Question

Which of the following river does not originate in the Indian territory? 

निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जिसका उद्गम भारतीय राज्य क्षेत्र में नहीं है ?

A.
B.
C.
D.
Answer D.
Answer explanationShare via Whatsapp
D.
  • The origin of the Ghaghra River is not in the Indian territory.
  • The Ghaghra River rises in the high mountain peaks of southern Tibet (Himalayas) near Lake Mansarovar.
  • From here it enters Nepal, where it is named Karnali.
  • After this it flows in Uttar Pradesh and Bihar of India.
  • After traveling about 970 km, it joins the Ganga between Ballia and Chhapra.

Godavari River

  • The Godavari River originates from the Trimbak hill in the Western Ghats.

Jhelum River

  • The Jhelum originates from a lake called Verinag in the Anantnag district of the state of Jammu and Kashmir in India.
  • The Jhelum is a tributary of the Chenab River, which itself is a tributary of the Indus River.
  • The length of Jhelum river is 725 km.

Ravi River

  • The Ravi River originates from the Rohtang Pass in Kangra district of Himachal Pradesh.
  • It flows through Himachal Pradesh, Jammu and Kashmir and Punjab and joins the Chenab River at Jhang district's border with Pakistan.
  • The total length of the Ravi river is 720 km.
  • It is also called Lahore river.

Hence the correct answer is option D.

D.
  • घाघरा नदी का उद्गम भारतीय राज्य क्षेत्र में नहीं है l 
  • घाघरा नदी मानसरोवर झील के पास दक्षिणी तिब्बत (हिमालय) की ऊंची पर्वत चोटियों से निकलती है।
  • यहाँ से यह नेपाल में प्रवेश करती है, जहाँ इसका नाम करनाली है।
  • इसके बाद यह भारत के उत्तर प्रदेश और बिहार में बहती है।
  • लगभग 970 किमी की यात्रा करने के बाद यह बलिया और छपरा के बीच गंगा में मिल जाती है।

गोदावरी नदी 

  • गोदावरी नदी पश्चिमी घाट में त्रयंबक पहाड़ी से निकलती है l 

झेलम नदी 

  • झेलम भारत में जम्मू और कश्मीर राज्य के अनंतनाग जिले में वेरीनाग नामक झील से निकलती है।
  • झेलम चिनाब नदी की सहायक नदी है जो की स्वयं सिन्धु नदी की सहायक नदी है l 
  • झेलम नदी की लम्बाई 725 किमी है।

रावी नदी 

  • रावी नदी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रोहतांग दर्रे से निकलती है।
  • यह हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और पंजाब से होकर बहती है और पाकिस्तान के साथ झंग जिले की सीमा पर चिनाब नदी में मिलती है।
  • रावी नदी की कुल लंबाई 720 किमी है।
  • इसे लाहौर नदी भी कहा जाता है।

अतः सही उत्तर विकल्प D है l 

Comments

View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)

Question

All of the following are correct regarding the Narmada River, except -

निम्नलिखित में नर्मदा नदी के सम्बन्ध में सभी सही है, सिवाय -

A.
B.
C.
D.
Answer B.
Question

Which of the following rivers is not a tributary of Yamuna river?

निम्न में से कौन-सी नदी यमुना नदी में नहीं मिलती है ? 

A.
B.
C.
D.
Answer C.
Question

By what name is the river Ganges known in Bangladesh?

गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ?

A.
B.
C.
D.
Answer A.
Question

Janapav hill situated near Indore is the source of which river?

इन्दौर के समीप स्थित जनापाव पहाड़ी स्रोत है?

A.
B.
C.
D.
Answer B.