Question

What is the average lifespan of red blood cells?

लाल रक्त कणिकाओं का औसत जीवन काल कितने दिन का होता है?

A.
B.
C.
D.
Answer C.
Answer explanationShare via Whatsapp
C.
  • The average life span of red blood cells is 120 days.
  • RBC is also called erythrocyte.
  • The red blood cell is the most important cell of the blood. And it is the largest in number, it is 40% of the blood.
  • The function of red blood cells is to carry oxygen to the cells of different parts of the body.
  • The nucleus is not found in red blood cells, but the nucleus is found in the red blood cells of camels, giraffes, and llamas.
  • It was discovered by Antoine Leuven Hawke.
  • A protein called hemoglobin is found in red blood cells.
  • Red blood cells are produced in the bone marrow in adult humans and in the spleen or liver in embryonic stages.
  • The largest RBC is found in elephants and the smallest RBC is found in musk deer.
  • Red blood cells (RBCs) are destroyed in the liver and spleen.
  • The spleen is called the graveyard of RBC.

Hence the correct answer is option C.

C.
  • लाल रक्त कणिकाओं का औसत जीवन काल 120 दिन का होता है l 
  • RBC को इरिथ्रोसाइट भी कहते है ।
  • लाल रक्त कोशिका, रक्त की सबसे प्रमुख कोशिका है। और संख्या में सबसे बड़ी है यह रक्त का 40% भाग होता है l 
  • लाल रक्त कणिकाओं का कार्य आक्सीजन को शरीर के विभिन्न अंगों की कोशिकाओं तक पहुंचाने का है l 
  • लाल रक्त कणिकाओं में केन्द्रक नहीं पाया जाता है l परन्तु ऊँट, जिराफ, लामा के लाल रक्त कोशिका में केन्द्रक पाया जाता है।
  • इसकी खोज एंटोनी लुवेन हॉक ने की थी l 
  • लाल रक्त कणिकाओं में हीमोग्लोबिन नाम का प्रोटीन पाया जाता है।
  • लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण वयस्क मानव में अस्थिमज्जा मेंऔर भूर्णिय अव्यस्था में प्लीहा या यकृत में होता है।
  • सबसे बड़ी RBC हाथी में और सबसे छोटी RBC कस्तुरी हिरण में पायी जाती हैं ।
  • लाल रक्त कण ( RBC) यकृत और प्लीहा में नष्ट होते हैं |
  • प्लीहा को RBC का कब्रिस्तान कहा जाता हैं l 

अतः सही उत्तर विकल्प C है l 

Comments

View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)

Question
Conversion of starch into glucose and other simple sugars is generally known as-
ग्लूकोज और अन्य सरल शर्करा में स्टार्च का रूपांतरण आमतौर पर जाना जाता है?
A.
B.
C.
D.
Answer B.
Question
Surplus red blood cells, needed to meet an emergency, are MAINLY stored in what organ of the human body? Is it the:
आवश्यकता पड़ने पर आपातकाल के लिए लाल रक्त कोशिकाओं को मानव शरीर के जिस अंग में संग्रहित किया जाता है? वह है:
A.
B.
C.
D.
Answer D.
Question
Once the erythrocytes enter the blood in humans, it is estimated that they have an average lifetime of how many days. Is it:
एक बार जब एरिथ्रोसाइट्स मनुष्यों में रक्त में प्रवेश करते हैं, तो यह अनुमान लगाया जाता है कि उनके पास औसत जीवनकाल कितने दिनों का है। क्या यह:
A.
B.
C.
D.
Answer B.