Question

The Tibetan river 'Tsangpo' enters India through the State of ____________.

तिब्बत में बहने वाली नदी सांगपो निम्नलिखित में से किससे होकर भारत में प्रवेश करती है ?

A.
B.
C.
D.
Answer C.
Answer explanationShare via Whatsapp
C.

The Tibetan river 'Tsangpo' enters India through the State of Arunachal Pradesh.

The river Tsangpo, which flows into Tibet, turns southwest near the Namcha Barwa mountain and enters Arunachal Pradesh in India where it is called Siang.

Brahmaputra is the seventh longest river in India.

The total length of the Brahmaputra river is about 2900 km.

Its length in India is 916 km.

Itanagar is the capital of Arunachal Pradesh.

Arunachal Pradesh is bordered by Assam to the south, Nagaland to the south-east, Burma/Myanmar to the east, Bhutan to the west and Tibet to the north.

Geographically, it is the largest state among the northeastern states.

Arunachal Pradesh was earlier known as North East Frontier Agency (NEFA).

Arunachal Pradesh was made a union territory in 1972 and was named 'Arunachal Pradesh'.

After all this, on 20 February 1987, it became the 24th state of the Indian Union.

So the correct answer is option C.

C.

तिब्बत में बहने वाली नदी सांगपो, अरुणांचल प्रदेश से होकर भारत में प्रवेश करती है l

सांगपो नदी, नामचा बरवा पर्वत के पास दक्षिण-पश्चिम की ओर मुड़कर भारत में अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करता है जहां इसे सियांग कहा जाता है।

ब्रह्मपुत्र भारत की सातवी सबसे लम्बी नदी है l 

ब्रह्मपुत्र नदी की कुल लम्बाई लगभग 2900 किमी है l 

भारत में इसकी लम्बाई 916 किमी है l 

अरुणांचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर है l 

अरुणांचल प्रदेश की सीमा दक्षिण में असम, दक्षिण-पूर्व में नागालैंड, पूर्व में बर्मा/म्यांमार, पश्चिम में भूटान और उत्तर में तिब्बत से लगती है।

भौगोलिक दृष्टि से यह पूर्वोत्तर राज्यों में सबसे बड़ा राज्य है।

अरुणाचल प्रदेश को पहले नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी (NEFA) के नाम से जाना जाता था।

1972 में अरुणाचल प्रदेश को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया और इसका नाम 'अरुणाचल प्रदेश' रखा गया। 

इन सबके बाद 20 फरवरी 1987 को यह भारतीय संघ का 24वां राज्य बना।

इसलिए सही उत्तर विकल्प C है l 

Comments

View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)

Question

River Khari is part of the drainage system of -

खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह है- 

A.
B.
C.
D.
Answer D.
Question

Which of the following rivers does not originate in India? 

निम्नलिखित नदियों में से किसका उद्गम भारत में नहीं है ? 

A.
B.
C.
D.
Answer A.
Question

Which of the following rivers is not a tributary of Yamuna river?

निम्न में से कौन-सी नदी यमुना नदी में नहीं मिलती है ? 

A.
B.
C.
D.
Answer C.
Question

Which river of India is called Vridha Ganga?

भारत की किस नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है?

A.
B.
C.
D.
Answer A.