Question
The provision under Article 350A of the Constitution of India is related to-
भारत के संविधान के अनुच्छेद 350 A के अधीन उपबंध किससे सम्बन्धित है -
Answer C.
C.Under Article 350A of the Constitution of India, provision has been made to provide facilities for education in the mother tongue at the primary level.
Every State and every local authority within the State shall endeavor to provide adequate facilities for instruction in the mother tongue at the primary stage of education to children belonging to linguistic minorities and the President may give such directions to any State as he may decide to ensure the provision of such facilities. considers necessary or appropriate for.
So the correct answer is option C.
C.भारत के संविधान के अनुच्छेद 350A के तहत प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की सुविधा प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।
प्रत्येक राज्य और राज्य के भीतर प्रत्येक स्थानीय प्राधिकरण भाषाई अल्पसंख्यक-वर्गों के बालकों को शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा के लिए पर्याप्त सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करेगा और राष्ट्रपति किसी राज्य को ऐसे निदेश दे सकेगा जो वह ऐसी सुविधाओं का उपबंध सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक या उचित समझता है।
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है।
View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)
Question
What is India referred to in Article 1 of the Constitution?
संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को क्या कहा गया है ?
Answer D.
Question
Who is the chairman of National Disaster Management Authority?
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन होता है?
Answer C.
Question
Which Article of the Indian Constitution has provisions for Election Commission?
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग के लिए प्रावधान हैं l
Answer C.
Question
If a Panchayat is dissolved, elections are to be held within ------------ months.
यदि किसी पंचायत को भंग किया जाता है तो उसके चुनाव ----------- माह के भीतर हो जाने चाहिए l
Answer C.