Question
The executive power of the Union shall be vested in the President, which shall be exercised by him either himself or through his officers.
संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी, जिनका प्रयोग वह स्वयं या अपने अधिकारियों के द्वारा करेगा |
Answer C.
C.According to Article 53, the executive power of the Union is vested in him. The President is the first citizen of the country.
The President of India is the executive head of the Republic of India. All the executive functions of the Sangh are done in his name.
He is also the Supreme Commander of the Indian Armed Forces. He is the one who imposes and removes all types of emergencies, declares war/peace.
Pratibha Patil is the 12th President of India and the first woman to hold this position. He took the oath of office and secrecy on 25 July 2007. Presently Ram Nath Kovind as the fourteenth President of India.
So the correct answer is option C.
C.अनुच्छेद 53 के अनुसार संघ की कार्यपालक शक्ति उनमें निहित हैं। राष्ट्रपति देश के प्रथम नागरिक होते हैं।
भारत के राष्ट्रपति, भारत गणराज्य के कार्यपालक अध्यक्ष होते हैं। संघ के सभी कार्यपालक कार्य उनके नाम से किये जाते हैं।
वह भारतीय सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च सेनानायक भी हैं। सभी प्रकार के आपातकाल लगाने व हटाने वाला, युद्ध/शान्ति की घोषणा करने वाला होता है।
प्रतिभा पाटिल भारत की 12वीं तथा इस पद को सुशोभित करने वाली पहली महिला राष्ट्रपति हैं। उन्होंने 25 जुलाई 2007 को पद व गोपनीयता की शपथ ली थी। वर्तमान में राम नाथ कोविन्द भारत के चौदहवें राष्ट्रपति हैं।
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है।
View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)
Question
Which of the following CAN NOT be dissolved but abolished?
निम्नलिखित में से कौन भंग नहीं किया जा सकता है लेकिन समाप्त किया जा सकता है?
Answer D.
Question
Which article of Indian constitution has the provision for National Emergency?
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रीय आपातकाल का प्रावधान है?
Answer B.
Question
Which article is related to the exploitation of children under Fundamental Rights?
मौलिक अधिकार के अंतर्गत कौन - सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से संबंधित है ?
Answer D.
Question
How many languages have been listed in the Eighth Schedule of the Constitution of India?
भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को सूचीबद्ध किया गया है?
Answer A.