Question
Who among the following was not a member of 'Nurjahan Junta'?
निम्नलिखित में से कौन 'नूरजहां जुंटा' का सदस्य नहीं था ?
Answer C.
C.Mahabat Khan was not a member of the 'Nurjahan Junta'. Mahabat Khan was the commander of Jahangir.
To strengthen his position, Nur Jahan formed a faction, the main members of which were his father, Gyasbeg (Aitmad-ud-Daulah), his mother, Asmat Begum, his brother Asaf Khan, and Shahzada Khurram (Shah Jahan). This faction became famous as the 'Noor Jahan group'.
So the correct answer is option C.
C.महाबत खान, 'नूरजहां जुंटा' का सदस्य नहीं था। महावत खाँ, जहांगीर का सेनापति था।
अपनी स्थिति सुदृढ़ करने के लिए नूरजहाँ ने एक गुट का निर्माण किया, जिसके प्रमुख सदस्य थे— उसके पिता, ग्यासबेग (एत्मादुद्दौला), उसकी माँ, असमत बेगम उसका भाई आसफ खाँ तथा शहजादा खुर्रम (शाहजहाँ)। यह गुट 'नूरजहाँ गुट' के नाम से प्रसिद्ध हुआ।
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है।