Question

The rivers that cut and flow through the Himalayas are -

हिमालय काटकर एवं बहकर आने वाली नदियाँ हैं -

A.
B.
C.
D.
Answer B.
Answer explanationShare via Whatsapp
B.

Brahmaputra, Sutlej, and Indus are the rivers that cross the Himalayas and flow through them.

Brahmaputra River

  • The Brahmaputra River is the seventh longest river in India. Its total length in India is 916 km while its total length is 3848 km.
  • The Brahmaputra river originates from the 'Chemyungdung Glacier' near Mansarovar in Tibet.
  • In Tibet, it is known as Tsangpo.
  • Majuli Island, which is the largest river island in the world, is situated on the Brahmaputra River.
  • Reaching the Namcha Barwa mountain peak of India, it takes a U-shaped turn and enters Arunachal Pradesh through the gorge and in Arunachal Pradesh it is known as 'Dihang'.
  • The Brahmaputra River flows through Arunachal Pradesh, India, and the state of Assam. The Brahmaputra River is also known as the "lifeline of Assam".
  • Dibrugarh, Guwahati, and Tezpur are the cities situated on its banks.
  • Eventually it falls into the Bay of Bengal.

Sutlej River

  • It originates from Rakshasa Tal near Mansarovar at an altitude of 4,600 m above sea level in south-west Tibet, where it is known locally as Logchen Khambav.
  • Whose length is the longest of the five rivers flowing in Punjab.
  • Bhakra Nangal Dam is built on the Sutlej River.
  • A huge reservoir has been constructed behind the dam, which is called Govind Sagar Reservoir.
  • The only source of water in the main Indira Gandhi Canal, which is called the lifeline of Rajasthan, is from this river, Sutlej also contributes to the prosperity of Rajasthan.

Indus River

  • The origin of the Indus river is believed to be a stream called Sin-ka-Bab near Mansarovar in Tibet.
  • It is the longest river and the national river of Pakistan.
  • The Indus Valley Civilization was one of the world's major civilizations of ancient river valley civilizations.
  • Sutlej, Chenab, Ravi Beas, and Jhelum are the major tributaries of the Indus river.

So the correct answer is option B.

B.

ब्रह्मपुत्र, सतलज, सिन्धु हिमालय काटकर एवं बहकर आने वाली नदियाँ हैं l 

ब्रह्मपुत्र नदी

  • ब्रह्मपुत्र नदी भारत की सातवीं सबसे लम्बी नदी है l भारत में इसकी कुल लम्बाई 916 किमी है जबकि इसकी कुल लम्बाई 3848 किमी है l 
  • ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम तिब्बत के मानसरोवर के निकट ‘चेमयुंगडुंग हिमनद’ से होता है l 
  • तिब्बत में इसे सांग्पो के नाम से जाना जाता है l
  • 'माजुली द्वीप' जो कि विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित है l 
  • भारत के नामचा बरवा पर्वत शिखर के पास पहुचकर U आकार का मोड़ लेकर अरुणाचल प्रदेश में गार्ज के माध्यम से प्रवेश करती है और अरुणाचल प्रदेश में यह 'दिहांग' के नाम जानी जाती है l 
  • ब्रह्मपुत्र नदी भारत के अरुणाचल प्रदेश, और असम राज्य से होकर बहती है l ब्रह्मपुत्र नदी को “असम की जीवन रेखा” के रूप में भी जाना जाता है। 
  • डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, और तेजपुर इसके तट पर स्थित शहर है l 
  • अंत में यह बंगाल की खाड़ी में जाकर गिर जाती है l 

सतलुज नदी 

  • यह दक्षिण-पश्चिम तिब्बत में समुद्र तल से 4,600 मीटर की ऊंचाई पर मानसरोवर के पास राक्षस ताल से निकलती है, जहां इसे स्थानीय रूप से लोगचेन खंबव के नाम से जाना जाता है।
  • जिसकी लंबाई पंजाब में बहने वाली पांच नदियों में सबसे लंबी है।
  • भाखड़ा नांगल बांध सतलुज नदी पर बना है।
  • बांध के पीछे एक विशाल जलाशय का निर्माण किया गया है, जिसे गोविंद सागर जलाशय कहा जाता है।
  • राजस्थान की जीवन रेखा कहे जाने वाली मुख्य इंदिरा गांधी नहर में पानी का एकमात्र स्रोत इसी नदी से है, सतलुज भी राजस्थान की समृद्धि में योगदान देता है।

सिन्धु नदी 

  • सिन्धु नदी का उद्गम स्थल, तिब्बत के मानसरोवर के निकट सिन-का-बाब नामक जलधारा माना जाता है।
  • यह पाकिस्तान की सबसे लंबी नदी और राष्ट्रीय नदी है।
  • सिन्धु घाटी सभ्यता विश्व की प्राचीन नदी घाटी सभ्यताओं में से एक प्रमुख सभ्यता थी।
  • सतलुज, चिनाब, रावी ब्यास और झेलम सिन्धु नदी की प्रमुख सहायक नदियाँ है l 

इसलिए सही उत्तर विकल्प B है l 

Comments

View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)

Question

Which of the following river does not originate in the Indian territory? 

निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जिसका उद्गम भारतीय राज्य क्षेत्र में नहीं है ?

A.
B.
C.
D.
Answer D.
Question

All of the following are correct regarding the Narmada River, except -

निम्नलिखित में नर्मदा नदी के सम्बन्ध में सभी सही है, सिवाय -

A.
B.
C.
D.
Answer B.
Question

An example of an inland drainage river is

अंतःस्थलीय अपवहन नदी का उदाहरण है -

A.
B.
C.
D.
Answer B.
Question

Which are the two major rivers that emerge from the Amarkantak Plateau, but they flow in different directions?

वे दो प्रमुख नदियाँ कौन-सी है जो अमरकंटक पठार से निकलती है परन्तु अलग-अलग दिशाओं में बहती है? 

A.
B.
C.
D.
Answer C.