Question
Which is the first national park of India?
भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?
A.
B.
C.
D.
Answer A.
Answer explanationShare via Whatsapp
A.Jim Corbett National Park is the first national park in India. It was established in 1936 as Hailey National Park, Sir Haley was the then Governor of the state. It was the first national park not only in India but in Asia. After independence, it was named Ramganga National Park but in 1957 its name was changed to Jim Corbett National Park in memory of great nature lover Jim Corbett who played an important role in its establishment. This park is spread over an area of ​​520 sq. km. To enter this park, the entrance gate has been made at Dhikala in the Nainital district. It was declared India's first tiger reserve on 1 November 1973. Here lion, elephant, bear, tiger, pig, deer, chital, sambar, panda, kakad, nilgai, ghural and cheetah, etc. 'Wild animals' are found in large numbers. Similarly, pythons and many types of snakes also reside in this forest. Where many types of terrible animals are found in this wild animal sanctuary, there are also about 600 colorful species of birds seen in this park. Most of the tourists come to this park out of all the parks of Uttarakhand. So the correct answer is option A.
A. जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान भारत का प्रथम राष्ट्रीय पार्क है l 1936 में इसे हैंली नेशनल पार्क के रूप में स्थापित किया गया था सर हेली राज्य के तत्कालीन गवर्नर थे। यह भारत का ही नहीं अपितु एशिया का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान था l स्वतंत्रता के पश्चात् इसका नाम रामगंगा नेशनल पार्क रखा गया था परन्तु 1957 में महान प्रकृति प्रेमी जिम कार्बेट की स्मृति में इसका नाम बदलकर जिम कार्बेट नेशनल पार्क कर दिया गया जिन्होंने इसकी स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी l यह पार्क 520 वर्ग किमी क्षेत्र तक विस्तृत है l इस पार्क में प्रवेश के लिए नैनीताल जिले के ढिकाला में प्रवेश द्वार बनाया गया है l 1 नवम्बर 1973 को इसे भारत का पहला बाघ संरक्षित घोषित किया गया l यहाँ पर शेर, हाथी, भालू, बाघ, सुअर, हिरन, चीतल, साँभर, पांडा, काकड़, नीलगाय, घुरल और चीता आदि 'वन्य प्राणी' अधिक संख्या में मिलते हैं। इसी तरह इस वन में अजगर तथा कई प्रकार के साँप भी निवास करते हैं। जहाँ इस वन्य पशु विहार में अनेक प्रकार के भयानक जन्तु पाये जाते हैं, वहाँ इस पार्क में लगभग 600 रंग - बिरंगे पक्षियों की जातियाँ भी दिखाई देती हैं। उत्तरखंड के सभी उद्यानों में से सबसे ज्यादा पर्यटक इसी उद्यान में आते है l इसलिए सही उत्तर विकल्प A है l
Comments

View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)

Question
Which of the following countries is not located in the continent of Africa?
निम्नलिखित में से कौन सा देश अफ्रीका महाद्वीप में अवस्थित नहीं है ?
A.
B.
C.
D.
Answer B.
Question
Where is Shevoroy hills located-
शेवेरॉय पहाड़ियाँ कहाँ स्थित है?
A.
B.
C.
D.
Answer D.
Question
Which of the following is the uppermost layer of the atmosphere?
वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत निम्न में से कौन सी है?
A.
B.
C.
D.
Answer A.
Question
Strait of Malacca separates which two land masses?
मलक्का जलडमरूमध्य किन दो भूमि द्रव्यमानों को अलग करता है?
A.
B.
C.
D.
Answer A.