रेलवे NTPC और Group D की परीक्षा तिथि घोषित (Railway NTPC and Group D Exam Date Announced)

Share via Whatsapp

 RRB LOGO

रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियो के लिए खुशख़बरी है । शनिवार को रेलवे बोर्ड की ओर से रेलवे मे खाली पदों की भर्ती के लिए परीक्षाओं के आयोजन की घोषणा कर दी गयी है । 

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने यह स्पष्ट किया की रेलवे द्वारा निकाली गयी लगभग 1 लाख 40 हजार पदों की भर्तियों के लिए 15 दिसंबर से कम्प्यूटर आधारित परीक्षाओं के पहले चरण का आयोजन किया जाएगा । 

विनोद कुमार यादव ने कहा की रेलवे मे विभिन्न पदों की तीन श्रेणियों के लिए भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदनों की जांच पूरी की जा चुकी है । 

तीन श्रेणी के पदों हेतु आवेदन 

रेलवे द्वारा तीन श्रेणी के पदो के लिए भर्ती निकाली गयी थी ।  तीन श्रेणियों मे पहली श्रेणी गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) जैसे गार्ड, क्लर्क, एवं अन्य पद मे 35208 पद, दूसरी श्रेणी आइसोलेटिड और मिनिस्ट्रियल श्रेणी जैसे स्टेनो और टीचर्स आदि के लिए 1663 पद, एवं तीसरी श्रेणी मे सबसे अधिक लेवल - 1 के पद (ट्रेक मेन, पॉइंट्स मेन) हेतु 1.03,769 पदों के लिए आवेदन लिए गए थे । RRB NTPC के लिए 28 फरवरी 2019 एवं RRC Group - D के लिए 12 मार्च 2019 को नोटिफ़िकेशन जारी किया गया था । इन सभी पदो हेतु  2 करोड़ 42 लाख अभ्यर्थियो ने फॉर्म भरा था । 

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है की कोविड - 19 जैसी भीषण महामारी के चलते परीक्षाओ का आयोजन कर पाना संभव नहीं था, क्योंकि सभी परीक्षा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा है । परंतु क्योंकि जेईई एवं नीट की परीक्षाओ का आयोजन काफी अच्छे ढंग से एवं शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है, इसी को देखते हुए रेलवे ने भी भर्ती परीक्षाओ के आयोजन की घोषणा की है । 15 दिसंबर से रेलवे की परीक्षाओ के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी । इसके लिए जल्द ही विस्तृत शिडयुल की घोषणा की जाएगी । 

भर्ती का आयोजन एक बड़ी चुनौती 

रेलवे भर्ती का आयोजन ठीक ढंग से करना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि रेलवे भर्ती हेतु आवेदको की संख्या लगभग ढाई करोड़ है और कोरोना के दौर मे परीक्षा केन्द्रो तक अभ्यर्थियो को सुरक्षित पहुंचाना, सभी की जांच करना, परीक्षा केन्द्रो को सेनीटाइज़ करना, एवं सभी को सुरक्षित अपने घर पहुंचाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है ।  परंतु अब रेलवे ने अपनी कमर कस ली है और वह डेढ़ साल से लंबित रेलवे भर्ती की परीक्षाओ का आयोजन 15 दिसंबर को करने जा रही है । 

Click here to get exam pattern and syllabus for RRB NTPC pre and mains exam

अभ्यर्थियो की एकता का असर 

पिछले कई दिनो से सोशल मीडिया और ट्विटर आदि पर सरकार के खिलाफ रेलवे एवं एसएससी के अभ्यर्थियो द्वारा कैम्पेन चलाया जा रहा था । जिसमे अभ्यर्थियो द्वारा मौजूदा सरकार का बहिष्कार किया जा रहा था । उनके द्वारा लगातार एसएससी एवं रेलवे की परीक्षाओ के आयोजन की मांग की जा रही थी । 5 सितंबर को शाम 5 बजे अभ्यर्थियो द्वारा विरोध प्रकट करने के लिए थालियाँ भी बजाई गयी । अब यह अभ्यर्थियो के लगातार विरोध के फलस्वरूप हो या किसी और कारण वश परंतु सरकार ने सुध ले ली है । और भर्तियों के आयोजन की घोषणा कर दी है । घोषणा के बाद सभी अभ्यर्थी काफी खुश है जो पिछले डेढ़ साल से भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे थे । 

परीक्षा मे शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना एड्मिट कार्ड रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in. से डाउनलोड कर सकते है । 

 

Comments