Question
The ratio of boys and girls in a school is 8: 11. If the number of students in the school is 399, then what is the number of boys among them?
एक विद्यालय में लड़को और लडकियों का अनुपात 8:11 है l यदि विद्यालय के विद्यार्थियों की संख्या 399 हो, तो उनमे से लड़को की संख्या क्या है?
Answer B.
B.Given -
Number of students of the school = 399
The ratio of boys and girls in the school is 8:11.
Let the number of boys and girls in the school be 8x and 11x respectively.
8x+11x = 399
19x = 399
x = 399/19
x = 21
Hence number of boys 8x = 8*21 = 168
So the correct answer is option B.
B.दिया हुआ है -
विद्यालय के विद्यार्थियों की संख्या = 399
विद्यालय में लड़को और लडकियों का अनुपात 8:11 है l
माना विद्यालय में लड़को एवं लडकियों की संख्या क्रमशः 8x और 11x है l
8x+11x = 399
19x = 399
x = 399/19
x = 21
अतः लड़को की संख्या 8x = 8*21 = 168
इसलिए सही उतर विकल्प B है l
View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)
Question
The salt used in soda acid fire extinguishers is:
सोडा एसिड अग्निशामक यंत्रो में उपयोग किया जाने वाला लवण है:
Answer C.
Question
What will be the interest on a sum of Rs. 84500 at 8% per annum for 1 year 6 months (in whole numbers of rupees) if the interest is compounded every quarter?
₹ 84500 की एक राशि पर 8% वार्षिक ब्याज की दर से 1 वर्ष 6 महीने का ब्याज क्या होगा (रुपयों के पूर्ण संख्या में) यदि ब्याज प्रति छिमाही चक्रवर्ती संयोजित होता है l
Answer B.
Question
Out of all the tickets sold on a day, 46% were bought by the students. If the total number of tickets sold on that day was 1250, then how many of them were bought by the students?
एक दिन बेचे गए सभी टिकटों में से 46% टिकट विद्यार्थियों द्वारा खरीदे गए l यदि उस दिन बेचे गए टिकटों की कुल संख्या 1250 थी,तो उनमे से कितने टिकट विद्यार्थियों द्वारा खरीदे गए ?
Answer B.