Question
The length and breadth of a rectangle are increased by 15% and 10% respectively. What will be the percentage increase in the area of ??the rectangle?
एक आयत की लम्बाई और चौड़ाई क्रमशः 15% और 10% बढ़ाई गयी है l आयत के क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी ?
Answer A.
A.The formula to find the percentage increase in the area of a rectangle -
(x+y)+xy/100
where x and y are the % increase in the length and breadth of the rectangle respectively.
On putting the values -
(x+y)+xy/100
(15+10)+15*10/100
= 25+150/100
= 25+1.5
= 26.5
Hence, the percentage increase in the area of the rectangle is 26.5%.
So the correct answer is option A.
A.आयत के क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि ज्ञात करने का सूत्र -
(x+y)+xy/100
जहां पर x और y क्रमशः आयत की लम्बाई और चौड़ाई में % वृद्धि है l
मान रखने पर -
(x+y)+xy/100
(15+10)+15*10/100
= 25+150/100
= 25+1.5
= 26.5
अतः आयत के क्षेत्रफल में प्रतिशत वृद्धि 26.5% है l
इसलिए सही उत्तर विकल्प A है l
View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)
Question
A is cleaning a rectangular hall whose entrance is in the east. After entering the room, A starts cleaning on his left. On one stroke A makes a 180-degree angle with the broom. Now which broom facing the direction.
A एक आयताकार हॉल को साफ़ कर रहा है जिसका प्रवेश द्वार पूर्व में है l कमरे में प्रवेश करने के बाद, A अपनी बायीं ओर सफाई प्रारंभ करता है l एक स्ट्रोक पर A झाड़ू के साथ 180 डिग्री का कोण बनाता है l अब झाड़ू कौन सी दिशा की ओर सम्मुख है l
Answer A.
Question
Two pipes 'L' and 'K' together can fill a tank in 4 hours. Pipe K alone can fill it in 5 hours. In how many hours will pipe L alone fill it?
दो पाइप ‘L’ और ‘K’ एक साथ मिलकर किसी टैंक को 4 घंटे में भर देते है l पाइप K उसे अकेले 5 घंटो में भर देता है l पाइप L अकेले उसे कितने घंटो में भर देगा ?
Answer A.
Question
If x^2+4x-12<0, then which of the following specifies all possible values of 'x'?
यदि x^2+4x-12<0 है, तो निम्नलिखित में से कौन सा ‘x’ के सभी संभावित मान को विनिर्दिष्ट करता है?
Answer A.
Question
54 ÷ 3^2 x 6 + 3 = ?
54 ÷ 3^2 x 6 + 3 = ?
Answer B.