Question

West flowing rivers of India are-

(i) Narmada (ii) Tapi (iii) Rapti

पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियाँ है- 

(i) नर्मदा (ii) तापी (iiii) राप्ती

A.
B.
C.
D.
Answer A.
Answer explanationShare via Whatsapp
A.
  • Narmada and Tapti rivers are west flowing rivers.
  • The Narmada and Tapti rivers flow from east to west and drain into the Arabian Sea.
  • The Rapti River is a river flowing in Nepal and the Indian state of Uttar Pradesh.
  • Rapti river is a tributary of Ghaghra river.
  • The Ghaghra River is a tributary of the Ganges River.
  • The Rapti River rises north of the city of Pyuthan in the low mountain ranges of the southern part of central Nepal.
  • The total length of the Rapti river is 600 km.

Hence the correct answer is option A.

A.
  • नर्मदा और ताप्ती नदी पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियाँ है l 
  • नर्मदा और ताप्ती नदी पूर्व से पश्चिम की ओर प्रवाहित होकर अरब सागर में जाकर गिरती है l 
  • राप्ती नदी नेपाल और भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में बहने वाली एक नदी है l 
  • राप्ती नदी घाघरा नदी की सहायक नदी है l 
  • घाघरा नदी गंगा नदी की सहायक नदी है l 
  • राप्ती नदी मध्य नेपाल के दक्षिणी भाग की निचली पर्वत श्रृंखलाओं में प्यूथन शहर के उत्तर में निकलती है।
  • राप्ती नदी की कुल लंबाई 600 किमी है।

अतः सही उत्तर विकल्प A है l 

Comments

View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)

Question

Kaveri river originated from -

कावेरी नदी का उद्गम स्रोत है-

A.
B.
C.
D.
Answer A.
Question

Which river has the largest mouth?

भारत में सबसे बड़ा नदी मुख किस नदी के मुख पर है -

A.
B.
C.
D.
Answer D.
Question

All of the following are correct regarding the Narmada River, except -

निम्नलिखित में नर्मदा नदी के सम्बन्ध में सभी सही है, सिवाय -

A.
B.
C.
D.
Answer B.
Question

Shipra river is a tributary of which of the following?

क्षिप्रा नदी निम्नलिखित में से किसकी सहायक नदी है ?

A.
B.
C.
D.
Answer B.