Question
Which of the following railway stations of India has been recently developed with modern amenities like the airports with public-private partnerships?
निम्न में से भारत के किस रेलवे स्टेशन को हाल ही में निजी क्षेत्र की सहभागिता के साथ एयरपोर्ट की तरह की आधुनिक सुविधाओं वाला बनाया गया है ?
Answer B.
B.Rani Kamalapati Station, Bhopal has recently been made with modern facilities like airports with the participation of the private sector.
Habibganj station is modeled on Germany's Heidelberg railway station.
Habibganj Railway Station is now renamed Rani Kamalapati Station.
Habibganj railway station of Bhopal has been built on the lines of the airport.
Habibganj is the first ISO-9001 certified railway station in the country. This station is also the headquarters of India's first certified train, the Shaan-e-Bhopal Express.
Habibganj Railway Station is the first model station in the country to be built under Public-Private Partnership.
So the correct answer is option B.
B.रानी कमलापति स्टेशन, भोपाल को हाल ही में निजी क्षेत्र की सहभागिता के साथ एयरपोर्ट की तरह की आधुनिक सुविधाओं वाला बनाया गया है।
हबीबगंज स्टेशन को जर्मनी के हेडलबर्ग रेलवे स्टेशन की तर्ज पर तैयार किया गया है।
हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब रानी कमलापति स्टेशन हो गया है।
भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया गया है।
हबीबगंज देश में पहला ISO-9001 सर्टिफाइड रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन भारत की पहली सर्टिफाइड ट्रेन शान-ए- भोपाल एक्सप्रेस का हेडक्वार्टर भी है।
हबीबगंज रेलवे स्टेशन सार्वजनिक निजी साझेदारी के तहत बना देश का पहला मॉडल स्टेशन है।
इसलिए सही उत्तर विकल्प B है।
View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)
Question
In its ‘Growth Outlook for 2019’, Confederation of Indian Industry (CII) stated that India's GDP growth will be_______ in 2019.
2019 के लिए अपने ग्रोथ आउटलुक ’में, भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने कहा कि 2019 में भारत की GDP वृद्धि _______ होगी।
Answer D.
Question
In which of the following state, Petroleum and Natural Gas Minister, Dharmendra Pradhan launched ‘Ujjwala Sanitary Napkins’ initiative?
निम्नलिखित में से किस राज्य में, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान ने उज्जवला सेनेटरी नैपकिन ’पहल शुरू की?
Answer A.
Question
Who among the following was elected the President of South Africa in May 2019 ?
निम्नलिखित में से किसे मई 2019 में दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रपति चुना गया?
Answer D.
Question
Who among the following won the ‘2019 Pulitzer Prize for Poetry’?...
निम्नलिखित में से किसने कविता के लिए 2019 का पुलित्जर पुरस्कार जीता?
Answer C.