Question
Which of the following continents extends in all the northern, southern, eastern and western hemispheres?
निम्नलिखित में से किस महाद्वीप का विस्तार उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी तथा पश्चिमी सभी गोलार्द्ध में है ?
Answer C.
C.The continent of Africa is spread in all the northern, southern, eastern, and western hemispheres. The total number of countries in the continent of Africa is 54. In the east, the Suez Strait connects it to Asia and the Suez Canal separates it from Asia. The Strait of Gibraltar separates it from the continent of Europe in the north. Africa is called the 'dark continent. The equator passes through the continent of Africa twice. Tropic of Cancer and Tropic of Capricorn passes through the continent of Africa. The world's longest river Nile and the world's largest desert is in Sahara Africa.
So the correct answer is option C.
C.अफ्रीका महाद्वीप का विस्तार उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी तथा पश्चिमी सभी गोलार्द्ध में है l अफ्रीका महाद्वीप में कुल देशो की संख्या 54 है l पूर्व में स्वेज भूडमरूमध्य इसे एशिया से जोड़ता है तथा स्वेज नहर इसे एशिया से अलग करती है। जिब्राल्टर जलडमरूमध्य इसे उत्तर में यूरोप महाद्वीप से अलग करता है l अफ्रीका को 'अंध महाद्वीप' कहा जाता है । भूमध्य रेखा अफ्रीका महाद्वीप से दो बार गुजरती है। कर्क रेखा और मकर रेखा अफ्रीका महाद्वीप से होकर गुजरती हैं। विश्व की सबसे लम्बी नदी नील नदी एवं विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल सहारा अफ्रीका में है l
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है l
Question
In which of the following continents, non-reciprocating waterways have developed the most?
निम्नलिखित में किस महाद्वीप में अनात्रिक जलमार्गों का सर्वाधिक विकास हुआ है ?
Answer A.