Question
Which article of the constitution has been misused the most within and outside the parliament and which has been used many times by the ruling party at the center for its own benefit?
संविधान का वह कौन - सा अनुच्छेद है जिसके दुरूपयोग की शिकायत संसद के भीतर तथा बाहर सर्वाधिक हुई है और जिसका प्रयोग केंद्र में सत्तारूढ़ दल ने अनेक बार अपने स्वार्थ में किया है ?
A.
B.
C.
D.
Answer B.
Answer explanationShare via Whatsapp
B.Article 356 of the Constitution, the misuse of which has been reported the most within and outside the Parliament and which has been used many times by the ruling party at the Center for its own benefit. In almost all cases it was used for political interests rather than a failure of the constitutional machinery in the states. Former Prime Minister Indira Gandhi used Article 356 27 times and in most cases, it was used to remove majority governments on grounds of political stability, absence of a clear mandate or withdrawal of support, etc. After the formation of the Janata Party government in the year 1977, it also dissolved the governments of nine Congress-ruled states as a retaliation. After Indira Gandhi's return to power in 1980, she dissolved the governments of nine states ruled by the opposition party at once. Even after this, the elected governments continued to misuse this article in this manner. So the correct answer is option B.
B.संविधान का अनुच्छेद 356, जिसके दुरूपयोग की शिकायत संसद के भीतर तथा बाहर सर्वाधिक हुई है और जिसका प्रयोग केंद्र में सत्तारूढ़ दल ने अनेक बार अपने स्वार्थ में किया है। लगभग सभी मामलों में इसका प्रयोग राज्यों में संवैधानिक मशीनरी की विफलता के बजाय राजनीतिक हितों के लिये किया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अनुच्छेद-356 का प्रयोग 27 बार किया और अधिकांश मामलों में इसका प्रयोग राजनीतिक स्थिरता, स्पष्ट जनादेश की अनुपस्थिति या समर्थन की वापसी आदि के आधार पर बहुमत वाली सरकारों को हटाने के लिये किया गया था। वर्ष 1977 में जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद उसने भी प्रतिशोध के रूप में 9 काॅन्ग्रेस शासित राज्यों की सरकारों को भंग कर दिया। वर्ष 1980 में इंदिरा गांधी की सत्ता में पुनः वापसी के बाद उन्होंने एक ही बार में विपक्षी दल द्वारा शासित नौ राज्यों की सरकारों को भंग कर दिया। इसके बाद भी चुनी गई सरकारों ने इस अनुच्छेद का दुरुपयोग इसी प्रकार जारी रखा। इसलिए सही उत्तर विकल्प B है।
Comments

View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)

Question
Under which Article of the Constitution can the President dissolve the Lok Sabha?
राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है ?
A.
B.
C.
D.
Answer A.
Question
Part IV of constitution of India deals with which of the following?
भारत के संविधान का भाग IV निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
A.
B.
C.
D.
Answer D.
Question
Mention the correct date of the last meeting of the Constituent Assembly of India.
भारत की संविधान सभा की अंतिम बैठक की सही तारीख का उल्लेख करें।
A.
B.
C.
D.
Answer C.
Question
Under which Article of the Indian Constitution, Parliament can make laws on the subject of the State List to give effect to international agreements?
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अन्तराष्ट्रीय समझौतों को प्रभावी बनाने हेतु संसद राज्य सूची के विषय पर कानून बना सकती हैं l
A.
B.
C.
D.
Answer D.