Question
Which of the following state has a unicameral legislature?
निम्नलिखित में से किस राज्य में एकसदनीय विधायिका है?
A.
B.
C.
D.
Answer A.
Answer explanationShare via Whatsapp
A.At present, both Gujarat and Jammu Kashmir have unicameral legislatures. At present, 6 states of India have a bicameral legislature. The upper house is called the Legislative Council and the lower house is called the Vidhan Sabha. The names of the six states with a bicameral legislature are Bihar, Maharashtra, Uttar Pradesh, Karnataka, Andhra Pradesh, and Telangana. Before 2019, there was a Legislative Council in Jammu and Kashmir. In the year 2019, the Jammu and Kashmir Legislative Council was abolished through the Jammu and Kashmir Reorganization Bill, 2019. And at the same time, Jammu and Kashmir were made a union territory. The number of members of the Legislative Council cannot exceed one-third of the strength of the Legislative Assembly and the minimum strength shall be 40. The term of the members of the Legislative Council is six years. The Legislative Council (upper house) is a permanent body and cannot be dissolved, each member of the Legislative Council (MLC) serves for a term of 6 years. The membership of one-third of the members of a council expires every two years. This arrangement is similar to that of the Rajya Sabha. At the time of asking this question, there was a Legislative Council in Jammu and Kashmir, so at that time its answer was Gujarat. But at present, the answer is both A and D. Because both have a unicameral legislature. So the correct answer is options A and D.
A.वर्तमान में गुजरात और जम्मू कश्मीर दोनों में एकसदनीय विधायिका है l वर्तमान में भारत के 6 राज्यों में द्विसदनीय विधानमंडल है l उच्च सदन को विधान परिषद कहा जाता है और निचले सदन को विधान सभा कहा जाता है। द्विसदनीय विधायिका वाले छह राज्यों के नाम हैं: बिहार, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, आन्ध्रप्रदेश, तथा तेलंगाना 2019 से पहले जम्मू कश्मीर में विधान परिषद थी l वर्ष 2019 में जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, 2019 के माध्यम से जम्मू और कश्मीर विधान परिषद को समाप्त कर दिया गया। और साथ ही जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया l विधान परिषद् के सदस्यों की संख्या विधानसभा की सदस्य संख्या के एक-तिहाई से अधिक नहीं हो सकती तथा न्यूनतम संख्या 40 होगी। विधान परिषद् के सदस्यों का कार्यकाल छः वर्ष होता है। विधान परिषद (उच्च सदन) में एक स्थायी निकाय है और भंग नहीं किया जा सकता है, विधान परिषद का प्रत्येक सदस्य (एमएलसी) 6 वर्ष की अवधि के लिए कार्य करता है। एक परिषद के सदस्यों में से एक तिहाई की सदस्यता हर दो साल में समाप्त हो जाती है। यह व्यवस्था राज्य सभा, के सामान है l यह प्रश्न पूछे जाने के समय जम्मू कश्मीर में विधान परिषद् मौजूद थी अतः उस समय इसका उत्तर गुजरात था l परन्तु वर्तमान में इसका उत्तर A और D दोनों है l क्योकि दोनों में ही एकसदनीय विधायिका है l इसलिए सही उत्तर विकल्प A और D है l
Comments

View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)

Question
According to the Indecent Representation of Women (Prohibition) Act, 1986, which of the following is/are correct? (P) it is illegal to produce or distribute any image, photograph, or image that contains indecent representation of women in any form (Q) It is not illegal to produce or distribute any of the above images, photographs, etc. if the publication thereof is in the interest of science, literature, art, or education or has been used for proven religious purposes.
स्त्री अशिष्ट रूपण (प्रतिरोध) अधिनियम, 1986 के अनुसार, निम्न में से कौन-सा/से सही है/है? (P) ऐसी किसी भी छवि, तस्वीर या चित्र का उत्पादन करना या वितरित करना जिसमें किसी भी रूप में महिलाओं का अशिष्ट रूपण शामिल है, अवैध हो (Q) उपर्युक्त किसी भी ऐसी छवि, फोटो आदि का उत्पादन या वितरण गैर-कानूनी नहीं है, यदि उसका प्रकाशन, विज्ञान, साहित्य, कला या शिक्षा के हित में है या उसका प्रयोग प्रमाणित रूप से धार्मिक उद्देश्यों के लिए किया गया है।
A.
B.
C.
D.
Answer A.
Question
Public Interest Litigation (PIL) can be filed in the Supreme Court under Article ……… of the Constitution and in the High Court of a State under Article …… of the Constitution.
संविधान के अनुच्छेद .......... के तहत सर्वोच्च न्यायालय में और संविधान के अनुच्छेद ...... के तहत किसी राज्य के उच्च न्यायालय में जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की जा सकती है।
A.
B.
C.
D.
Answer D.
Question
MS Swaminathan is known as the father of ....?
एम.एस स्वामीनाथन को .... के जनक के रूप में जाना जाता है?
A.
B.
C.
D.
Answer D.
Question
Which of the following items are correctly matched with the list in which they are given? (P) Railways - Concurrent List (Q) Atomic Energy and Mineral Resources - Union List (R) Post Office Savings Bank - State List
निम्न में से कौन सी मदें जिस सूची में वे दी गयी है उनसे सही तरह मेल खाती है ? (P) रेलवे - समवर्ती सूची (Q) परमाणु ऊर्जा और खनिज संसाधन - संघ सूची (R) डाकघर बचत बैंक - राज्य सूची
A.
B.
C.
D.
Answer D.