Question
The celestial bodies that revolve around the Sun between the planets Mars and Jupiter are called?
मंगल एवं बृहस्पति ग्रहो के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले खगोलीय पिंडो को कहते है ?
Answer D.
D.The celestial bodies that revolve around the Sun between the planets Mars and Jupiter are called asteroids.
Apart from the Sun, planets, satellites, other small bodies are found in our solar system, which revolve around the Sun, these small bodies are called asteroids. According to astronomers, asteroids are formed from the broken pieces of the explosion of planets (possibly from the remains of a giant planet like Jupiter). Asteroids are mainly found between the orbits of Mars and Jupiter.
Asteroids revolve around the Sun from west to east.
The Ceres salt asteroid was the first to be discovered. Which was discovered in 1809 by an astronomer named Giuseppe Piazzi.
Observations have shown that the asteroid is rich in deposits of metals like Ni, Fe, Co, Pt, etc. That's why it is also called Mining in the Sky.
The shape of all known asteroids is irregular and uncertain, whereas the shape of Ceres is round.
So the correct answer is option D
D.मंगल एवं बृहस्पति ग्रहो के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले खगोलीय पिंडो को क्षुद्रग्रह कहते है l
हमारे सौरमंडल मे सूर्य, ग्रह, उपग्रह के अलावा अन्य छोटे-छोटे पिंड पाये जाते है जो की सूर्य के चारो ओर चक्कर लगाते है इन छोटे-छोटे पिण्डो को क्षुद्रग्रह कहते है । खगोलशास्त्रियों के अनुसार क्षुद्रग्रहो का निर्माण ग्रहो के विस्फोट के स्वरूप टूटे हुए टुकड़ो से हुआ है (सभवतः बृहस्पति जैसे विशाल ग्रह के अवशेष से)। क्षुद्रग्रह मुख्य रूप से मंगल एवं बृहस्पति की कक्षा के बीच मे पाये जाते है ।
क्षुद्रग्रह सूर्य के चारो ओर पश्चिम से पूर्व दिशा मे चक्कर लगाते है ।
सीरस नमक क्षुद्रग्रह की खोज सबसे पहले हुई थी । जिसे 1809 मे ग्युसेप पियाजी नामक खगोलविद ने खोजा था ।
प्रेक्षणों से पता चला है कि क्षुद्रग्रह Ni, Fe, Co, Pt आदि धातुओ के भंडार से भरपूर है । इसलिए इन्हे Mining In the Sky भी कहते है ।
सभी ज्ञात क्षुद्रग्रहों का आकार अनियमित व अनिश्चित है जबकि सीरस का आकार गोल है ।
इसलिए सही उत्तर विकल्प D है।