Question

Which of the following river flows between Vindhya and Satpura ranges?

विंध्य और सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के बीच कौन सी प्रमुख नदी बहती है?

A.
B.
C.
D.
Answer A.
Answer explanationShare via Whatsapp
A.
  • The Narmada River flows between the Vindhya and Satpura mountain ranges.
  • Narmada River is the fifth longest river in India.
  • Narmada river flows from east to west and it is the longest river flowing towards west.
  • The Narmada River originates from the Amarkantak Plateau in Anuppur district of Madhya Pradesh.
  • It then flows west for 1,312 km (815.2 mi) and empties into the Gulf of Khambhat in the Arabian Sea, 30 km (18.6 mi) west of Bharuch.
  • The Narmada flows in a rift valley surrounded by the Vindhya ranges and the Satpura ranges.
  • The Narmada River flows through Madhya Pradesh, Maharashtra and Gujarat.
  • It is also known as the "Lifeline of Madhya Pradesh and Gujarat".

Hence the correct answer is option A.

A.
  • विंध्य और सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के बीच नर्मदा नदी बहती है l 
  • नर्मदा नदी भारत की पांचवी सबसे लम्बी नदी है l 
  • नर्मदा नदी पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर बहती है और पश्चिम दिशा की ओर बहने वाली यह सबसे लम्बी नदी है l 
  • नर्मदा नदी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक पठार से निकलती है।
  • इसके बाद यह 1,312 किमी (815.2 मील) पश्चिम की ओर बहती है और भरूच के 30 किमी (18.6 मील) पश्चिम में अरब सागर की खंभात की खाड़ी में गिरती है।
  • नर्मदा विंध्य पर्वतमाला और सतपुड़ा पर्वतमाला से घिरी एक दरार घाटी में बहती है l 
  • नर्मदा नदी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात से होकर बहती है।
  • इसे "मध्य प्रदेश और गुजरात की जीवन रेखा" भी कहा जाता है।

अतः सही उत्तर विकल्प A है l 

Comments

View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)

Question

Which of the following river originates from Madhya Pradesh and falls into the Gulf of Khambhat?

निम्न में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश से निकलती है और खम्भात की खाड़ी में गिरती है? 

A.
B.
C.
D.
Answer C.
Question

Which is the longest river in India?

निम्न में से कौन सी भारत की सबसे लम्बी नदी है ?

A.
B.
C.
D.
Answer B.
Question

From which one of the following places two important rivers of India originate, one of which flows north and joins another important river flowing towards the Bay of Bengal and the other flows towards the Arabian Sea?

निम्नलिखित में से किस एक स्थान से भारत की दो महत्वपूर्ण नदियों का उद्गम होता है, जिनमें से एक उत्तर की तरफ प्रवाहित होकर बंगाल की खाड़ी की तरफ प्रवाहित होने वाली दूसरी महत्वपूर्ण नदी में मिलती है और दूसरी अरब सागर की तरफ प्रवाहित होती है ? 

A.
B.
C.
D.
Answer A.
Question

River Khari is part of the drainage system of -

खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह है- 

A.
B.
C.
D.
Answer D.