Question
Among the following who was the first President of the Human Rights Commission of India?
निम्नलिखित में से कौन भारत के मानवाधिकार आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे ?
Answer D.
D.The National Human Rights Commission of India is an autonomous legal body. It was established on 12 October 1993. It was established under the Protection of Human Rights Act, 1993.
Its first chairman was Justice Ranganath Mishra. At present (2021), Justice Arun Kumar Mishra is holding the post of its current chairman. The term of its chairman and members is 3 years or 70 years (whichever is completed earlier).
So the correct answer is option D.
D.भारत का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एक स्वायत्त विधिक संस्था है। इसकी स्थापना 12 अक्टूबर 1993 को हुई थी। इसकी स्थापना मानवाधिकार सरक्षण अधिनियम, 1993 के अन्तर्गत की गयी।
इसके प्रथम अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्र थे। वर्तमान में (2021)न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा इसके वर्तमान अध्यक्ष के पद पर आसीन है। इसके अध्यक्ष व सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष या 70 वर्ष (जो भी पहले पूर्ण हो जाए) l
इसलिए सही उत्तर विकल्प D है।
View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)
Question
Fundamental duties have been added to which Article of the Constitution by the 42nd Amendment?
42वें संशोधन द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया है ?
Answer B.
Question
How many Fundamental Duties are mentioned in Indian constitution?
भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख है?
Answer D.
Question
When the Union Cabinet (in the year 2002) sent the Ordinance on Electoral Reforms back to the President without any change, then under which Article of the Indian Constitution did the President give his assent?
जब केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने (वर्ष 2002 में) चुनाव सुधारों पर अध्यादेश में बिना किसी बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापस भेजा, तब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन - से अनुच्छेद के अंतर्गत उसे अपनी सहमती दी ?
Answer C.
Question
Under which section of the constitution has untouchability been abolished?
संविधान के किस धारा के तहत छुआछूत को समाप्त किया गया है।
Answer B.