Question
The origin of the Indus river is-
सिन्धु नदी का उद्गम होता है-
Answer D.
D.- The Indus River originates from the Kailash mountain range.
- The Indus River is one of the longest rivers in Asia.
- Its total length is about 2900 km.
- It is the longest and national river of Pakistan.
- The Indus River flows through Tibet, India and Pakistan.
- It falls into the Arabian Sea south of Karachi.
- Jhelum, Chenab, Ravi, Beas and Sutlej are the major tributaries of the Indus River.
- Apart from these, Gilgit, Kabul, Swat, Kurram, Tochi, Gomal, Sangar etc. are other tributaries.
Hence the correct answer is option D.
D.- सिन्धु नदी का उद्गम कैलाश पर्वतमाला से होता है l
- सिन्धु नदी एशिया की सबसे लम्बी नदियों में से एक है l
- इसकी कुल लम्बाई लगभग 2900 किमी है l
- यह पाकिस्तान की सबसे लम्बी और राष्ट्रीय नदी है l
- सिन्धु नदी तिब्बत, भारत और पाकिस्तान से होकर बहती है l
- यह कराँची के दक्षिण में अरब सागर में गिरती है।
- झेलम, चिनाव, रावी, व्यास एवं सतलुज सिन्धु नदी की प्रमुख सहायक नदियाँ हैं।
- इनके अतिरिक्त गिलगिट, काबुल, स्वात, कुर्रम, टोची, गोमल, संगर आदि अन्य सहायक नदियाँ हैं।
अतः सही उत्तर विकल्प D है l