Question
Which among the following marks Mahatma Gandhi’s first fast unto death?
निम्नलिखित में से कौन सा महात्मा गांधी के मृत्यु तक पहले उपवास को दर्शाता है?
Answer C.
C.Ahmedabad Mill Strike marks Mahatma Gandhi's first fast unto death. In March 1918, under the leadership of Gandhi, there was a strike in the cotton mills in Ahmedabad. He first fasted for three days in March 1918. The mill owners had refused to increase the wages of the workers by 35 percent and were threatening to close the mills. Then Gandhiji fasted against.
So that the laborers can get their rights. This was the first experiment to make Satyagraha successful through fasting, this proved that a solution to any problem can be achieved through this weapon.
After this, Gandhiji also had to go to jail several times for fasting, but he did not back down.
So the correct answer is option C.
C.अहमदाबाद मिल स्ट्राइक महात्मा गांधी के मृत्यु तक पहले उपवास को दर्शाता है। मार्च 1918 में, गांधी के नेतृत्व में, अहमदाबाद में कपास मिलों में हड़ताल हुई। उन्होंने पहली बार मार्च 1918 में तीन दिन का उपवास किया था l मिल मालिकों ने मजदूरों के वेतन में 35 फीसद बढ़ोतरी करने से इंकार कर दिया था और मिलों को बंद करने की धमकी दे रहे थे। तब गाँधी जी ने उनके खिलाफ अनशन किया l
ताकि मजदूरों को उनका हक़ मिल सके l उपवास के गाँधी जी का सत्याग्रह को सफल बनाने का यह पहला प्रयोग था, इससे यह साबित हुआ कि इस हथियार के जरिये से भी किसी समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
इसके बाद गाँधी जी को उपवास किये जाने के कई बार लिए जेल भी जाना पड़ा परन्तु वह पीछे नहीं हटे l
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है।
View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)
Question
Which of the following ancient treaty that talks about overthrowing of Nandas by the Chandragupta Maurya?
निम्नलिखित में से कौन सी प्राचीन संधि है जो चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा नंदों को उखाड़ फेंकने की बात करती है?
Answer C.
Question
Who was the founder of Banaras Hindu University?
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?
Answer B.
Question
What was the ratio of gold-silver coins in the Shaka-Kshtrapa period?
शक-छत्रप काल में सोने चांदी के सिक्को का अनुपात क्या था?
Answer C.
Question
Which tomb is called 'Acropolis of Ahmedabad'?
किस मकबरे को ‘अहमदाबाद का एक्रोपोलिस’ कहा जाता है?
Answer D.