Question
Under which article the residuary powers are with the center?
किस अनुच्छेद के तहत अवशिष्ट शक्तियाँ केंद्र के पास हैं ?
Answer D.
D.Under Article 248 of the Constitution of India, the residuary powers to make laws in the Constitution will be vested in the Parliament. Such powers which are not in the State List, Concurrent List, and Union List are called waste powers, the Parliament has the right to make laws on them.
So the correct answer is option D.
D.भारतीय संविधान के अनुच्छेद 248 में संविधान में विधि निर्माण संबंधी अवशिष्ट शक्तियां संसद में निहित होंगी। ऐसी शक्तियां जो राज्य सूची, समवर्ती सूची और संघ सूची में नही है उन्हे अपशिष्ट शक्तियां कहा जाता है इनपर कानून बनाने का अधिकार संसद का होता है।
इसलिए सही उत्तर विकल्प D है।