A person, who can walk down a hill at the rate of 4 ½ km/hour and up the hill at the rate of 3 km/hr. He ascends and comes down to his starting point in 5 hours. How far did he ascend?
एक व्यक्ति जो पहाड़ी के ढलान के अनुदिश 4 1/2 किमी./घंटा की चाल से तथा ढलान की विपरीत दिशा में 3 किमी./घंटा की चाल से चल सकता है पहाड़ी के ऊपर जाकर वापिस अपने प्रारम्भिक स्थान पर 5 घंटे में आता है वह पहाड़ी पर कितनी ऊंचाई तक चढा?
Let the height or distance of the hill be x km.
The distance will be the same man either ascend or descend.
Time taken to ascend the hill = distance/speed = x/9/2 = x/4.5
Time taken to descend the hill = distance/speed = x/3
Total time = 5 hr
Total time = Time taken to ascend the hill + Time taken to descend the hill
5 = x/4.5 +x/3
5 = 3x+4.5x/13.5
13.5*5 = 7.5x
x = 13.5*5/7.5
x = 135*5/750
x = 9 km
Hence he ascend 9 km.
So the correct answer is option D.
माना पहाड़ी की ऊंचाई या दूरी x किमी है।
दूरी उतनी ही होगी चाहे आदमी चढ़े या उतरे।
पहाड़ी पर चढ़ने में लगा समय = दूरी/चाल = x/9/2 = x/4.5
पहाड़ी से नीचे उतरने में लगा समय = दूरी/चाल = x/3
कुल समय = 5 घंटा
कुल समय = पहाड़ी पर चढ़ने में लगा समय + पहाड़ी से नीचे उतरने में लगा समय
5 = x/4.5 +x/3
5 = 3x+4.5x/13.5
13.5*5 = 7.5x
x = 13.5*5/7.5
x = 135*5/750
x = 9 किमी
अतः वह पहाड़ी पर 9 किमी उचाई तक चढ़ा।
इसलिए सही उत्तर विकल्प D है।
The following data gives the results of a sample survey of three categories A, B, and C:
The percentage of elements in this sample belonging to the category B is:
निम्नलिखित आंकड़े तीन वर्गों A, B तथा C के लिए किए गए प्रतिदर्श सर्वेक्षण के परिणाम है:
इस प्रतिदर्श में वर्ग B से सम्बद्ध अवयवों का प्रतिशत है:
Total elements in the sample = 30
Total elements belonging to category B in this sample = 6
Percentage of elements belonging to category B in the sample = (Total elements belonging to category B / Total elements in the sample) * 100
= (6/30)*100
= 100/5
= 20%
Hence, the percentage of elements belonging to category B in this sample is 20%.
So the correct answer is option B.
प्रतिदर्श में कुल अवयव = 30
इस प्रतिदर्श में वर्ग B से सम्बद्ध कुल अवयव = 6
प्रतिदर्श में वर्ग B से सम्बद्ध अवयवों का प्रतिशत = (B से सम्बद्ध कुल अवयव/प्रतिदर्श में कुल अवयव)*100
= (6/30)*100
= 100/5
= 20%
अतः इस प्रतिदर्श में वर्ग B से सम्बद्ध अवयवों का प्रतिशत 20 % है।
इसलिए सही उत्तर विकल्प B है।
A train can travel 50% faster than a car. Both start from point A at the same time and reach point B 75 km away from A at the same time. On the way, however, the train lost about 12.5 minutes while stopping at the stations. The speed of the car is:
एक ट्रेन कार की तुलना में 50% तेज यात्रा कर सकती है। दोनों एक ही समय पर बिंदु A से शुरू करते हैं और एक ही समय पर बिंदु A से 75 किमी दूर बिंदु B पर पहुंचते हैं। हालांकि रास्ते में स्टेशनों पर रुकने के दौरान ट्रेन को करीब 12.5 मिनट का समय गंवाना पड़ा। कार की गति है:
Let the speed of car = x
Time taken by car to travel 75 km = Distance/Speed = 75/x hr
The speed of train is 50% faster than a car. Then the speed of train = x*150/100 = x*3/2 = 3x/2
Time taken by train to travel 75 km = Distance/speed = 75/3x/2 = 50/x hr
Distance travelled by both is same. The time difference between train and car is 12.5 min = 12.5/60 hr. Then -
Time taken by car to travel 75 km - time taken by train to travel 75 km = time difference
75/x - 50/x = 12.5/60
75-50/x = 125/60*10
25/x = 5/24
5/x = 1/24
x = 120 kmph
Hence the speed of car = 120 kmph
So the correct answer is option C.
माना कार की चाल = x
75 किमी की यात्रा के लिए कार द्वारा लिया गया समय = दूरी/गति = 75/x घंटा
ट्रेन की गति एक कार से 50% तेज है। तब ट्रेन की गति = x*150/100 = x*3/2 = 3x/2
75 किमी की यात्रा के लिए ट्रेन द्वारा लिया गया समय = दूरी/गति = 75/3x/2 = 50/x घंटा
दोनों द्वारा तय की गई दूरी समान है। ट्रेन और कार के बीच के समय का अंतर 12.5 मिनट = 12.5/60 घंटा है। फिर -
75 किमी की यात्रा के लिए कार द्वारा लिया गया समय - 75 किमी की यात्रा के लिए ट्रेन द्वारा लिया गया समय = समय का अंतर
75/x - 50/x = 12.5/60
75-50/x = 125/60*10
25/x = 5/24
5/x = 1/24
x = 120 किमी/घंटा
अत: कार की चाल = 120 kmph
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है।
The ratio of the volumes of two spheres whose radii are in the ratio 1: 2 is:
दो गोलों जिनकी त्रिज्याएँ 1:2 के अनुपात में है, के आयतन का अनुपात है:
(Formula: Volume of the sphere = 4/3 (R^3)
The radii of two spheres are in the ratio 1:2.
Let the radius of the first sphere be R1 = x and that of the second sphere be R2 = 2x.
The ratio of the volumes of the two spheres -
= [4/3π(R1^3)]/[4/3π(R2^3)]
= (R1^3)/(R2^3)
= (x^3)/(2x)^3
= 1/8
Hence, the ratio of the volumes of both the spheres is 1:8.
So the correct answer is option B
(सूत्र: गोले का आयतन = 4/3 π (R^3)
दो गोलोंकी त्रिज्याएँ 1:2 के अनुपात में है।
माना पहले गोले की त्रिज्या R1 = x और दूसरे गोले के त्रिज्या R2 = 2x है।
दोनों गोलों के आयतनों का अनुपात -
= [4/3π(R1^3)]/[4/3π(R2^3)]
= (R1^3)/(R2^3)
= (x^3)/(2x)^3
= 1/8
अतः दोनों गोलों के आयतनों का अनुपात 1:8 है।
इसलिए सही उत्तर विकल्प B है।
Find the greatest number that will divide 56, 126, 176 so as to leave the same remainder in each case.
वह बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जिससे 56, 126, 176 को भाग देने पर प्रत्येक स्थिति में समान शेष बचे।
In this type of questions first we have to find the difference between the numbers.
The difference between first and second number =126-56 = 70
The difference between second and third number = 176-126 = 50
The difference between third and first number = 176-56 = 50
So the new numbers are 70, 50, and 50.
The HCF of 70, 50, and 50=10
Or we can find the common divisor of 70, 50, and 50.
70=2*5*7
50=2*5*5
50=2*5*5
The common divisor of 70, 50, 50 = 2*5=10
Hence the the greatest number that will divide 56, 126, 176 and then leaves the same remainder in each case is 10.
Hence the correct answer is option C.
इस प्रकार के प्रश्नों में सबसे पहले हमें संख्याओं के बीच का अंतर ज्ञात करना होता है।
पहली और दूसरी संख्या के बीच का अंतर =126-56 = 70
दूसरी और तीसरी संख्या का अंतर = 176-126 = 50
तीसरी और पहली संख्या का अंतर = 176-56 = 50
तो नई संख्याएं 70, 50 और 50 हैं।
70, 50 और 50 का HCF = 10
या हम 70, 50 और 50 का सार्व भाजक भी ज्ञात कर सकते हैं।
70=2*5*7
50=2*5*5
50=2*5*5
70, 50, 50 का उभयनिष्ठ भाजक = 2*5=10
अत: वह बड़ी से बड़ी संख्या जो 56, 126, 176 को विभाजित करे और प्रत्येक दशा में वही शेष बचे, वह 10 है।
अतः सही उत्तर विकल्प C है।
A cistern has 3 pipes A, B and C. A and B call fill it in 3 h and 4 h, respectively and C can empty it in 1 h. If the pipes are opened at 3 pm, 4 pm and 5 pm, respectively on the same day, the cistern will be empty at
एक टंकी में 3 पाइप A, Bऔर C है। A और B इसे क्रमशः 3 घंटे और 4 घंटे में भर सकते हैं, और C इसे 1 घंटे में खाली कर सकता है। यदि पाइप को एक ही दिन में क्रमशः दोपहर 3 बजे, शाम 4 बजे और शाम 5 बजे खोला जाता है, तो टंकी कितने बजे खाली हो जाएगी ?
Pipe A can fill the cistern in 3 hours.
The part filled by pipe A in 1 hours = ⅓
The part filled by pipe A in 2 hours, till 5 pm = ⅔
Pipe B can fill the cistern in 4 hours.
The part filled by pipe B in 1 hours till 5 pm = ¼
Now the part filled by both the pipes A and B in 2 hours = ⅔+¼ = 8+3/12 = 11/12
Now 11/12 part of the cistern is to be empty.
The part emptied by all three pipes in 1 hours = 1-(⅓+1/4)
= 1 - (4+3/12)
= 1 - (7/12)
= (12-7)/12
= 5/12
So all three pipe can empty the cistern in 12/5 hours.
11/12 part of the cistern will be empty in = 12/5 *(11/12)
= 11/5 h = 2 h ⅕ min
= 2 h 12 min.
Hence the cistern will be emptied at 5 pm +2 h 12 min = 7:12 pm.
Hence the correct answer is option A.
पाइप A 3 घंटे में टंकी को भर सकता है।
1 घंटे में पाइप A द्वारा भरा हुआ भाग = ⅓
पाइप A द्वारा 2 घंटे में भरा हुआ हिस्सा, शाम 5 बजे तक = ⅔
पाइप B 4 घंटे में टंकी को भर सकता है।
पाइप B द्वारा 1 घंटे में, शाम 5 बजे तक भरा हुआ हिस्सा= ¼
अब दोनों पाइप A और B दोनों द्वारा 2 घंटे में भरा हुआ भाग =⅔+¼ = 8+3/12 = 11/12
अब टंकी का 11/12 का भाग खाली होना है।
1 घंटे में तीन पाइपों द्वारा खाली किया गया भाग -
= 1- (⅓+1/4) = 1 - (4+3/12)
= 1 - (7/12)
= (12-7)/12
= 5/12
इसलिए सभी तीन पाइप 12/5 घंटे में टंकी को खाली कर सकते हैं।
टंकीका 11/12 भाग खाली करने में लिया गया समय = 12/5 *(11/12)
= 11/5 घंटे = 2 घंटे ⅕ मिनट
= 2 घंटे 12 मिनट
इसलिए टंकी शाम 5 pm + 2 h 12 min = 7:12 pm पर खाली हो जाएगी ।
अतः सही उत्तर विकल्प A है।
Today is Varun's birthday. After 1 year, he will be twice as old as he was 12 years ago. What is the present age of Varun?
आज वरुण का जन्मदिन है 1 वर्ष बाद वह अपनी 12 वर्ष पहले की आयु का दुगना हो जाएगा। उसकी वर्तमान आयु क्या है?
Let the present age of Varun be x.
Varun's age after 1 year = x + 1
Varun's age 12 years ago = x - 12
It is given that after 1 year he will be twice his age 12 years ago, hence -
x+1 = 2(x - 12)
x+1 = 2x - 24
x = 25
Hence the present age of Varun is 25.
So the correct answer is option C.
माना वरुण की वर्तमान आयु x है।
1 वर्ष बाद वरुण की आयु = x + 1
वरुण की 12 वर्ष पहले की आयु = x - 12
दिया हुआ है कि 1 वर्ष बाद वह अपनी 12 वर्ष पहले की आयु का दुगना हो जाएगा अतः -
x+1 = 2(x - 12)
x+1 = 2x - 24
x = 25
अतः वरुण की वर्तमान आयु 25 है।
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है।
Find the value of the sum of 9+ 16 + 25 + 36 + ….+ 100.
9+ 16 + 25 + 36 + ….+ 100 के जोड़ का मान ज्ञात करिए ?
Solution:
9+ 16 + 25 + 36 + ….+ 100
32 + 42 + 52 + 62 + &....+ 102
12+22 on addition and subtraction -
12+22 + 32 + 42 + 52 + 62 + ……..+ 102 -(12+22).....(1)
Since sum of squares of n consecutive natural numbers = n(n+1)(2n+1)/6
n = 10
= n(n+1)(2n+1)/6
= 10 (10+1)(2*10+1)/6
= 10(11)(21)/6
= 10 x 11 x 21 / 6
= 2310/6
=385
From equation (1) ….
12+22 + 32 + 42 + 52 + 62 + ……..+ 102 - (12+22)
= 385 - (1+4)
= 385 - 5
= 380
So the value of the sum of 9+ 16 + 25 + 36 + ….+ 100 = 380
So the correct answer is option B.
हल:
9+ 16 + 25 + 36 + ….+ 100
32 + 42 + 52 + 62 + ……..+ 102
12+22 जोड़ने और घटाने पर -
12+22 + 32 + 42 + 52 + 62 + ……..+ 102 -(12+22).....(1)
चूँकि n क्रमागत प्राकृतिक संख्याओं के वर्गों का योग = n(n+1)(2n+1)/6
n = 10
= n(n+1)(2n+1)/6
= 10 (10+1)(2*10+1)/6
= 10(11)(21)/6
= 10 x 11 x 21 / 6
= 2310/6
=385
समीकरण (1) से ….
12+22 + 32 + 42 + 52 + 62 + ……..+ 102 -(12+22)
= 385 - (1+4)
= 385 - 5
= 380
अतः 9+ 16 + 25 + 36 + ….+ 100 के जोड़ का मान = 380
अतः सही उत्तर विकल्प B है l
The HCF and LCM of two numbers are 13 and 455 respectively. If one of the numbers lies between 75 and 125, then, that numbers is
दो संख्याओं का HCF और LCM क्रमशः 13 और 455 है। यदि संख्याओं में से एक संख्या 75 और 125 के बीच है, तो वह संख्या है
Given -
HCF = 13
LCM=455
Let the number be 13x and 13y.
Formula used -
The product of two numbers = LCM*HCF
First number*second number = LCM*HCF
13x*13y = 13*455
xy=35
Now we have to find the two co-prime numbers with the product 35.
So the 5 and 7 are the co -prime numbers with the product 35.
Hence x=5 and y=7
The first number = 13x=13*5=65
The second number = 13y=13*7=91
Hence the number which lies between 75 and 125 is 91.
Hence the correct answer is option B.
दिया गया है -
HCF = 13
LCM=455
माना संख्याएँ 13x और 13y हैं।
प्रयुक्त सूत्र -
दो संख्याओं का गुणनफल = LCM*HCF
पहली संख्या*दूसरी संख्या = LCM*HCF
13x*13y = 13*455
xy = 35
अब हमें दो सह-अभाज्य संख्याएँ ज्ञात करनी हैं जिनका गुणनफल 35 हो ।
अतः 5 और 7 सह-अभाज्य संख्याएँ हैं जिनका गुणनफल 35 है।
इसलिए x=5 और y=7
पहली संख्या = 13x=13*5=65
दूसरी संख्या = 13y=13*7=91
अत: 75 और 125 के बीच आने वाली संख्या 91 है।
अतः सही उत्तर विकल्प B है।
The following sentence has been divided into parts. One of them contains an error. Select the part that contains the error from the given options.
You must avoid riding in a crowded bus / or travelling in a metro / during rush hour / as both are quiet unpleasant experiences.
.
In the above sentence option A “as both are quiet unpleasant experiences” contains error.
In this part of the sentence the use of quiet is incorrect in place of it we should use quite.
The word quiet means - no noise (शांत)
The word quite means - बिलकुल, अत्यंत
So the correct sentence is You must avoid riding in a crowded bus or travelling in a metro during rush hour as both are quite unpleasant experiences.
Hence the correct answer is option A.
अतः सही उत्तर विकल्प A है l
If MUSICAL is written as KWQKACJ, how will SPRINKLE be written?
यदि MUSICAL को KWQKACJ के रूप में लिखा जाता है तो SPRINKLE कैसे लिखा जायेगा ?
M-2 = K
U+2 = W
S-2 = Q
I+ 2 = K
C-2 = A
A+2 = C
L-2 = J
Similarly-
S-2 = Q
P+2 = R
R-2 = P
I+2 = K
N-2 = L
K+2 = M
L-2 = J
E+2 = G
So SPRINKLE will be written as QRPKLMJG.
Hence the correct answer is option A.
M-2 = K
U+2 = W
S-2 = Q
I+ 2 = K
C-2 = A
A+2 = C
L-2 = J
इसी प्रकार -
S-2 = Q
P+2 = R
R-2 = P
I+2 = K
N-2 = L
K+2 = M
L-2 = J
E+2 = G
SPRINKLE को QRPKLMJG लिखा जायेगा l
अतः सही उत्तर विकल्प A है l
Select the option in which the words share the same relationship as that shared by the given pair of the words.
Horse: Neigh
उस विकल्प का चयन करें जिसमें शब्द वही संबंध साझा करते हैं जो दिए गए शब्दों के जोड़े द्वारा साझा किए गए हैं।
Horse: Neigh
Neigh is the sound of a Horse. Similarly Quack is the sound of Ducks.
Animal/Bird Sound
Parrot Squawk
Hares Squeak
Pigs Snort
Donkey Bray
Bees Buzz
So the correct answer is option A.
Neigh, Horse की ध्वनि है l उसी प्रकार Quack, Ducks की ध्वनि है l
पशु/पक्षी ध्वनि
Parrot Squawk
Hares Squeak
Pigs Snort
Donkey Bray
Bees Buzz
इसलिए सही उत्तर विकल्प A है l
Select the odd word/letters/number from the given alternatives.
LPXOY
RQST
FBDLX
MPONL
दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या चुनिए ।
LPXOY
RQST
FBDLX
MPONL
In the given options except for option B, all the other options have 5 letters.
Hence option B is different from other options.
So the correct answer is option B.
दिए गए विकल्पों में विकल्प B को छोड़कर अन्य सभी विकल्पों में 5 letters है l
अतः विकल्प B अन्य सभी विकल्पों से भिन्न है l
इसलिए सही उत्तर विकल्प B है l
In the given question, select the related letters from the given alternatives.
C-3, E-5, G-7, I-9, ?,?
दिए गए प्रश्न में, दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों को चुनिए।
C-3, E-5, G-7, I-9, ?,?
In the series, each letter is given its alphabetical series number and one letter is skipped in between.
C-3,
E-5,
G-7,
I-9,
K-11
M-13
So the missing letters and number are K-11, M-13.
Hence the correct answer is option A.
श्रृंखला में, प्रत्येक अक्षर को उसकी वर्णमाला श्रृंखला संख्या दी गई है और बीच में एक अक्षर को छोड़ दिया गया है।
C-3,
E-5,
G-7,
I-9,
K-11
M-13
लुप्त अक्षर और संख्या K-11, M-13 हैं।
अतः सही उत्तर विकल्प A है।
A group of letters is given, each of which is assigned a number. Arrange these letters in such a way that it forms a meaningful word and the correct sequence of their numbers is shown from the given alternatives.
T M H R E O
5 4 3 2 1 0
कुछ अक्षरों का समूह दिया गया है जिनमे से प्रत्येक अक्षर का एक अंक निर्धारित किया गया है l इन अक्षरों को इस प्रकार व्यवस्थित करें कि उससे एक अर्थपूर्ण शब्द बन जाए और उनके अंको के सही क्रम को दिए गए विकल्पों में से दर्शायें l
T M H R E O
5 4 3 2 1 0
The word MOTHER can be formed from the letters T M H R E O.
The number for the word MOTHER = 405312
So the correct answer is option C.
T M H R E O के अक्षरों से MOTHER शब्द बनाया जा सकता है l
MOTHER शब्द के लिए अंक = 405312
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है l
How many triangles are there in the following figure?
निम्नलिखित आकृति में कितने त्रिभुज है ?
Triangle in LFHQ = 8
Triangle in FMQI = 8
Triangle in KPNG = 8
Triangle in PJGO = 8
Triangle in CHI = 3
Triangle in CKJ = 3
Triangle in ABC = 3
Triangle in CED = 3
△KEG + △KEN + △GJD + △JOD + △HFA + △ALH + △FBI + △BMI + △HFI + △LQM + △NPO + △KJG + △KCG + △CJG + △FIC + △FHC = 16
Total number of Triangle = 8 + 8 + 8 +8 + 3 + 3 + 3 + 3 + 16 = 60
So the correct answer is option B.
LFHQ में त्रिभुज = 8
FMQI में त्रिभुज = 8
KPNG में त्रिभुज = 8
PJGO में त्रिभुज = 8
CHI में त्रिभुज = 3
CKJ में त्रिभुज = 3
ABC में त्रिभुज = 3
CED में त्रिभुज = 3
△KEG + △KEN + △GJD + △JOD + △HFA + △ALH + △FBI + △BMI + △HFI + △LQM + △NPO + △KJG + △KCG + △CJG + △FIC + △FHC = 16
कुल त्रिभुजों की संख्या = 60
इसलिए सही उत्तर विकल्प B है l
In the given question, select the related letter from the given alternatives.
ABC:ZYX::DEF:?
दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर को चुनिए।
ABC:ZYX::DEF:?
Relationship between ABC and ZYX-
The set of letters ZYX is opposite set of letters of ABC. Opposite letters are those letters whose numerical values add up to 27.
Z is opposite of A. Z=26, A=1, Z+A=26+1=27
Y is opposite of B. Y=25, B=2, Y+B=25+2=27
X is opposite of C. X=24, C=3, X+C=24+3=27
Similarly in DEF:? -
The set of letters WVU is opposite set of letters of DEF.
W is opposite of D. W=23, D=4, W+D=23+4=27
V is opposite of E. V=22, E=5, V+E=22+5=27
U is opposite of F. U=21, F=6, U+F=21+6=27
Hence the related set of letter is WVU.
Hence the correct answer is option B.
ABC और ZYX के बीच संबंध-
ZYX अक्षरों का समूह ABC के अक्षरों के विपरीत समूह है। विपरीत अक्षर वे होते है जिन अक्षरों के अंकीय मान का योग 27 होता है l
Z, A के विपरीत है - Z=26, A=1, Z+A=26+1=27
Y, B के विपरीत है - Y=25, B=2, Y+B=25+2=27
X, C के विपरीत है - X=24, C=3, X+C=24+3=27
इसी प्रकार DEF:? में -
WVU अक्षरों का समूह DEF के अक्षरों के विपरीत समूह है।
W, D के विपरीत है - W=23, D=4, W+D=23+4=27
V, E के विपरीत है - V=22, E=5, V+E=22+5=27
U, F के विपरीत है - U=21, F=6, U+F=21+6=27
अक्षरों का संबंधित समूह WVU है।
अतः सही उत्तर विकल्प B है।
Find out the missing number:
लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये:
The missing number is 10.
So the correct answer is option C.
You can see its solution in the picture below.
लुप्त संख्या 10 है।
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है।
इसका समाधान आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है।
(1) All roses in Sita's garden are red.
(2) All marigold flowers in Sita's garden are oranges.
(3) All flowers in Sita's garden are either red or orange.
If 1st two statements are true, the third is -
(1) सीता के बाग़ में सभी गुलाब लाल है l
(2) सीता के बाग़ में सभी गेंदा फूल संतरी है l
(3) सीता के बाग़ में सभी फूल लाल या संतरी है l
यदि प्रथम दो कथन सही है तो तीसरा कैसा है l
All roses are red in Sita's garden, all marigold flowers are orange in Sita's garden. Here roses and marigold flowers have been talked about, so it is not certain whether all flowers in her garden are red or orange.
Hence statement 3 is uncertain.
So the correct answer is option C.
सीता के बाग़ में सभी गुलाब लाल है, सीता के बाग़ में सभी गेंदा फूल संतरी है l यहाँ पर गुलाब और गेंदा फूल की बात की गयी है इसलिए यह निश्चित नहीं है की उसके बाग़ में सभी फूल लाल या संतरी है l
इसलिए कथन 3 अनिश्चित है l
इसलिए सही उत्तर विकल्प C है l