Question
Which of the following river forms an estuary?
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ज्वारनदमुख का निर्माण करती है ?
Answer C.
C.- Form the above rivers Narmada river forms the estuary.
- The west-flowing rivers of India form estuaries.
- Apart from the Narmada River, the Tapti River also forms an estuary.
- Narmada River originates from a place called 'Amarkantak' located in Vidyanchal mountain range in Anuppur district of Madhya Pradesh.
- The maximum length of Narmada river is in Madhya Pradesh.
- 'The Narmada River is the longest river of peninsular India falling into the Arabian Sea.' It flows in a rift valley between the Satpuras and the Vindhyas.
- The Narmada River falls into the Gulf of Khambhat. The total length of Narmada river is 1312 km.
Hence the correct answer is option C.
C.- नर्मदा नदी ज्वारनदमुख का निर्माण करती है l
- भारत की पश्चिम की ओर बहने वाली नदियाँ एस्चुरी बनाती हैं।
- नर्मदा नदी के आलावा ताप्ती नदी भी एस्चुरी का निर्माण करती है l
- नर्मदा नदी का उद्गम मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में विद्यांचल पर्वत श्रेणी में स्थित 'अमरकंटक' नामक स्थान से होता है l
- नर्मदा नदी की सर्वाधिक लम्बाई मध्य प्रदेश में है।
- ‘नर्मदा नदी अरब सागर में गिरने वाली प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी है।’ यह सतपुड़ा व विंध्य के बीच में एक भ्रंश घाटी में बहती है।
- नर्मदा नदी खंभात की खाड़ी में गिरती है।
- नर्मदा नदी की कुल लम्बाई 1312 किमी है l
अतः सही उत्तर विकल्प C है l