Question
When the duration of day and night are equal, then the sun's rays fall straight?
जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है तब सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है ?
Answer B.
B.When the duration of day and night are equal, the sun's rays fall directly on the equator. The duration of day and night at the equator is the same. That is, it is a 12-hour day and a 12-hour night. On March 21 and September 23, the sun's rays fall exactly perpendicular to the equator. These are called the spring equinox and autumn equinox respectively. is called l
This means that if a person is standing on the equator, the sun will be visible to him directly above his head.
B.जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है तब सूर्य की किरणें भूमध्य रेखा पर सीधी पड़ती है। भूमध्य रेखा पर दिन-रात की अवधि सामान होती है l अर्थात यह 12 घंटे का दिन एवं 12 घंटे की रात होती है l 21 मार्च एवं 23 सितंबर को सूर्य की किरणें भूमध्य रेखा पर एकदम लम्बत पड़ती है l इसे क्रमशः बसंत विषुव एवं शरद विषुव कहा जाता है l
इसका अर्थ यह है कि यदि कोई व्यक्ति भूमध्य रेखा पर खड़ा हो तो सूर्य उसे सीधे अपने सिर के ऊपर दिखाई देगा।
इसलिए सही उत्तर विकल्प B है l
Question
Apart from Earth, on which planet is the change of seasons possible?
पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर ऋतु परिवर्तन संभव है ?
Answer C.