Question
Which of the following is/are the method(s) to remove a judge of the Supreme Court? (P) Proven misbehavior or incapacity and by order of the President of India (Q) Impeachment by a minimum 12-member bench of the Supreme Court.
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए निम्न में से कौन-सा/से तरीका है/हैं ? (P) सिद्ध दुर्व्यवहार या अक्षमता और भारत के राष्ट्रपति के आदेश द्वारा (Q) सर्वोच्च न्यायालय की न्यूनतम 12 सदस्यीय पीठ द्वारा महाभियोग l
A.
B.
C.
D.
Answer D.
Answer explanationShare via Whatsapp
D.The procedure for the removal of the judges of the Supreme Court is given in Article 124(4). He can be removed from office only on two grounds- (1) Proven misconduct (2) On grounds of incapacity. No judge of the Supreme Court shall be removed from his office unless, on the ground of proved misbehavior or incapacity, for his removal by each House of Parliament by a majority of its total number of members and not less than the number of members present and voting. The President has not ordered if the resolution, supported by at least two-thirds majority, is laid before the President in the same session. So the correct answer is option D.
D.सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाने की प्रक्रिया अनुच्छेद 124(4) में दी गई है। उन्हें केवल दो आधारों पर पद से हटाया जा सकता है- (1) सिद्ध कदाचार (2) अक्षमता के आधार पर। सर्वोच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश को उसके पद से तब तक नहीं हटाया जाएगा जब तक साबित कदाचार या असमर्थता के आधार पर उसे हटाए जाने के लिए संसद‌ के प्रत्येक सदन द्वारा अपनी कुल सदस्य संख्‍या के बहुमत द्वारा तथा उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के कम से कम दो-तिहाई बहुमत द्वारा समर्थित समावेदन, राष्ट्रपति के समक्ष उसी सत्र में रखे जाने पर राष्ट्रपति ने आदेश नहीं दे दिया है l इसलिए सही उत्तर विकल्प D है।
Comments

View Similar questions (संबन्धित प्रश्न देखें)

Question
MS Swaminathan is known as the father of ....?
एम.एस स्वामीनाथन को .... के जनक के रूप में जाना जाता है?
A.
B.
C.
D.
Answer D.
Question
The objective of the Nagpur proposal was to promote cooperative farming in India as a future farming method, in which the right to property would remain with the farmer, but his land would be used for joint farming. Farmers will get a share of the profit in proportion to their land. Who made this offer?
नागपुर प्रस्ताव का उद्देश्य था भारत में सहकारी खेतो को भावी कृषि पद्धति के रूप में बढ़ावा देना, जिसमें सम्पत्ति का अधिकार किसान के पास ही बरकरार रहेगा, लेकिन उनकी भूमि का प्रयोग उपयोग संयुक्त खेती के लिए किया जाएगा। किसानों को उनकी जमीन के अनुपात में लाभ में हिस्सा मिल जाएगा। यह प्रस्ताव किसने दिया था?
A.
B.
C.
D.
Answer D.
Question
.... is the technology invention of the Internet in which everyday objects are connected to the network so that they can send and receive data.
..... इंटरनेट का प्रौद्योगिकी अविष्कार है जिसमे रोजमर्रा की वस्तुओं को नेटवर्क से जोड़ा जाता है जिससे वे डेटा भेज सकें और प्राप्त कर सकें l
A.
B.
C.
D.
Answer D.
Question
What is the minimum age required to become a member of the Legislative Assembly?
विधानसभा का सदस्य बनने के लिए आवश्यक न्यूनतम उम्र कितने वर्ष है ?
A.
B.
C.
D.
Answer A.