Question

West flowing rivers of India are-

(i) Narmada (ii) Tapi (iii) Rapti

पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियाँ है- 

(i) नर्मदा (ii) तापी (iiii) राप्ती

A.
B.
C.
D.
Answer A.
Answer explanationShare via Whatsapp
A.
  • Narmada and Tapti rivers are west flowing rivers.
  • The Narmada and Tapti rivers flow from east to west and drain into the Arabian Sea.
  • The Rapti River is a river flowing in Nepal and the Indian state of Uttar Pradesh.
  • Rapti river is a tributary of Ghaghra river.
  • The Ghaghra River is a tributary of the Ganges River.
  • The Rapti River rises north of the city of Pyuthan in the low mountain ranges of the southern part of central Nepal.
  • The total length of the Rapti river is 600 km.

Hence the correct answer is option A.

A.
  • नर्मदा और ताप्ती नदी पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियाँ है l 
  • नर्मदा और ताप्ती नदी पूर्व से पश्चिम की ओर प्रवाहित होकर अरब सागर में जाकर गिरती है l 
  • राप्ती नदी नेपाल और भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में बहने वाली एक नदी है l 
  • राप्ती नदी घाघरा नदी की सहायक नदी है l 
  • घाघरा नदी गंगा नदी की सहायक नदी है l 
  • राप्ती नदी मध्य नेपाल के दक्षिणी भाग की निचली पर्वत श्रृंखलाओं में प्यूथन शहर के उत्तर में निकलती है।
  • राप्ती नदी की कुल लंबाई 600 किमी है।

अतः सही उत्तर विकल्प A है l 

Comments

View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)

Question

The Tibetan river 'Tsangpo' enters India through the State of -

तिब्बत में बहने वाली नदी सांगपो निम्नलिखित में से किससे होकर भारत में प्रवेश करती है ?

A.
B.
C.
D.
Answer C.
Question

Which is the longest river in South India?

दक्षिण भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

A.
B.
C.
D.
Answer A.
Question

The river known as the Ganges of South India is:

दक्षिण भारत की गंगा के रूप में जानी जाने वाली नदी है:

A.
B.
C.
D.
Answer C.
Question

Lucknow is situated on the banks of the river ………….

लखनऊ कौन सी नदी के किनारे बसा है?

A.
B.
C.
D.
Answer D.