisha, Jhansi, Lalitpur etc.
- Its total length is 480 km.
- It is the longest river of Bundelkhand plateau.
Hence the correct answer is option D.
D.- बेतवा नदी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती है l
- यह भारत में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्यों से होकर बहने वाली एक नदी है।
- यह यमुना नदी की सहायक नदी है।
- यह हमीरपुर के पास यमुना में मिल जाती है।
- यह मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के कुम्हारगांव से निकलती है और उत्तर-पूर्व दिशा में भोपाल, विदिशा, झांसी, ललितपुर आदि जिलों से होकर बहती है।
- इसकी कुल लंबाई 480 किमी है।
- यह बुंदेलखंड पठार की सबसे लंबी नदी है।
अतः सही उत्तर विकल्प D है l