Question

The river that is known for changing its route, is?

कौन सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है ?

A.
B.
C.
D.
Answer A.
Answer explanationShare via Whatsapp
A.

Kosi river is famous for changing its route.

  • The flood in this river causes a lot of devastation in Bihar, due to which this river is called 'Bihar's Sorrow'.
  • The Kosi River is a tributary of the Ganges, which originates in the mountains of Nepal and flows through Nepal and Bihar, and joins the Ganges near Rajmahal (Bihar).

Hooghly River

  • The natural source of the Hooghly river is near Giria in the Murshidabad district, but most of the river's water does not come from there but through the Farakka feeder canal carrying the waters of the Ganges near Tildanga through the Farakka Dam.
  • The Hooghly River, also known as the Bhagirathi-Hooghly River, is a river flowing in the state of West Bengal, India.
  • The city of Kolkata is situated on its banks.

Mahanadi

  • Mahanadi originates from a mountain range named Sihawa located in the Dhamtari district near Raipur.
  • The flow of Mahanadi is first from south to north and then from the east.
  • Finally, it falls into the Bay of Bengal.
  • Hirakud Dam is built on the Mahanadi.

Indus River

  • The origin of the Indus river is believed to be the Sin-ka-Bab stream near Mansarovar in Tibet.
  • It flows through Pakistan, India (Ladakh), and China (Western Tibet).
  • It is the longest river and the national river of Pakistan.
  • Jhelum, Chenab, Ravi, Beas, and Sutlej are the major tributaries of the Sindh River.
  • Sutlej is the largest tributary of the Indus.
  • Bhakra-Nangal Dam is built on the Sutlej River in Himachal Pradesh.
  • Srinagar is situated on the banks of river Jhelum.

So the correct answer is option A.

A.

कोसी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है l 

  • इस नदी में आई बाढ़ से बिहार में काफी तबाही होती है, जिसके कारण इस नदी को 'बिहार का शोक’ कहा जाता है।
  • कोसी नदी गंगा की एक सहायक नदी है, जो नेपाल के पहाड़ों से निकलती है और नेपाल और बिहार में बहती है और राजमहल (बिहार) के पास गंगा में मिलती है।

हुगली नदी 

  • हुगली नदी का प्राकृतिक स्रोत मुर्शिदाबाद जिले के गिरिया के पास है, लेकिन नदी का अधिकांश पानी वहां से नहीं आता है बल्कि फरक्का बांध के माध्यम से तिलडंगा के पास गंगा के पानी को ले जाने वाली फरक्का फीडर नहर के माध्यम से आता है।
  • हुगली नदी (Hooghly River), जिसे भागीरथी-हुगली नदी (Bhāgirathi-Hooghly) भी कहा जाता है, भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में बहने वाली एक नदी है।
  • इसके तट पर कोलकाता शहर स्थित है l 

महानदी 

  • महानदी का उद्गम रायपुर के समीप धमतरी जिले में स्थित सिहावा नामक पर्वत श्रेणी से हुआ है। 
  • महानदी का प्रवाह पहले दक्षिण से उत्तर की तरफ है और बाद में पूर्व की ओर है l 
  • अंत में यह बंगाल की खाड़ी में जा गिरती है l 
  • हीराकुंड बाँध महानदी पर बना है l 

सिन्धु नदी 

  • सिंधु नदी का उद्गम तिब्बत में मानसरोवर के पास सिन-का-बाब नामक जलधारा माना जाता है।
  • यह पाकिस्तान, भारत (लद्दाख) और चीन (पश्चिमी तिब्बत) से होकर बहती है।
  • यह पाकिस्तान की सबसे लंबी नदी और राष्ट्रीय नदी है।
  • झेलम, चिनाब, रावी, ब्यास और सतलुज, सिंध नदी की प्रमुख सहायक नदियाँ हैं।
  • सतलुज सिंधु की सबसे बड़ी सहायक नदी है।
  • भाखड़ा-नंगल बांध हिमाचल प्रदेश में सतलुज नदी पर बना है।
  • श्रीनगर झेलम नदी के तट पर स्थित है।

इसलिए सही उत्तर विकल्प A है l

Comments

View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)

Question

Which of the following statement is not true?

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है? 

A.
B.
C.
D.
Answer C.
Question

Kedarnath is situated on the banks of which river?

केदारनाथ किस नदी के किनारे है? 

A.
B.
C.
D.
Answer A.
Question

Shipra river is a tributary of which of the following?

क्षिप्रा नदी निम्नलिखित में से किसकी सहायक नदी है ?

A.
B.
C.
D.
Answer B.
Question

The river with highest tidal bore in India is ________.

भारत में सबसे ऊँची ज्वारीय ज्वारभित्ति वाली नदी कौन सी है?

A.
B.
C.
D.
Answer C.