Question
The Master of Gods also says to -
मास्टर ऑफ़ गोड्स भी कहते है -
Answer D.
D.The planet Jupiter is also called the Master of Gods. Jupiter is the fifth planet in the order of distance from the Sun and it is the largest planet in the Solar System.
Jupiter is the largest body in the Solar System after the Sun. Its mass is about 2.5 times the mass of all the planets in the Solar System.
Jupiter rotates on its axis the fastest of all the planets.
Due to its huge size, Jupiter is also called the 'star planet'.
Hence the correct answer is option D.
D.बृहस्पति ग्रह को मास्टर ऑफ़ गोड्स या देवताओं के गुरु भी कहते है। बृहस्पति सूर्य से दूरी के क्रम मे पांचवा ग्रह है और यह सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है l
सूर्य के बाद बृहस्पति ही सौरमण्डल का सबसे बड़ा पिंड है l इसका द्रव्यमान सौरमंडल के सभी ग्रहों के द्रव्यमान का लगभग 2.5 गुना है l
बृहस्पति अपने अक्ष पर सभी ग्रहों से सबसे तेज़ गति से घूर्णन करता है l
अपने विशाल आकार के कारण ब्रहस्पति को 'तारा सद्रस्य ग्रह' भी कहते है l
इसलिए सही उत्तर विकल्प D है।
View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)
Question
On which of the following dates do the sun's rays fall directly on the equator?
निम्न में से किन तिथियों को सूर्य की किरणें विषुवत रेखा पर सीधी पड़ती है -
Answer C.
Question
By what name is the space between the Earth and the Moon known?
पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच स्थित अन्तरिक्ष को किस नाम से जाना जाता है -
Answer C.
Question
Which are the closest planets to the Sun and Earth respectively?
सूर्य तथा पृथ्वी के निकटतम ग्रह क्रमशः कौन से हैं?
Answer A.
Question
What is the shortest distance between the Sun and the Earth?
सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी होती है?
Answer D.