Question 1.
Which of the following metals are stored in kerosene?
केरोसीन में निम्नलिखित में से कौन सी धातुएं संग्रहीत की जाती है ?
Explanation
Potassium (K) and sodium (Na) are stored in kerosene because these metals are highly reactive to oxygen, carbon dioxide, and moisture present in the air. If it is kept in the open air, it easily reacts with oxygen and catches fire. Kerosene is a mixture of hydrocarbons, so these metals do not react with it.
So the correct answer is option A.
पोटेशियम (K) और सोडियम (Na) को केरोसीन में संग्रहीत किया जाता है क्योंकि ये धातुएं हवा में मौजूद ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड और नमी के प्रति अत्यधिक प्रतिक्रियाशील होती हैं। यदि इसे खुली हवा में रखा जाए तो यह आसानी से ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करके आग पकड़ लेती है। मिट्टी का तेल हाइड्रोकार्बन का मिश्रण है, अतः यह धातुएं इसके साथ प्रतिक्रिया नहीं करती
इसलिए सही उत्तर विकल्प A है।
Question 2.
Who is the first Indian woman to be elected as a judge of the International Tribunal for the Law of the Sea (ITLOS)?
समुद्र के कानून (आईटीएलओएस) के लिए अन्तराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल के न्यायाधीश के रूप में चुनी जानी वाली पहली भारतीय महिला कौन है l
Explanation
Dr. Neeru has become the first Indian woman to be elected as a judge of the International Tribunal for the Law of the Sea (ITLOS) on 14 June 2017. Her tenure will be of 9 years.
This tribunal was established in 1996.
So the correct answer is option D.
14 जून 2017 को समुद्र के कानून (आईटीएलओएस) के लिए अन्तराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल के न्यायाधीश के रूप में चुनी जानी वाली पहली भारतीय महिला डॉ नीरू चढ़ा है l इनका कार्यकाल 9 वर्षो का होगा l
इस ट्रिब्यूनल की स्थापना 1996 में हुई थी l
इसलिए सही उत्तर विकल्प D है l
Question 3.
5.5 kwh = ?
Kwh = kilowatt-hour
5.5 kwh =?
Kwh = किलोवाट घंटे
Explanation
1 joule = watt * second
So joule = 5.5 kW * hour = 5.5*1000 *3600 = 19.8*10^6 J
So the correct answer is option B.
1 जूल = वाट * सेकंड
अतः जूल = 5.5 किलोवाट * घंटे = 5.5*1000 *3600 = 19.8*10^6 J
इसलिए सही उत्तर विकल्प B है l
Question 4.
If the kinetic energy of an object of mass 2 kg is 400 J just before hitting the earth. From what height was it dropped? (g=10 m/s, friction is negligible)
धरती से टकराने से तुरंत पहले यदि 2 kg द्रव्यमान की वस्तु की गतिज ऊर्जा 400 J है l इसे किस ऊंचाई से गिराया गया था? (g=10 m/s, घर्षण नगण्य है)
Explanation
Given-
Kinetic energy = 400 J
mass (m) = 2 kg
g=10 m/s
Kinetic energy = mgh (potential energy is converted into kinetic energy when it is in motion)
400 = 2*10*h
h = 400/20
h = 20 m
Hence he must have fallen from a height of 20 m.
So the correct answer is option C.
दिया हुआ है-
गतिज ऊर्जा = 400 J
द्रव्यमान (m) = 2 किग्रा
g=10 m/s
गतिज ऊर्जा = mgh (स्थितिज ऊर्जा ही जब गति की अवस्था में हो तो वह गतिज ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है l )
400 = 2*10*h
h = 400/20
h = 20 m
अतः उसे 20 m की ऊंचाई से गिरना चाहिये l
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है l
Question 5.
Which of the following is not an alkaline earth metal?
निम्नलिखित में से कौन सी एक क्षारीय पार्थिव धातु नहीं है?
Explanation
Sodium is not a basic terrestrial metal. Elements located in group II in the periodic table are called alkaline terrestrial metals.
Elements like beryllium, calcium, barium, magnesium, radium, etc. come in group-II in the periodic table.
Sodium is a group I element in the periodic table.
So the correct answer is option C.
सोडियम एक क्षारीय पार्थिव धातु नहीं है l आवर्त सारणी में समूह - II में स्थित तत्वों को क्षारीय पार्थिव धातु कहा जाता है l
आवर्त सारणी में समूह - II में बेरिलियम, कैल्शियम, बेरियम, मैग्नीशियम, रेडियम आदि तत्व आते है l
सोडियम आवर्त सारणी में समूह I का तत्व है l
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है l
Question 6.
In which city of India is the Sahitya Akademi headquartered?
‘साहित्य अकादमी’ मुख्यालय भारत के किस शहर में है ?
Explanation
Sahitya Akademi is headquartered in New Delhi. The Sahitya Akademi of India is a national organization actively working for the development of Indian literature. It was formed on 12 March 1954 by the Government of India. It aims at setting high literary standards in India, nurturing and coordinating Indian languages and literary activities.
So the correct answer is option D.
‘साहित्य अकादमी’ का मुख्यालय नई दिल्ली में है l भारत की साहित्य अकादमी भारतीय साहित्य के विकास के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत एक राष्ट्रीय संगठन है। इसका गठन 12 मार्च 1954 को भारत सरकार द्वारा किया गया था। इसका उद्देश्य भारत में उच्च साहित्यिक मानकों को स्थापित करना, भारतीय भाषाओं और साहित्यिक गतिविधियों का पोषण और समन्वय करना है।
इसलिए सही उत्तर विकल्प D है l
Question 7.
Which of the following is not a part of the periodic table?
निम्नलिखित में से कौन सा आवर्त सारणी का हिस्सा नहीं है l
Explanation
Carcinogens are not a part of the periodic table, the rest of the halogens, lanthanides, actinides are all part of the periodic table.
Halogens: A total of five elements in group 17 of the periodic table, fluorine (F), chlorine (Cl), bromine (Br), iodine (I), astatine (As), are commonly called halogens because the salts of all these elements Found in abundance in seawater. Of these, astatine (As) is a radioactive element.
Lanthanide: Lanthanides are the elements that come after the 4f-block lanthanum. Since these elements come after lanthanum, they are called lanthanides. Elements from lanthanum to lutetium (atomic number 57-71) are called lanthanides.
Actinides: Actinoids ((IUPAC nomenclature) or actinides (traditional widely-usable nomenclature) are a class of 15 chemical elements found in the periodic table from actinium to lawrencium. Their atomic numbers range from 89 - 103. Of this series It is named after its first member, Actinium.
So the correct answer is option B.
कैंसरजनक आवर्त सारणी का हिस्सा नहीं है बाकी हैलोजन, लैन्थनाइड, ऐक्टिनाइड सभी आवर्त सारणी का हिस्सा है l
हैलोजन: आवर्त सारणी के समूह 17 में कुल पांच तत्व, फ्लोरीन (F), क्लोरीन (Cl), ब्रोमीन (Br), आयोडीन (I), एस्टैटिन (As), को आमतौर पर हैलोजन कहा जाता है क्योंकि इन सभी तत्वों के लवण समुद्री जल में प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इनमें से एस्टैटिन (As) एक रेडियोधर्मी तत्व है।
लैन्थनाइड: लैंथेनाइड्स वे तत्व हैं जो 4f-ब्लॉक लैंथेनम के बाद आते हैं। चूंकि ये तत्व लैंथेनम के बाद आते हैं, इसलिए इन्हें लैंथेनाइड्स कहा जाता है। लैंथनम से ल्यूटियम (परमाणु संख्या 57-71) तक के तत्वों को लैंथेनाइड्स कहा जाता है l
ऐक्टिनाइड: एक्टिनॉइड ((IUPAC नामकरण) या एक्टिनाइड (पारंपरिक व्यापक-प्रयोग योग्य नामकरण) 15 रासायनिक तत्वों का एक वर्ग है जो आवर्त सारणी में एक्टिनियम से लॉरेन्सियम तक पाया जाता है। उनकी परमाणु संख्या 89 - 103 तक होती है। इस श्रृंखला का नाम है। इसका नाम इसके पहले सदस्य, एक्टिनियम के नाम पर रखा गया है।
इसलिए सही उत्तर विकल्प B है l
Question 8.
In which country was the World Cities Summit 2018 held?
विश्व शहर शिखर सम्मलेन 2018 किस देश में आयोजित किया गया था ?
Explanation
The World Cities Summit 2018 was held in Singapore. The main theme of this five-day biennial conference was “Liveable & Sustainable Cities: Embracing the future through innovation and collaboration”.
So the slack answer is option B.
विश्व शहर शिखर सम्मलेन 2018 सिंगापुर में आयोजित किया गया था l इस पांच दिवसीय द्विवार्षिक सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-“Liveable & Sustainable Cities: Embracing the future through Innovation and collaboration” था।
इसलिए स्काही उत्तर विकल्प B है l
Question 9.
Which of the following is not a characteristic of a sound wave?
निम्नलिखित में से कौन सा ध्वनि तरंग की विशेषता नहीं है ?
Explanation
A sound wave is a mechanical wave. It has properties like amplitude, frequency, speed, and wavelength.
Density is not a characteristic of a sound wave.
So the correct answer is option C.
ध्वनि तरंग एक यांत्रिक तरंग है l इसमें आयाम, आवृति, गति एवं तरंग दैर्ध्य आदि गुण पाए जाते है l
घनत्व ध्वनि तरंग की विशेषता नहीं है l
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है l
Question 10.
Which state of India is the highest producer of rubber?
भारत का कौन सा राज्य रबर का अग्रणी उत्पादक है ?
Explanation
India's Kerala state is the leader in rubber producer. Tamil Nadu is in second place. Thailand is the largest producer of rubber in the world.
Thailand, Indonesia, Malaysia, India, China, and Sri Lanka are the major producing countries. India ranks fourth in world production but it imports rubber due to high domestic consumption. The headquarter of Rubber Board in the country is in Kottayam.
So the correct answer is option A.
भारत का केरल राज्य रबर उत्पादक में अग्रणी है l दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है l विश्व में रबर का सबसे बड़ा उत्पादक थाईलैंड है l
थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, भारत, चीन और श्रीलंका प्रमुख उत्पादक देश हैं। भारत विश्व उत्पादन में चौथे स्थान पर है लेकिन यह उच्च घरेलू खपत के कारण रबर का आयात करता है। देश में रबर बोर्ड का मुख्यालय कोट्टायम में है l
इसलिए सही उत्तर विकल्प A है l
Question 11.
Which of the following is monoatomic?
निम्न में से कौन एकपरमाणुक है l
Explanation
Argon is monoatomic because the word monoatomic is used for the Nobel gases and Argon is a Nobel gas.
So the correct answer is option B.
आर्गन एकपरमाणुक है क्योंकि एकपरमाणुक शब्द का प्रयोग नोबेल गैसों के लिए किया जाता है और आर्गन एक नोबेल गैस है l
इसलिए सही उत्तर विकल्प B है l
Question 12.
What is the wavelength of a sound wave in a medium whose frequency is 840 Hz and speed is 380 m/s.
एक माध्यम में एक ध्वनि तरगं का तरंग दैर्ध्य कितना है, जिसकी आवृति 840 Hz और गति 380 m/s है l
Explanation
Wavelength = Velocity/Frequency
Wavelength = 380/840 = 38/84 = 19/42 = 0.45 m
Therefore, the wavelength of the sound wave is 0.45 m.
So the correct answer is option C.
तरंग दैर्ध्य = वेग/आवृति
तरंग दैर्ध्य = 380/840 = 38/84 = 19/42 = 0.45 m
अतः ध्वनि तरंग की तरंग दैर्ध्य 0.45 m है l
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है l
Question 13.
Which of the following states does not share its border with Nepal?
निम्नलिखित में कौन सा राज्य नेपाल के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है l
Explanation
The Indian states that share a border with Nepal are Uttarakhand, Uttar Pradesh, Sikkim, West Bengal, and Bihar.
India shares a 1751 km border with Nepal.
state total length
Uttarakhand 275
Uttar Pradesh 551
Bihar 726
Sikkim 99
West Bengal 100
Hence Nepal does not share a border with Himachal Pradesh.
So the correct answer is option B.
नेपाल के साथ सीमा साझा करने वाले भारतीय राज्य - उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार हैं।
भारत नेपाल के साथ 1751 किमी सीमा साझा करता है l
राज्य कुल लम्बाई
उत्तराखंड 275
उत्तर प्रदेश 551
बिहार 726
सिक्किम 99
पश्चिम बंगाल 100
अतः नेपाल हिमाचल प्रदेश के साथ सीमा साझा नहीं करता है l
इसलिए सही उत्तर विकल्प B है l
Question 14.
The reproductive parts of ………. are located in the flower.
………. के प्रजनन सम्बन्धी भाग, फूल में स्थित होते है l
Explanation
The reproductive parts of angiosperms are located in the flower. Rhizomes are found inside the fruit between plants, and the seeds of these plants contain cotyledons.
Pteridophyta is a class of plant kingdom that includes plants that do not produce flowers but have vascular tissue.
So the correct answer is option C.
एन्जियोस्पर्म (आवर्तबीजी) के प्रजनन सम्बन्धी भाग, फूल में स्थित होते है l आवर्तबीजी पौधों के बीच फल के अन्दर होते है और इन पौधों के बीज में बीजपत्र होते है l
टेरिडोफाइटा पादप जगत का एक वर्ग है जिसमें ऐसे पौधे शामिल हैं जिनमे पुष्पों का निर्माण नहीं होता हैं लेकिन संवहनी ऊतक उपस्थित होते हैं।
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है l
Question 15.
Recognize different/Uneven?
असमान या भिन्न को पहचानें ?
Explanation
Apart from hip-hop, all other classical dances of India are
Hence option C is different from all others.
So the correct answer is option C.
हिप-हॉप के अलावा अन्य सभी भारत के शास्त्रीय नृत्य है l
अतः विकल्प C अन्य सभी से भिन्न है l
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है l
Question 16.
The second equation of motion shows the relationship between position and _____.
गति का दूसरा समीकरण स्थिति और _____ के बीच संबंध दर्शाता है।
Explanation
Equations of motion are those equations that describe the relation of position, displacement, velocity, etc. of a body with time.
There are mainly three types of equations of motion.
v=u+at------------(i)
s=ut+1/2 at^2--------- (ii)
2as=v^2−u^2 -------------- (iii)
where u = initial velocity
v = final velocity
s = displacement (position vector from the initial position to final position)
a = acceleration
and t = time, i.e. time taken by the object to reach the final position from the initial position
Equation (i) shows the relationship between velocity and time.
Equation (ii) shows the relationship between position and time.
and equation (iii) shows the relationship between position and velocity.
So the second equation of motion shows the relationship between position and time.
So the correct answer is option B.
गति के समीकरण वे समीकरण हैं जो समय के साथ किसी पिंड की स्थिति, विस्थापन, वेग आदि के संबंध का वर्णन करते हैं।
गति के समीकरण मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं।
v=u+at------------(i)
s=ut+1/2 at^2--------- (ii)
2as=v^2−u^2 -------------- (iii)
जहाँ u = प्रारंभिक वेग
v = अंतिम वेग
s = विस्थापन (प्रारंभिक स्थिति से अंतिम स्थिति तक स्थिति वेक्टर)
a = त्वरण
और t = समय, यानी वस्तु द्वारा प्रारंभिक स्थिति से अंतिम स्थिति तक पहुंचने में लिया गया समय
समीकरण (i) वेग-समय के बीच संबंध को दर्शाता है।
समीकरण (ii) स्थिति और समय के बीच संबंध को दर्शाता है।
और समीकरण (iii) स्थिति और वेग के बीच संबंध को दर्शाता है।
अतः गति का दूसरा समीकरण स्थिति और समय के बीच संबंध को दर्शाता है।
इसलिए सही उत्तर विकल्प B है l
Question 17.
What is the percentage of the Below Poverty Line (BPL) in India as per the 2011 census?
2011 की जनगणना के अनुसार भारत में गरीबी रेखा (BPL) के नीचे का प्रतिशत कितना है l
Explanation
According to the 2011 census, the percentage of the Below Poverty Line (BPL) in India is 22%.
The proportion of poor in the country's population on the basis of per capita consumption declined to 21.9 percent in 2011-12. It was 37.2 percent in 2004-05.
So the correct answer is option B.
2011 की जनगणना के अनुसार भारत में गरीबी रेखा (BPL) के नीचे का प्रतिशत 22% है l
प्रति व्यक्ति खपत के आधार पर देश की जनसंख्या में गरीबों का अनुपात 2011-12 में घटकर 21.9 प्रतिशत रह गया। 2004-05 में यह 37.2 प्रतिशत थी।
इसलिए सही उत्तर विकल्प B है l
Question 18.
In which sport Saurabh Chaudhary has won gold recently?
किस खेल में सौरभ चौधरी ने हाल ही में स्वर्ण पदक जीता है ?
Explanation
Saurabh Chaudhary won the gold medal in shooting/shooting. He won this medal in Asian Games 2018.
So the correct answer is option C.
निशाने बाजी/शूटिंग में सौरभ चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता था l उन्होंने यह पदक एशियंस गेम्स 2018 में जीता था l
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है l
Question 19.
Shaktisthala is a Boar Energy Park, which was inaugurated recently in which of the following state?
शक्तिस्थल एक सूअर ऊर्जा पार्क है, जिसका उद्घाटन हाल ही में निम्नलिखित राज्य में हुआ था?
Explanation
On 1 March 2018, Karnataka Chief Minister Siddaramaiah inaugurated the first phase of solar power park 'Shakti Sthal' set up at Pavagadh in Tumkur district of Karnataka.
It is a joint venture between Karnataka Renewable Energy Development Limited and the Solar Energy Corporation of India.
So the correct answer is option D.
1 मार्च 2018 को, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कर्नाटक के तुमकुर जिले के पावागढ़ में स्थापित सौर ऊर्जा पार्क 'शक्ति स्थल' के पहले चरण का उद्घाटन किया।
यह कर्नाटक नवीकरण ऊर्जा विकास लिमिटेड और भारतीय सौर ऊर्जा निगम के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
इसलिए सही उत्तर विकल्प D है l
Question 20.
A bacteria has the ability to tolerate extreme heat, dryness, and toxic chemicals. This suggests that he can possibly make _________.
एक बैक्टीरिया, अत्यधिक गर्मी, शुष्कता और विषैली रसायनिक वस्तुओं को सहने की क्षमता रखता है। इससे यह पता चलता है कि वह संभवत:________ बना सकता है।
Explanation
Endospore is a rigid and inert structure formed by some bacterial species of the Firmicutes genus.
It is a form of a bacterial cell created by shrinking itself under unfavorable conditions. Thus, it is able to tolerate extreme heat, dryness, and toxic chemicals.
So the correct answer is option D.
अंतर्बीजाणु (एंडोस्पोर्स) फर्मिक्युटीस संघ की कुछ बैक्टीरिया जातियों द्वारा बनाया जाने वाला एक कठोर और निष्क्रिय ढांचा होता है l यह किसी बैक्टीरिया कोशिका का प्रतिकूल परिस्थितयों में स्वयं को सिकोड़कर बनाया गया एक रूप है l इस प्रकार वह अत्यधिक गर्मी, शुष्कता और विषैली रसायनिक वस्तुओं को सहने की क्षमता रखता है।
इसलिए सही उत्तर विकल्प D है l
Question 21.
……… is the meridian on which Indian Standard Time is based.
……… वह मेरिडियन है जिस पर भारतीय मानक समय आधारित है l
Explanation
82 and 1/2 degree east is the longitude meridian on which Indian Standard Time is based. The Indian Standard Meridian passes through 5 states of India namely Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Odisha, and Andhra Pradesh. Indian Standard Time (IST), Greenwich Mean Time (GMT) is five and a half hours ahead because India's standard is 82.5° East of GMT.
In India, the time of 82.5° East longitude, which passes through Naini near Allahabad, has been taken as the standard time.
Indian Standard Time is the standard time of the country as it passes through the middle of India.
So the correct answer is option B.
82 और 1/2 डिग्री पूर्व रेखांशह मेरिडियन है जिस पर भारतीय मानक समय आधारित है l भारतीय मानक मेरीडियन भारत के 5 राज्यों उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िसा, और आंध्रप्रदेश से होकर गुजरता है l भारतीय मानक समय (IST), ग्रीनविच माध्य समय (GMT) से साढ़े पाँच घंटे आगे है क्योंकि भारत का मानक GMT से 82.5° पूर्व है l
भारत में 82.5° पूर्वी देशान्तर, जो कि इलाहाबाद के निकट नैनी से गुजरती है, के समय को मानक समय माना गया है।
भारतीय मानक समय देश का मानक समय है क्योंकि यह भारत के मध्य से होकर गुजरता है।
इसलिए सही उत्तर विकल्प B है l
Question 22.
What is the International Unit (SI) of Electric Current?
विद्युत् धारा की अन्तराष्ट्रीय इकाई (SI) क्या होती है ?
Explanation
The rate of flow of electric charge is called electric current. Its SI unit is the ampere. An electric charge flowing at the rate of one coulomb per second is called an ampere current.
The instrument used to measure the current in a circuit is called an ammeter.
Definition of Ampere: If 1 coulomb of charge flows through an electric circuit in 1 second, then the value of current in that circuit is 1 ampere.
So the correct answer is option D.
विद्युत् आवेश के प्रवाह की दर को विद्युत धारा कहते हैं। इसका SI मात्रक एम्पीयर है। एक कूलॉम प्रति सेकंड की दर से बहने वाले विद्युत आवेश को एक एम्पीयर धारा कहा जाता है।
परिपथ में विद्युत धारा मापने के लिए जिस यंत्र का प्रयोग किया जाता है उसे एमीटर कहते हैं।
एम्पीयर की परिभाषा : यदि किसी विद्युत परिपथ में 1 सेकंड में 1 कूलॉम आवेश प्रवाहित होता है, तो उस परिपथ में विद्युत धारा का मान 1 एम्पीयर होता है।
इसलिए सही उत्तर विकल्प D है l
Question 23.
To balance the above equation, the number of HCl for ……. moles are required.
उक्त समीकरण के संतुलन हेतु HCl के ……. मोल्स की आवश्यकता होती है l
Explanation
The law of conservation of mass states that matter can neither be created nor destroyed. In a chemical reaction, new compounds are formed from the starting material.
According to the law of conservation of mass, thus the number of atoms of each element on the reactant and product side will be the same.
Therefore, 2 moles of HCl will be required to balance the above equation.
So the correct answer is option C.
द्रव्यमान के संरक्षण का नियम कहता है कि पदार्थ को न तो बनाया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है। एक रासायनिक प्रतिक्रिया में, प्रारंभिक सामग्री से नए यौगिक बनते हैं।
द्रव्यमान के संरक्षण के नियम के अनुसार, इस प्रकार अभिकारक और उत्पाद पक्ष पर प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या समान होगी।
अतः उक्त समीकरण के संतुलन हेतु HCl के 2 मोल्स की आवश्यकता होगी l
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है l
Question 24.
Cytokinin in plants is ……..?
पौधों में साइटोकाइनिन …….. होता है ?
Explanation
Cytokinins help in cell division in plants. Cytokinins are plant hormones also known as phytohormones.
Cytokinins (CKs) are a class of plant growth substances (phytohormones) that promote cell division, or cytokinesis, in plant roots and shoots.
So the correct answer is option B.
पौधों में साइटोकाइनिन कोशिका विभाजन में सहायक होता है l साइटोकाइनिन एक पादप हार्मोन है जिन्हें फाइटो हार्मोन भी कहते है l
साइटोकिनिन्स (सीके) पौधों की वृद्धि करने वाले पदार्थों (फाइटोहोर्मोन) का एक वर्ग है जो पौधों की जड़ों और अंकुरों में कोशिका विभाजन, या साइटोकाइनेसिस को बढ़ावा देते हैं।
इसलिए सही उत्तर विकल्प B है l
Question 25.
Kalinga, the most important event of Ashoka's reign, in the modern era……. But there was a victory, which proved to be a significant change in his life.
अशोक के शासनकाल की सबसे महत्वपूर्ण घटना कलिंग, आधुनिक युग में ……. पर विजय थी, जो उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण परिवर्तन सिद्ध हुआ l
Explanation
The most important event of Ashoka's reign was the conquest of Kalinga, Orissa in the modern era.
According to Ashoka's thirteenth inscription, he fought the Kalinga war eight years after his coronation. The Kalinga conquest was his final victory. This war was fought in 262-261 BC.
So the correct answer is option B.
अशोक के शासनकाल की सबसे महत्वपूर्ण घटना कलिंग, आधुनिक युग में ओड़िसा पर विजय थी l
अशोक के तेरहवें शिलालेख के अनुसार, उसने अपने राज्याभिषेक के आठ साल बाद कलिंग युद्ध लड़ा था। कलिंग विजय उनकी अंतिम विजय थी। यह युद्ध 262-261 ईसा पूर्व में लड़ा गया था।
इसलिए सही उत्तर विकल्प B है l
Question 26.
Which of the following does not belong to the Churnapravar (Mollusca) federation?
निम्नलिखित में से कौन चूर्णप्रावार (मोलास्का) संघ से सम्बंधित नहीं है l
Explanation
Mollusca is the second largest species of invertebrate. Their body is soft and often shapeless. Like a snail, caton, octopus, etc.
Antidotes are placed in the genus Echinodermata.
So the correct answer is option D.
मोलास्का, अकशेरुकीय की दूसरी सबसे बड़ी जाती है l इनका शरीर कोमल और प्रायः आकारहीन होता है l जैसे घोंघा, कैटन, ऑक्टोपस आदि l
एंटीडोन को एकीनोडरमाटा जाति में रखा जाता है l
इसलिए सही उत्तर विकल्प D है l
Question 27.
When is National Hindi Day celebrated in India?
भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस कब मनाया जाता है l
Explanation
National Hindi Day is celebrated in India on 14 September. On 14 September 1949, the Constituent Assembly declared Hindi as the official language. Since then, every year 14 September is celebrated as Hindi Day.
14 December = National Energy Conservation Day
14 June = World Blood Donor Day
14 November = Children's Day
So the correct answer is option C.
भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है l 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा घोषित किया l इसके बाद से प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है l
14 दिसंबर = राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
14 जून = विश्व रक्तदाता दिवस
14 नवम्बर = बाल दिवस
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है l
Question 28.
Sperm are temporarily kept in ………..
शुक्राणु अस्थायी रूप से ……….. में रखे जाते है l
Explanation
Sperm are temporarily kept in the epididymis.
So the correct answer is option A.
शुक्राणु अस्थायी रूप से अधिवृषण में रखे जाते है l
इसलिए सही उत्तर विकल्प A है l
Question 29.
What is the relative molecular mass of sulfur dioxide (SO2)?
सल्फर डाई ऑक्साइड (SO2) का आपेक्षित आणविक द्रव्यमान क्या है?
Explanation
Relative Molecular Mass of Sulfur (S) = 32.07 g/mole
Relative molecular mass of oxygen (O2) = 16*2 = 32 g/mole
Relative molecular mass of sulfur dioxide (SO2) = 32.07 + 32 = 64.07 g/mol
So the correct answer is option C.
सल्फर का आपेक्षित आणविक द्रव्यमान (S) = 32.07 ग्राम/मोल
ओक्सीजन का आपेक्षित आणविक द्रव्यमान (O2) = 16*2 = 32 ग्राम/मोल
सल्फर डाई ऑक्साइड (SO2) का आपेक्षित आणविक द्रव्यमान = 32.07 + 32 = 64.07 ग्राम/मोल
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है l
Question 30.
In order to improve the internal control of banks, the Reserve Bank of India has asked all banks to do by April 30, 2018.
बैंको के आतंरिक नियंत्रण को सुधारने हेतु, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया 30 अप्रैल 2018 तक सभी बैंको को क्या करने के लिए कहा l
Explanation
In order to improve the internal controls of banks, the Reserve Bank of India has asked all banks to integrate SWIFT with their Core Banking Solution (CBS) by April 30, 2018.
Reserve Bank of India is the central bank of India. It is the operator of all the banks in India. It was established on 1 April 1935 in accordance with the Reserve Bank of India Act 1934.
Initially, its central office was in Kolkata, which shifted to Mumbai in 1937. Earlier it was a private bank but since 1949 it has become a Government of India undertaking. Shaktikanta Das is the current Governor of the Reserve Bank of India, having assumed office on 4 September 2016.
So the correct answer is option A.
बैंको के आतंरिक नियंत्रण को सुधारने हेतु, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया 30 अप्रैल 2018 तक सभी बैंको को SWIFT को अपने मूल बैंकिंग समाधान (CBS) से जोडने के लिए कहा l
भारतीय रिजर्व बैंक, भारत का केंद्रीय बैंक है। यह भारत के सभी बैंकों का संचालक है। इसकी स्थापना 1 अप्रैल 1935 को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 के अनुसार की गई थी।
प्रारंभ में इसका केंद्रीय कार्यालय कोलकाता में था, जो 1937 में मुंबई में स्थानांतरित हो गया। पहले यह एक निजी बैंक था लेकिन 1949 से यह भारत सरकार का उपक्रम बन गया है। शक्तिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर हैं, जिन्होंने 4 सितंबर 2016 को पदभार ग्रहण किया था।
इसलिए सही उत्तर विकल्प A है l
Question 31.
Who among the following is a famous swimming champion?
निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध तैराकी चेम्पियन है?
Explanation
Sandeep Sejwal is a famous swimming champion. He won a bronze medal in 50m butterfly in Gwangju National Games.
So the correct answer is option D.
संदीप सेजवाल प्रसिद्ध तैराकी चेम्पियन है l उन्होंने ग्वांग्जू राष्ट्रीय खेलों में 50 मीटर बटरफ्लाई में कांस्य पदक जीता l
इसलिए सही उत्तर विकल्प D है l
Question 32.
The metal exists in its original state……..
धातु अपनी वास्तविक स्थिति में …….. विद्यमान होती है l
Explanation
Metal exists in its original state in the form of a mixture with a non-metal.
Metals are highly reactive and unstable. In the environment, they react with other elements to form compounds to achieve stability. Thus metals react with sulfides, carbonates, oxygen to form related minerals. Therefore they are not in a free state. The metals found in nature in the free state are gold, silver, platinum, etc. Because they are reactive metals.
Most metal ores are found which are compounds of metals with non-metals (such as oxygen, carbon, sulfur, etc.). These compounds also do not occur in a pure state but are mixed with other minerals. Metals are extracted from these ores in various ways.
So the correct answer is option A.
धातु अपनी वास्तविक स्थिति में गैर धातु के साथ मिश्रण के रूप में विद्यमान होती है l
धातुएँ अत्यधिक प्रतिक्रियाशील और अस्थिर होती हैं। पर्यावरण में, वे स्थिरता प्राप्त करने के लिए यौगिक बनाने के लिए अन्य तत्वों के साथ प्रतिक्रिया करते हैं। इस प्रकार धातु संबंधित खनिजों को बनाने के लिए सल्फाइड, कार्बोनेट, ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करते हैं। इसलिए वे स्वतंत्र अवस्था में नहीं होती हैं। प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाने वाली धातुएँ सोना, चाँदी, प्लेटिनम आदि हैं। क्योंकि ये अक्रियाशील धातुएँ हैं।
अधिकांश धातुओं के अयस्क पाए जाते हैं जो अधातुओं (जैसे ऑक्सीजन, कार्बन, सल्फर, आदि) के साथ धातुओं के यौगिक होते हैं। ये यौगिक भी शुद्ध अवस्था में नहीं होते बल्कि अन्य खनिजों के साथ मिश्रित होते हैं। इन अयस्कों से धातुएँ विभिन्न तरीकों से निकाली जाती हैं l
इसलिए सही उत्तर विकल्प A है l
Question 33.
……… was the summer capital of the British.
………ब्रिटिश की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी l
Explanation
In 1864, Sir John Lawrence officially declared Shimla as the summer capital of the British Empire.
It was also the summer capital of the Punjab province in 1876. After independence, the city of Shimla became the capital of the state of East Punjab and was later declared the capital of the state after the formation of Himachal Pradesh. Shimla is also known as the Queen of Hills.
Dalhousie is a city in Himachal Pradesh, Ooty in Tamil Nadu, and Darjeeling in the foothills of the Himalayas in the Indian state of West Bengal.
So the correct answer is option C.
1864 में सर जॉन लॉरेंस ने आधिकारिक रूप से शिमला को ब्रिटिश साम्राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया ।
यह 1876 के बाद से पंजाब प्रांत की ग्रीष्मकालीन राजधानी भी थी। स्वतंत्रता के बाद, शिमला शहर पूर्वी पंजाब राज्य की राजधानी बन गया और बाद में हिमाचल प्रदेश के गठन के बाद इसे राज्य की राजधानी घोषित किया गया। शिमला को पहाड़ो की रानी के नाम से भी जाना जाता है l
डलहौजी हिमाचल प्रदेश का, ऊटी तमिलनाडु का, एवं दार्जिलिंग हिमालय की तलहटी में स्थित भारत के पश्चिम बंगाल राज्य का एक शहर है।
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है l
Question 34.
When you compress a coil spring, you do work on it. Elastic potential energy is ……...
जब आप एक कॉइल स्प्रिंग को कम्प्रेस करते है, तो आप उस पर काम करते है l प्रत्यास्थ स्थितिज ऊर्जा …….. है l
Explanation
When the spring is compressed, this work done gets stored in the spring in the form of elastic potential energy (PE), and hence the elastic potential energy increases.
So the correct answer is option D.
जब स्प्रिंग को कम्प्रेस किया जाता है, तो किया गया यह कार्य स्प्रिंग में प्रत्यास्थ स्थितिज ऊर्जा (PE) के रूप में संग्रहीत हो जाता है और इसलिए प्रत्यास्थ स्थितिज ऊर्जा बढ़ जाती है।
इसलिए सही उत्तर विकल्प D है l
Question 35.
Who was appointed as the Chief Justice of Madras High Court in March 2017?
मार्च 2017 में मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कौन नियुक्त किये गए थे ?
Explanation
Indira Banerjee was appointed as the Chief Justice of the Madras High Court in March 2017.
The current Chief Justice of Madras High Court is Sanjib Banerjee who assumed his office on 4 January 2021.
The Madras High Court is a court in the Indian state of Tamil Nadu. It is located in the state capital Chennai. Its building is scenic and is situated on the beach in the commercial center of Chennai. It is the second-largest court complex in the world. This High Court was formed during the time of Lord Elgin. It was established in 1862.
So the correct answer is option A.
इंदिरा बनर्जी को मार्च 2017 में मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था l
मद्रास उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी है जिन्होंने 4 जनवरी 2021 को अपना पद ग्रहण किया l
मद्रास उच्च न्यायालय भारत के तमिलनाडु राज्य का एक न्यायालय है। यह राज्य की राजधानी चेन्नई में स्थित है। इसकी इमारत दर्शनीय है और चेन्नई के वाणिज्यिक केंद्र में समुद्र तट पर स्थित है। यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा न्यायालय परिसर है। इस उच्च न्यायालय का गठन लार्ड एल्गिन के समय में हुआ था। इसकी स्थापना 1862 में हुई थी l
इसलिए सही उत्तर विकल्प A है l
Question 36.
Which of the following quantity specifies its speed with speed?
निम्नलिखित में से कौन सी मात्रा चाल के साथ इसकी गति निर्दिष्ट करती है ?
Explanation
Velocity is the quantity that specifies its speed with speed. The rate of displacement of an object or the distance covered by the object in a certain direction per second is called velocity. It is a vector quantity. Its S.I unit is m/s.
Momentum: The product of mass and velocity of an object is called momentum.
P = mv
Momentum is a vector quantity because it has magnitude and direction.
Displacement: Displacement is a vector quantity. When an object moves from one point P to another point Q through a path, then the magnitude of this displacement will be the shortest distance between those two points and the direction of displacement will be the direction of the line PQ (from P to Q).
Force: In physics, force is a vector quantity that can change the velocity of a body. According to Newton's second law of motion, force is proportional to the rate of change of momentum.
So the correct answer is option C.
वेग वह मात्रा है जो कि चाल के साथ इसकी गति निर्दिष्ट करती है l किसी वस्तु के विस्थापन की दर या वस्तु द्वारा एक निश्चित दिशा में प्रति सेकंड तय की गई दूरी को वेग कहते हैं। यह एक सदिश राशि है। इसका S.I मात्रक m/s है।
संवेग: किसी वस्तु के द्रव्यमान और वेग के गुणनफल को संवेग कहते हैं:
P = mv
संवेग एक सदिश राशि है क्योंकि इसमें परिमाण और दिशा होती है।
विस्थापन: विस्थापन एक सदिश राशि है। जब कोई वस्तु किसी पथ से होकर एक बिंदु P से दूसरे बिंदु Q पर जाती है, तो इस विस्थापन का परिमाण उन दो बिंदुओं के बीच न्यूनतम दूरी होगी और विस्थापन की दिशा रेखा PQ की दिशा (P से Q तक) होगी l
बल: भौतिकी में, बल एक सदिश राशि है जो किसी पिंड के वेग को बदल सकती है। न्यूटन के गति के दूसरे नियम के अनुसार, बल संवेग परिवर्तन की दर के समानुपाती होता है।
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है l
Question 37.
What is meant by positive acceleration?
धनात्मक त्वरण का अर्थ …….. है ?
Explanation
The rate of change of velocity is called acceleration.
When the velocity of an object is increasing with time in the direction of motion of the object, then it is called positive acceleration.
A freely falling object has a uniform acceleration. If the velocity of the object does not change, then the acceleration is zero.
So positive acceleration means that the velocity of the object increases.
So the correct answer is option D.
वेग परिवर्तन की दर को त्वरण कहते है l
जब किसी वस्तु का वेग वस्तु की गति की दिशा में समय के साथ बढ़ रहा है तो इसे धनात्मक त्वरण कहते है l इसके विपरीत जब किसी वस्तु का वेग वस्तु की गति की दिशा में समय के साथ घट रहा हो तो इसे ऋणात्मक त्वरण कहते है l
एक मुक्त रूप से गिर रही वस्तु में एकसमान त्वरण होता है l यदि वस्तु के वेग में परिवर्तन नहीं होता है तो त्वरण शून्य होता है l
अतः धनात्मक त्वरण का अर्थ है कि वस्तु का वेग बढ़ जाता है l
इसलिए सही उत्तर विकल्प D है l
Question 38.
Which civilian award of India was given to KJ Yesudas in 2017 for his contribution to Indian music?
भारतीय संगीत में उनके योगदान के लिए 2017 में के.जे यसुदास को भारत का कौन सा नागरिक पुरुस्कार दिया गया था?
Explanation
In 2017 K.J. Yesudas was awarded the Padma Vibhushan, India's second-highest civilian award, for his contribution to Indian music.
So the correct answer is option A.
भारतीय संगीत में उनके योगदान के लिए 2017 में के.जे यसुदास को भारत का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरुस्कार पदम् विभूषण से सम्मानित किया गया l
इसलिए सही उत्तर विकल्प A है l
Question 39.
On the basis of electrical conductivity, choose the odd one from the following options.
विद्युत् चालकता के आधार पर, निम्नलिखित विकल्पों में से विषम को चुने l
Explanation
Rubber is a poor conductor of electricity while copper, the human body, and graphite are good conductors of electricity. The measure of the ability of a material to conduct current is called conductivity or specific conductivity. The metal with the highest electrical conductivity is silver.
So the correct answer is option A.
रबर, विद्युत का कुचालक होता है जबकि कॉपर, मानव शरीर और ग्रेफाइट आदि विद्युत के सुचालक होते है l पदार्थो की धारा को संचालित करने की क्षमता के माप को चालकता या विशिष्ट चालकता कहा जाता है। सबसे अधिक विद्युत् चालकता वाली धातु चांदी है l
इसलिए सही उत्तर विकल्प A है l
Question 40.
Which of the following is not a property of alkali?
निम्नलिखित में से कौन क्षार का गुण नहीं है?
Explanation
Alkali produces hydroxide ions (OH-) in water and not hydrogen ions. Alkali turns red litmus blue.
So the correct answer is option A.
क्षार पानी में हैड्रोक्साइड आयन (OH-) उत्पन्न करता है न कि हाइड्रोजन आयन l क्षार लाल लिटमस को नीला कर देता है l
इसलिए सही उत्तर विकल्प A है l
Question 41.
In which year the proud Dhyan Chand Award was instituted by the Government of India?
भारत सरकार द्वारा गौरवमय ध्यानचंद पुरुस्कार किस वर्ष संस्थापित की गयी थी l
Explanation
The proud Dhyanchand Award is being presented by the Government of India (Ministry of Sports and Youth) since 2002. Dhyan Chand Award is India's best sports award.
The first recipients of the award were Shahraj Birajdar (boxing), Ashok Diwan (hockey), and Aparna Ghosh (basketball), who were awarded in 2002.
So the correct answer is option A.
भारत सरकार (खेल एवं युवा मंत्रालय) द्वारा गौरवमय ध्यानचंद पुरुस्कार 2002 से प्रदान किया जा रहा है l ध्यानचंद पुरस्कार, भारत का सर्वोत्त्म खेल पुरस्कार है l
पुरस्कार के पहले प्राप्तकर्ता शाहराज बिराजदार (मुक्केबाजी), अशोक दीवान (हॉकी), और अपर्णा घोष (बास्केटबॉल) थे, जिन्हें 2002 में सम्मानित किया गया था।
इसलिए सही उत्तर विकल्प A है l
Question 42.
Who among the following was awarded the Bharat Ratna in 2015?
निम्नलिखित में से किसको 2015 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था l
Explanation
Atal Bihari Vajpayee was awarded the Bharat Ratna in 2015. Madan Mohan Malviya (posthumously) was also awarded the Bharat Ratna in 2015.
Bharat Ratna is the highest civilian award in India. This honor was instituted on 2 January 1954 by the then President of India, Shri Rajendra Prasad. Bharat Ratna can be given to a maximum of 3 persons in a year.
On 25 January 2019, the government announced awards to social activist Nanaji Deshmukh (posthumously), singer-music director Bhupen Hazarika (posthumously), and former President of India Pranab Mukherjee.
So the correct answer is option D.
अटल बिहारी वाजपेयी को 2015 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था l 2015 को मदन मोहन मालवीय (मरणोपरांत) को भी भारत रत्न से सम्मानित किया गया था l
भारत रत्न भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरुस्कार है l इस सम्मान की स्थापना 2 जनवरी 1954 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री राजेंद्र प्रसाद ने की थी। एक साल में अधिकतम 3 व्यक्तियों को भारत रत्न दिया जा सकता है l
25 जनवरी 2019 को, सरकार ने सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख (मरणोपरांत), गायक-संगीत निर्देशक भूपेन हजारिका (मरणोपरांत) और भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पुरस्कार देने की घोषणा की।
इसलिए सही उत्तर विकल्प D है l
Question 43.
In which country was the Pyongyang Winter Olympic Games 2018 held?
प्योंगयांग शीतकालीन ओलंपिक खेल 2018 का आयोजन किस देश में किया गया था l
Explanation
Pyongyang Winter Olympic Games 2018 was held in South Korea. The Winter Olympic Games 2022 will be held in Beijing, the capital of China.
So the correct answer is option A.
प्योंगयांग शीतकालीन ओलंपिक खेल 2018 का आयोजन दक्षिण कोरिया में किया गया l शीतकालीन ओलंपिक खेल 2022 का आयोजन चीन की राजधानी बीजिंग में किया जायेगा l
इसलिए सही उत्तर विकल्प A है l
Question 44.
If we move the branch of a tree fast, some of the leaves get separated from the tree. This is due to ……….
यदि हम पेड़ की शाखा को तेजी से हिलाए तो कुछ पत्तियां पेड़ से अलग हो जाती है l यह ……… के कारण होता है l
Explanation
The leaves are initially in a state of inertia/stationary. And when we move the branch of the tree rapidly, the position of the leaves changes, and due to inertia the leaves break and fall.
Newton's first law of motion, sometimes called the law of inertia, states that an object, when in a stationary state, remains in a stationary state, and an object, if it is in motion, with the same velocity. It remains in motion unless an external force is applied to it.
Velocity: The rate of displacement of an object or the distance covered by the object in a certain direction per second is called velocity. It is a vector quantity. Its S.I unit is m/s.
Impulse: When a large force acting on a body for a very short period of time produces a change in the momentum of that body, it is calculated by the product of the applied force and the time period.
Impulse = Force × Time = Change in momentum
Free Fall: The downward movement of an object due to gravity is called free fall.
So the correct answer is option D.
पत्तियां शुरू में जड़त्व/ स्थिर की अवस्था में रहती है l और जब यदि हम पेड़ की शाखा को तेजी से हिलाए तो पत्तियों की स्थिति बदल जाती है और जड़त्व के कारण पत्तियां टूट कर गिर जाती है l
न्यूटन की गति का पहला नियम, जिसे कभी-कभी जड़त्व का नियम भी कहा जाता है, के अनुसार एक वस्तु जब स्थिर अवस्था में है तो वह स्थिर अवस्था में ही रहती है और एक वस्तु, यदि वह गति में है, तो उसी वेग से गति में रहती है जब तक कि उस पर कोई बाह्य बल नहीं लगाया जाता है।
वेग: किसी वस्तु के विस्थापन की दर या वस्तु द्वारा एक निश्चित दिशा में प्रति सेकंड तय की गई दूरी को वेग कहते हैं। यह एक सदिश राशि है। इसका S.I मात्रक m/s है।
आवेग: जब किसी पिंड पर बहुत कम समय के लिए कार्य करने वाला एक बड़ा बल उस पिंड के संवेग में परिवर्तन उत्पन्न करता है, तो इसकी गणना आरोपित बल और समय अवधि के गुणनफल से की जाती है।
आवेग = बल × समयावधि = संवेग में परिवर्तन
मुक्त पतन: ग्रुत्वकर्षण के कारण किसी वास्तु की नीचे की ओर गति को मुक्त पतन कहते है l
इसलिए सही उत्तर विकल्प D है l
Question 45.
What is the capital of Nagaland?
नागालैंड की राजधानी क्या है ?
Explanation
The capital of Nagaland is Kohima. The state of Nagaland was established in 1878.
The capital of Assam - Dispur
The state of Assam was established on 15 August 1947. In the inscriptions of Samudragupta, it has been called Kamrup.
The capital of Sikkim - Gangtok
The state of Sikkim was established on 15 May 1975.
Capital of Manipur - Imphal
Manipur state was established on 21st January 1972.
So the correct answer is option B.
नागालैंड की राजधानी कोहिमा है l नागालैंड राज्य की स्थापना 1878 में की गयी थी l
असम की राजधानी - दिसपुर
असम राज्य की स्थापना 15 अगस्त 1947 को हुई थी l समुद्रगुप्त के शिलालेखों में इसे कामरूप कहा गया है l
सिक्किम की राजधानी - गंगटोक
सिक्किम राज्य की स्थापना 15 मई 1975 में हुई थी l
मणिपुर की राजधानी - इम्फाल
मणिपुर राज्य की स्थपना 21 जनवरी 1972 को हुई थी l
इसलिए सही उत्तर विकल्प B है l